ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी की पीएम मोदी को ललकार,कहा देश की संपत्ति खरबपतियों को बांटी, भ्रष्टाचार की स्कीम पीएम ही लेकर आए - Priyanka Gandhi Target PM Modi

Priyanka Gandhi Target PM Modi छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनावी सभा ली. जिसमें प्रियंका गांधी ने देश के पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया. प्रियंका ने महंगाई,बेरोजगारी और इलेक्टोरल बॉन्ड पर पीएम मोदी से सवाल पूछे. प्रियंका ने आरोप लगाया कि बीजेपी आने वाले समय में देश का संविधान बदलने की प्लानिंग में जुटी है. इस सभा के जरिए प्रियंका गांधी ने कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के लिए प्रचार किया.आपको बता दें किए एक दिन पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री ने कोरबा में सरोज पाण्डेय के लिए बड़ी सभा ली थी.लेकिन अब प्रियंका गांधी ने सभा लेकर बीजेपी खेमे पर जोरदार हमला बोला है.Jyotsna Mahant vs saroj Pandey

Jyotsna Mahant vs saroj Pandey
चिरमिरी में प्रियंका गांधी की मोदी को ललकार (Etv Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 2, 2024, 1:35 PM IST

Updated : May 3, 2024, 8:05 AM IST

वैक्सीन से गायब हुई फोटो, मौतों का जिम्मेदार कौन- प्रियंका गांधी (Etv Bharat Chhattisgarh)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा.जिसमें 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के दिग्गज चुनाव में अपनी ताकत झोंक रहे हैं. दोनों ही पार्टियों के दिग्गजों ने लगातार चुनावी सभाएं करके अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया है.इसी कड़ी में कोरबा लोकसभा के लिए प्रियंका गांधी ने चिरमिरी में चुनावी सभा ली. जिसमें प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और उनकी योजनाओं पर जोरदार हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी पांच किलो चावल बांट रहे हैं.लेकिन देश की जनता को पांच किलो चावल नहीं बल्कि रोजगार चाहिए. आज नौजवानों को पांच किलो राशन नहीं बल्कि रोजगार चाहिए.

मोदी जी देश में चुपके से लाए नई स्कीम - प्रियंका गांधी (Etv Bharat Chhattisgarh)

बीजेपी लेकर आई चंदा लेने की स्कीम : प्रियंका गांधी ने अपनी रैली में बीजेपी के इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर जोरदार हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी अपने भाषणों में खुद को देश का सबसे बड़ा ईमानदार नेता बोला है.लेकिन वो चुनाव से पहले ईमानदारी से ये नहीं बताएंगे कि देश में कितनी बेरोजगारी है, कितने पद खाली है, कितनी महंगाई है. ये ईमानदारों की पार्टी ने कोर्ट के आदेश के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड का ब्यौरा दिया.जिसमें पता चला कि जिन लोगों के यहां इन्होंने जांच एजेंसियों से छापे मरवाएं उनसे चंदा ले लिया. गुजरात में पुल गिरा,उस पुल बनाने वाली पार्टी से चंदा ले लिया.जो भी भ्रष्टाचारी है जिनके खिलाफ जांच बैठी उसने चंदा दिया और साफ हो गया.

कांग्रेस की न्याय संकल्प सभा का पूरा भाषण सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी गंगा मैया नहीं जो सारे पाप धुल जाएंगे : प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी के अंदर जाते ही सारे भ्रष्ट नेता के दामन से दाग धुल जाते हैं. बीजेपी में आने से पहले भ्रष्टाचारी जांच के बाद पार्टी बदलते हैं तो ठीक वैसे ही होता है जैसे रिन साबुन से कपड़ा धोकर साफ किया जाता है. सारे काले कारनामे बीजेपी ज्वाइन करने के बाद धुल जाते हैं.सारे भ्रष्टाचारी बीजेपी में आकर ऐसे हो गए हैं जैसे कोई पाप नहीं किया है.क्या बीजेपी कोई गंगा मईया है जिसमें डुबकी लगाने के बाद हर किसी के पाप धुल जाते हैं.

वैक्सीन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर गायब : कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर दिए जा रहे सर्टिफिकेट पर अब पीएम मोदी की तस्वीर नहीं है,इसे लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि वैक्सीन सर्टिफिकेट में अब पीएम मोदी की तस्वीर नहीं मिलेगी.क्योंकि इसे बनाने वाली कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि टीका लगाने के बाद दो तीन प्रतिशत लोगों को खून में थक्का जमने संबंधी समस्या हो सकती है.प्रियंका गांधी के मुताबिक देश में असमय हुई नौजवान लोगों की मौतों के पीछे शायद यही वैक्सीन है.

प्रियंका ने बीजेपी पर बोला हमला : प्रियंका गांधी ने कहा कि ''देश में किस तरह की राजनीति चल रही है.देश में कैसे नेताओं को आगे लाया जा रहा है इसे समझना जरुरी है. यहां चिरमिरी में सबसे पुराना कोयला की खदान है.खदानों का राष्ट्रीयकरण इंदिरा जी ने कराया. आज देश में जो भी राजनीति है, वो एक तरह से गरीब,मजदूर, श्रमिक और किसान विरोधी है. बीजेपी के बड़े-बड़े नेता आपको बताते हैं कि देश में खुशहाली है,हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. काफी सारे चीजें बीजेपी के लीडर्स गिनाते हैं.''

आपका हक खरबपतियों को दिया गया :आपके इलाके में जो खदानें हैं उनमें से कई बंद हो चुके है. लेकिन मोदी ने यहां की खदानें ,देश के बंदरगाह, हवाई अड्डे, बिजली और रोड अपने बड़े-बड़े खरबपति मित्रों को सौंप दिया है. ये सारी संपत्ति देश की संपत्ति है.देश की संपत्ति मोदी जी अपने दोस्तों को बेच रहे हैं. जब देश की संपत्ति थी तो इन खदानों में रोजगार मिलते थे,सुरक्षा मिलती थी. लेकिन आज बड़े-बड़े सेठ इन खदानों को लेकर ये सेठ आपका वेतन और सुरक्षा तय करते हैं.श्रमिकों को ठेकेदारी में काम मिलता है. कितने पैसे मिलते हैं,नहीं मिलते हैं इसमें कोई रोक नहीं है.

बीजेपी में दो तरह के नेता : प्रियंका ने आरोप लगाए कि बीजेपी में दो तरह के नेता है. एक जो सबसे भ्रष्ट नेता है,उसे इकट्ठा करके अपने पार्टी में इकट्ठा कर रखा है. जब ये नेता दूसरी पार्टी में थे तो छापामारी होती थी.लेकिन जब बीजेपी में आए तो साफ सुथरे हो गए. और दूसरे तरह के नेता जो हवा में बात करता है.लेकिन आम जनता की बात नहीं करते.मोदी जी से लेकर इनका छोटा कार्यकर्ता आपकी बात नहीं करते.जबकि कांग्रेस ऐसे नेता को आगे लाते हैं जो जनता की समस्या को समझता है और उनकी बात करता है. हम चाहते है कि हमारी पार्टी में जो भी नेता हो वो जनता की समस्या को गंभीरता से समझे.जब कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई तो हमने आदिवासी भाई बहनों से लेकर सभी के लिए सभी कुछ किया.

गरीबों की बात नहीं करती बीजेपी : प्रियंका गांधी ने कहा कि ये जो नेता आपके सामने आते हैं और खास तौर से मोदी जी. आपको ये समझना होगा कि ये आपकी बातें क्यों नहीं करते.मोदी जी आपकी समस्याओं की बातें नहीं करते हैं. मोदी जी जी20,पाकिस्तान और चीन की बातें करते हैं. लेकिन आपके जीवन में जिस संघर्ष से आप गुजर रहे हैं,उन हालातों में बात नहीं करते हैं. हमने जो घोषणा पत्र नहीं न्याय पत्र लाया है.न्याय पत्र नाम इसलिए दिया है,क्योंकि दस साल की सरकार में मोदीजी के शासन में गरीबों के साथ अन्याय हुआ है. मोदी जी के शासन में खरबपतियों का अन्याय नहीं हुआ.लेकिन आम जनता के साथ न्याय नहीं हुआ.

देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी : ''सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है.ये बात मोदी जी नहीं बताएंगे. ये कभी नहीं बताएंगे कि आज इस देश में 70 करोड़ बेरोजगार है. 30 लाख पद खाली है. पांच साल से मोदी ने ये पद नहीं भरे है. मोदी जी के कारण बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. अब कोई कमा रहा है तो खरबपति कमा रहा है. कोल्ड स्टोरेज, खदान और इंडस्ट्री सबकी कमाई खरबपति के पास जा रही है. सब सामानों पर जीएसटी डाल रखा है. हर सामान महंगा कर रखा है. हर जगह पर महंगाई छाई है. इंसान का जीना मुश्किल हो गया है.''

संविधान ने जनता को दी शक्ति : प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव आएगा तो धर्म और जाति की बात उठाएगा फिर वोट पड़ जाएगा. जो जवाबदेही पहले होती थी.वो अब नहीं रही. आज आपके पास नेता धर्म और जाति के नाम पर आपका वोट ले लेते हैं.इसलिए नेता काम नहीं करते हैं. ये जो सिलसिला है ये आपकी जागरुकता से खत्म होगा. आपकी जागरुकता तब आएगी जब आप समझेंगे कि जो संविधान है,आपका आपको बड़ी शक्ति दी है. हमारा देश में जब आजादी के लिए नेता लड़े तो आपके लिए लड़े. आप सवाल उठाए, आप आंदोलन करें, आप नेताओं को पटरी में लाएं, आप नेताओं से सवाल से पूछे. यही अधिकार आपको संविधान ने दिया. ये अधिकार हमारे पूर्वजों ने लड़कर हासिल किया.लेकिन आज आप अपने अधिकारों के लिए नहीं लड़े तो फायदा क्या.

हसदेव बचाओ आंदोलन का भी किया जिक्र : प्रियंका गांधी के मुताबिक हसदेव जंगल बचाओ आंदोलन स्थल था आज क्या हुआ उस स्थल का जला दिया गया है . हमारा देश आंदोलन से ही बना.पूरी दुनिया में हमारा देश आंदोलन से ही बना.हमें आजादी अहिंसा से ही मिले. लेकिन आज हमारा आंदोलन स्थल को जलाय जा रहा है. जंगल काटे जा रहे है, खदानें बेची जा रही है.जो उद्योगपति आना चाह रहा है, उसे हर जगह जमीन मिल जा रही है.इसलिए हाथी आपके गांवों तक पहुंच चुके हैं.इस दौरान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि चिरमिरी में जनता का समूह उमड़ कर आया. प्रियंका गांधी को देखने और उनकी आवाज सुनने के लिए जो कांग्रेस ने पांच नई गारंटी लाई है. उस पर जनता ने भरोसा दिखाया है.

कांकेर और राजनांदगांव में ले चुकी हैं सभा : इससे पहले प्रियंका गांधी ने दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आईं थी.राजनांदगांव के मोहड़ और बालोद के हथौद में प्रियंका गांधी ने चुनावी सभाएं ली थी.आपको बता दें कि ये दोनों ही जिलों में विधानसभा की बात की जाए तो कांग्रेस बीजेपी से कहीं आगे है. अपनी सभाओं में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को बेरोजगारी और महंगाई पर घेरा था. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के असली मुद्दों पर बात नहीं करते हैं. उन्हें कभी किसी भी सभा में महंगाई और रोजगार को लेकर बात करते किसी ने नहीं सुना. आज गैस सिलेंडर का दाम 12 सौ रुपए पहुंच चुका है.लेकिन जैसे ही चुनाव आए तो तुरंत गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए.यानी बीजेपी के राज में नाटक और नौटंकी का ही बोलबाला है.आपको बता दें कि चिरमिरी क्षेत्र छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की विधानसभा में आता है.इसलिए ये एरिया प्रियंका गांधी की सभा के लिए चुना गया. कोरबा लोकसभा क्षेत्र के चिरमिरी डोमनहिल फुटबॉल ग्राउंड में प्रियंका गांधी ने ज्योत्सना महंत के लिए प्रचार किया.

कोरबा लोकसभा सीट का चुनावी समीकरण: कोरबा लोकसभा सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई थी. कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, कोरिया, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले आते हैं.इस क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें भरतपुर सोनहत, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर, रामपुर, कोरबा, कटघोरा,पाली तानाखार और मरवाही सीट शामिल है. साल 2011 की जनगणना के अनुसार कोरबा की जनसंख्या 12,06,640 थी. कोरबा संसदीय क्षेत्र अपनी समृद्ध कोयला खदानों, जैसे दीपका क्षेत्र, कुसमुंडा क्षेत्र और गेवरा क्षेत्र के लिए जाना जाता है.

गर्मी में जनता आई, चुनाव में मिलेगा फायदा (Etv Bharat Chhattisgarh)

तीसरे चरण में किन सीटों पर होगा मतदान : तीसरे चरण की बात करें तो छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.इन सात लोकसभा सीटों में 58 विधानसभा सीटें आती हैं. जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 69 लाख 33 हजार 121 है. महिला मतदाताओं की संख्या 69 लाख 67 हजार 544 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 620 है. 18 से 19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 98 हजार 416 है.

मांदर की थाप पर बैगा समाज संग झूमी कलेक्टर, मतदान में हिस्सा लेने के लिए किया जागरुक - Lok Sabha Election 2024
''चला रइगढ़िया, वोट देवईया'' नारों से गूंजा रायगढ़, वोटर्स को जागरुक करने की नई पहल - Raigarh Lok Sabha Election 2024
कोरबा कलेक्टर-एसपी ने निकाली स्वीप बाइक रैली, बुलेट पर सवार होकर दिया मतदान का संदेश - Korba Lok Sabha Election 2024

वैक्सीन से गायब हुई फोटो, मौतों का जिम्मेदार कौन- प्रियंका गांधी (Etv Bharat Chhattisgarh)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा.जिसमें 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के दिग्गज चुनाव में अपनी ताकत झोंक रहे हैं. दोनों ही पार्टियों के दिग्गजों ने लगातार चुनावी सभाएं करके अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया है.इसी कड़ी में कोरबा लोकसभा के लिए प्रियंका गांधी ने चिरमिरी में चुनावी सभा ली. जिसमें प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और उनकी योजनाओं पर जोरदार हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी पांच किलो चावल बांट रहे हैं.लेकिन देश की जनता को पांच किलो चावल नहीं बल्कि रोजगार चाहिए. आज नौजवानों को पांच किलो राशन नहीं बल्कि रोजगार चाहिए.

मोदी जी देश में चुपके से लाए नई स्कीम - प्रियंका गांधी (Etv Bharat Chhattisgarh)

बीजेपी लेकर आई चंदा लेने की स्कीम : प्रियंका गांधी ने अपनी रैली में बीजेपी के इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर जोरदार हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी अपने भाषणों में खुद को देश का सबसे बड़ा ईमानदार नेता बोला है.लेकिन वो चुनाव से पहले ईमानदारी से ये नहीं बताएंगे कि देश में कितनी बेरोजगारी है, कितने पद खाली है, कितनी महंगाई है. ये ईमानदारों की पार्टी ने कोर्ट के आदेश के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड का ब्यौरा दिया.जिसमें पता चला कि जिन लोगों के यहां इन्होंने जांच एजेंसियों से छापे मरवाएं उनसे चंदा ले लिया. गुजरात में पुल गिरा,उस पुल बनाने वाली पार्टी से चंदा ले लिया.जो भी भ्रष्टाचारी है जिनके खिलाफ जांच बैठी उसने चंदा दिया और साफ हो गया.

कांग्रेस की न्याय संकल्प सभा का पूरा भाषण सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी गंगा मैया नहीं जो सारे पाप धुल जाएंगे : प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी के अंदर जाते ही सारे भ्रष्ट नेता के दामन से दाग धुल जाते हैं. बीजेपी में आने से पहले भ्रष्टाचारी जांच के बाद पार्टी बदलते हैं तो ठीक वैसे ही होता है जैसे रिन साबुन से कपड़ा धोकर साफ किया जाता है. सारे काले कारनामे बीजेपी ज्वाइन करने के बाद धुल जाते हैं.सारे भ्रष्टाचारी बीजेपी में आकर ऐसे हो गए हैं जैसे कोई पाप नहीं किया है.क्या बीजेपी कोई गंगा मईया है जिसमें डुबकी लगाने के बाद हर किसी के पाप धुल जाते हैं.

वैक्सीन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर गायब : कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर दिए जा रहे सर्टिफिकेट पर अब पीएम मोदी की तस्वीर नहीं है,इसे लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि वैक्सीन सर्टिफिकेट में अब पीएम मोदी की तस्वीर नहीं मिलेगी.क्योंकि इसे बनाने वाली कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि टीका लगाने के बाद दो तीन प्रतिशत लोगों को खून में थक्का जमने संबंधी समस्या हो सकती है.प्रियंका गांधी के मुताबिक देश में असमय हुई नौजवान लोगों की मौतों के पीछे शायद यही वैक्सीन है.

प्रियंका ने बीजेपी पर बोला हमला : प्रियंका गांधी ने कहा कि ''देश में किस तरह की राजनीति चल रही है.देश में कैसे नेताओं को आगे लाया जा रहा है इसे समझना जरुरी है. यहां चिरमिरी में सबसे पुराना कोयला की खदान है.खदानों का राष्ट्रीयकरण इंदिरा जी ने कराया. आज देश में जो भी राजनीति है, वो एक तरह से गरीब,मजदूर, श्रमिक और किसान विरोधी है. बीजेपी के बड़े-बड़े नेता आपको बताते हैं कि देश में खुशहाली है,हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. काफी सारे चीजें बीजेपी के लीडर्स गिनाते हैं.''

आपका हक खरबपतियों को दिया गया :आपके इलाके में जो खदानें हैं उनमें से कई बंद हो चुके है. लेकिन मोदी ने यहां की खदानें ,देश के बंदरगाह, हवाई अड्डे, बिजली और रोड अपने बड़े-बड़े खरबपति मित्रों को सौंप दिया है. ये सारी संपत्ति देश की संपत्ति है.देश की संपत्ति मोदी जी अपने दोस्तों को बेच रहे हैं. जब देश की संपत्ति थी तो इन खदानों में रोजगार मिलते थे,सुरक्षा मिलती थी. लेकिन आज बड़े-बड़े सेठ इन खदानों को लेकर ये सेठ आपका वेतन और सुरक्षा तय करते हैं.श्रमिकों को ठेकेदारी में काम मिलता है. कितने पैसे मिलते हैं,नहीं मिलते हैं इसमें कोई रोक नहीं है.

बीजेपी में दो तरह के नेता : प्रियंका ने आरोप लगाए कि बीजेपी में दो तरह के नेता है. एक जो सबसे भ्रष्ट नेता है,उसे इकट्ठा करके अपने पार्टी में इकट्ठा कर रखा है. जब ये नेता दूसरी पार्टी में थे तो छापामारी होती थी.लेकिन जब बीजेपी में आए तो साफ सुथरे हो गए. और दूसरे तरह के नेता जो हवा में बात करता है.लेकिन आम जनता की बात नहीं करते.मोदी जी से लेकर इनका छोटा कार्यकर्ता आपकी बात नहीं करते.जबकि कांग्रेस ऐसे नेता को आगे लाते हैं जो जनता की समस्या को समझता है और उनकी बात करता है. हम चाहते है कि हमारी पार्टी में जो भी नेता हो वो जनता की समस्या को गंभीरता से समझे.जब कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई तो हमने आदिवासी भाई बहनों से लेकर सभी के लिए सभी कुछ किया.

गरीबों की बात नहीं करती बीजेपी : प्रियंका गांधी ने कहा कि ये जो नेता आपके सामने आते हैं और खास तौर से मोदी जी. आपको ये समझना होगा कि ये आपकी बातें क्यों नहीं करते.मोदी जी आपकी समस्याओं की बातें नहीं करते हैं. मोदी जी जी20,पाकिस्तान और चीन की बातें करते हैं. लेकिन आपके जीवन में जिस संघर्ष से आप गुजर रहे हैं,उन हालातों में बात नहीं करते हैं. हमने जो घोषणा पत्र नहीं न्याय पत्र लाया है.न्याय पत्र नाम इसलिए दिया है,क्योंकि दस साल की सरकार में मोदीजी के शासन में गरीबों के साथ अन्याय हुआ है. मोदी जी के शासन में खरबपतियों का अन्याय नहीं हुआ.लेकिन आम जनता के साथ न्याय नहीं हुआ.

देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी : ''सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है.ये बात मोदी जी नहीं बताएंगे. ये कभी नहीं बताएंगे कि आज इस देश में 70 करोड़ बेरोजगार है. 30 लाख पद खाली है. पांच साल से मोदी ने ये पद नहीं भरे है. मोदी जी के कारण बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. अब कोई कमा रहा है तो खरबपति कमा रहा है. कोल्ड स्टोरेज, खदान और इंडस्ट्री सबकी कमाई खरबपति के पास जा रही है. सब सामानों पर जीएसटी डाल रखा है. हर सामान महंगा कर रखा है. हर जगह पर महंगाई छाई है. इंसान का जीना मुश्किल हो गया है.''

संविधान ने जनता को दी शक्ति : प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव आएगा तो धर्म और जाति की बात उठाएगा फिर वोट पड़ जाएगा. जो जवाबदेही पहले होती थी.वो अब नहीं रही. आज आपके पास नेता धर्म और जाति के नाम पर आपका वोट ले लेते हैं.इसलिए नेता काम नहीं करते हैं. ये जो सिलसिला है ये आपकी जागरुकता से खत्म होगा. आपकी जागरुकता तब आएगी जब आप समझेंगे कि जो संविधान है,आपका आपको बड़ी शक्ति दी है. हमारा देश में जब आजादी के लिए नेता लड़े तो आपके लिए लड़े. आप सवाल उठाए, आप आंदोलन करें, आप नेताओं को पटरी में लाएं, आप नेताओं से सवाल से पूछे. यही अधिकार आपको संविधान ने दिया. ये अधिकार हमारे पूर्वजों ने लड़कर हासिल किया.लेकिन आज आप अपने अधिकारों के लिए नहीं लड़े तो फायदा क्या.

हसदेव बचाओ आंदोलन का भी किया जिक्र : प्रियंका गांधी के मुताबिक हसदेव जंगल बचाओ आंदोलन स्थल था आज क्या हुआ उस स्थल का जला दिया गया है . हमारा देश आंदोलन से ही बना.पूरी दुनिया में हमारा देश आंदोलन से ही बना.हमें आजादी अहिंसा से ही मिले. लेकिन आज हमारा आंदोलन स्थल को जलाय जा रहा है. जंगल काटे जा रहे है, खदानें बेची जा रही है.जो उद्योगपति आना चाह रहा है, उसे हर जगह जमीन मिल जा रही है.इसलिए हाथी आपके गांवों तक पहुंच चुके हैं.इस दौरान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि चिरमिरी में जनता का समूह उमड़ कर आया. प्रियंका गांधी को देखने और उनकी आवाज सुनने के लिए जो कांग्रेस ने पांच नई गारंटी लाई है. उस पर जनता ने भरोसा दिखाया है.

कांकेर और राजनांदगांव में ले चुकी हैं सभा : इससे पहले प्रियंका गांधी ने दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आईं थी.राजनांदगांव के मोहड़ और बालोद के हथौद में प्रियंका गांधी ने चुनावी सभाएं ली थी.आपको बता दें कि ये दोनों ही जिलों में विधानसभा की बात की जाए तो कांग्रेस बीजेपी से कहीं आगे है. अपनी सभाओं में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को बेरोजगारी और महंगाई पर घेरा था. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के असली मुद्दों पर बात नहीं करते हैं. उन्हें कभी किसी भी सभा में महंगाई और रोजगार को लेकर बात करते किसी ने नहीं सुना. आज गैस सिलेंडर का दाम 12 सौ रुपए पहुंच चुका है.लेकिन जैसे ही चुनाव आए तो तुरंत गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए.यानी बीजेपी के राज में नाटक और नौटंकी का ही बोलबाला है.आपको बता दें कि चिरमिरी क्षेत्र छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की विधानसभा में आता है.इसलिए ये एरिया प्रियंका गांधी की सभा के लिए चुना गया. कोरबा लोकसभा क्षेत्र के चिरमिरी डोमनहिल फुटबॉल ग्राउंड में प्रियंका गांधी ने ज्योत्सना महंत के लिए प्रचार किया.

कोरबा लोकसभा सीट का चुनावी समीकरण: कोरबा लोकसभा सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई थी. कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, कोरिया, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले आते हैं.इस क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें भरतपुर सोनहत, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर, रामपुर, कोरबा, कटघोरा,पाली तानाखार और मरवाही सीट शामिल है. साल 2011 की जनगणना के अनुसार कोरबा की जनसंख्या 12,06,640 थी. कोरबा संसदीय क्षेत्र अपनी समृद्ध कोयला खदानों, जैसे दीपका क्षेत्र, कुसमुंडा क्षेत्र और गेवरा क्षेत्र के लिए जाना जाता है.

गर्मी में जनता आई, चुनाव में मिलेगा फायदा (Etv Bharat Chhattisgarh)

तीसरे चरण में किन सीटों पर होगा मतदान : तीसरे चरण की बात करें तो छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.इन सात लोकसभा सीटों में 58 विधानसभा सीटें आती हैं. जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 69 लाख 33 हजार 121 है. महिला मतदाताओं की संख्या 69 लाख 67 हजार 544 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 620 है. 18 से 19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 98 हजार 416 है.

मांदर की थाप पर बैगा समाज संग झूमी कलेक्टर, मतदान में हिस्सा लेने के लिए किया जागरुक - Lok Sabha Election 2024
''चला रइगढ़िया, वोट देवईया'' नारों से गूंजा रायगढ़, वोटर्स को जागरुक करने की नई पहल - Raigarh Lok Sabha Election 2024
कोरबा कलेक्टर-एसपी ने निकाली स्वीप बाइक रैली, बुलेट पर सवार होकर दिया मतदान का संदेश - Korba Lok Sabha Election 2024
Last Updated : May 3, 2024, 8:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.