शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. कांग्रेस के बागी विधायकों ने हिमाचल में सियासी संकट पैदा कर दिया है. वहीं. इस को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हिमाचल की बहुमत वाली कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 25 विधायकों भाजपा अगर पार्टी 43 विधायकों वाली कांग्रेस सरकार को चुनौती दे रही है, तो इसका है कि बीजेपी प्रतिनिधियों के खरीद-फरोख्त पर निर्भर है.
हिमाचल में उत्पन्न सियासी संकट को लेकर प्रियंका गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "लोकतंत्र में आम जनता को अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है. हिमाचल की जनता ने अपने इसी अधिकार का इस्तेमाल किया और स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाई, लेकिन भाजपा धनबल, एजेंसियों की ताकत और केंद्र की सत्ता का दुरुपयोग करके हिमाचल वासियों के इस अधिकार को कुचलना चाहती है. इस मकसद के लिए जिस तरह भाजपा सरकारी सुरक्षा और मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है, वह देश के इतिहास में अभूतपूर्व है".
उन्होंने कहा, "25 विधायकों वाली पार्टी यदि 43 विधायकों के बहुमत को चुनौती दे रही है, तो इसका मतलब साफ है कि वो प्रतिनिधियों के खरीद-फरोख्त पर निर्भर है. इनका यह रवैया अनैतिक और असंवैधानिक है. हिमाचल और देश की जनता सब देख रही है. जो भाजपा प्राकृतिक आपदा के समय प्रदेशवासियों के साथ खड़ी नहीं हुई, अब प्रदेश को राजनीतिक आपदा में धकेलना चाहती है".
ये भी पढ़ें: Himachal Political Crisis Live: सुक्खू सरकार फिलहाल अल्पमत में आने से बची, विपक्ष की गैर मौजूदगी में बजट पारित