ETV Bharat / bharat

'वाराणसी में हार गए होते पीएम मोदी', राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना - Rahul Gandhi Targets PM Modi - RAHUL GANDHI TARGETS PM MODI

Rahul Gandhi Targets PM Modi: लोकसभा चुनाव के बाद सांसद राहुल गांधी पहली बार केरल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह वाराणसी में चुनाव हारते-हारते बचे.

Rahul Gandhi
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 12:57 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल के मलप्पुरम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता ने प्रधानमंत्री को दिखा दिया है कि संविधान हमारी आवाज है और उन्हें इसे नहीं छूना चाहिए.

वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'केरल, उत्तर प्रदेश और अन्य सभी राज्यों के लोगों ने प्रधानमंत्री को दिखा दिया है कि वह भारत के लोगों को यह नहीं बता सकते कि वे क्या चाहते हैं. भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि संविधान हमारी आवाज है, इसे मत छुओ.'

अयोध्या के लोगों ने दिया संदेश
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश का इतिहास और परंपरा हमारे संविधान ने संरक्षित कर रखी है. सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री वाराणसी में हारने से बाल-बाल बचे. अयोध्या में भी भाजपा की हार हुई और वे (पीएम मोदी) खुद भी वाराणसी में हार गए होते. अयोध्या के लोगों ने संदेश दिया है कि हम नफरत और हिंसा को बढ़ावा नहीं देते.

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव से पहले आपने देखा कि बीजेपी के नेता कह रहे थे कि वे संविधान को फाड़ देंगे. चुनाव के बाद आपने देखा कि प्रधानमंत्री संविधान को ऐसा करते देखा (संविधान को माथे से लगाते).

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार केरल पहुंचे राहुल गांधी
बता दें कि लगातार दूसरी बार वायनाड लोकसभा सीट पर भारी अंतर से जीत हासिल करने वाले राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तरी केरल पहुंचे, जहां उन्होंनो एक रोड शो किया लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह राहुल गांधी का राज्य का पहला दौरा है.

इस रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में यूडीएफ कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए. इससे पहले कोझिकोड हवाई अड्डे पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया.

यह भी पढे़ं- राहुल गांधी ने गले लगाकर बहन प्रिंयका का जताया आभार, दोनों के चेहरे पर दिखी जीत की खुशी

तिरुवनंतपुरम: केरल के मलप्पुरम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता ने प्रधानमंत्री को दिखा दिया है कि संविधान हमारी आवाज है और उन्हें इसे नहीं छूना चाहिए.

वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'केरल, उत्तर प्रदेश और अन्य सभी राज्यों के लोगों ने प्रधानमंत्री को दिखा दिया है कि वह भारत के लोगों को यह नहीं बता सकते कि वे क्या चाहते हैं. भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि संविधान हमारी आवाज है, इसे मत छुओ.'

अयोध्या के लोगों ने दिया संदेश
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश का इतिहास और परंपरा हमारे संविधान ने संरक्षित कर रखी है. सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री वाराणसी में हारने से बाल-बाल बचे. अयोध्या में भी भाजपा की हार हुई और वे (पीएम मोदी) खुद भी वाराणसी में हार गए होते. अयोध्या के लोगों ने संदेश दिया है कि हम नफरत और हिंसा को बढ़ावा नहीं देते.

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव से पहले आपने देखा कि बीजेपी के नेता कह रहे थे कि वे संविधान को फाड़ देंगे. चुनाव के बाद आपने देखा कि प्रधानमंत्री संविधान को ऐसा करते देखा (संविधान को माथे से लगाते).

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार केरल पहुंचे राहुल गांधी
बता दें कि लगातार दूसरी बार वायनाड लोकसभा सीट पर भारी अंतर से जीत हासिल करने वाले राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तरी केरल पहुंचे, जहां उन्होंनो एक रोड शो किया लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह राहुल गांधी का राज्य का पहला दौरा है.

इस रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में यूडीएफ कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए. इससे पहले कोझिकोड हवाई अड्डे पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया.

यह भी पढे़ं- राहुल गांधी ने गले लगाकर बहन प्रिंयका का जताया आभार, दोनों के चेहरे पर दिखी जीत की खुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.