ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड को देंगे अरबों की सौगात, सिंदरी उर्वरक फैक्ट्री का करेंगे उद्घाटन - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Prime Minister Narendra Modi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर धनबाद आएंगे. यहां से वो देश के किसानों को बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी सिंदरी उर्वरक फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वो जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 1, 2024, 7:26 AM IST

Updated : Mar 1, 2024, 9:02 AM IST

धनबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. कोयलानगरी धनबाद में उनका आगमन होगा. पीएम मोदी राज्य को कुल 35747 करोड़ की योजना की सौगात देंगे. वो यहां सिंदरी उर्वरक कारखाना का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

बता दें प्रधानमंत्री 10 बजकर 45 मिनट पर हेलीकॉप्टर से धनबाद पहुंचेंगे. उनका हेलीकॉप्टर डायरेक्ट सिंदरी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड फैक्ट्री परिसर में लैंड करेगा. वहां से वो हर्ल के सीसीआर रुम पहुंचेंगे. यहीं से 11 बजे वो उर्वरक फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. लगभग 9 हजार करोड़ की लागत से इस फैक्ट्री का निर्माण हुआ है. यहां पीएम मोदी लगभग 45 मिनट रुकेंगे. वो फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही फैक्ट्री के कुछ कर्मचारियों से मुलाकात भी करेंगे.

इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, केंद्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और धनबाद सांसद पीएन सिंह भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी धनबाद रेल मंडल की सात परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. जिसकी लागत करीब 13 हजार 700 करोड़ है.

हर्ल फैक्ट्री के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी 11 बजकर 45 मिनट पर बरवाअड्डा एयरपोर्ट के रवाना हो जाएंगे. वहां वो एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचेंगे. जनसभा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. डीजीपी ने खुद सारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है. एसपीजी की टीम लगातार कार्यक्रम स्थलों की मॉनिटरिंग कर रही है.

पीएम मोदी धनबाद रेलमंडल की इन सात परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगेः

प्रधानखंता- पाथरडीह बाजार-भोजूडीह तक 17.10 किमी लाइन का दोहरीकरण कार्य, इसकी लागत 350 करोड़ है

सिंदरी मार्शलिंग यार्ड का पुनरुद्धार कार्य, जिसकी लागत 63 करोड़ है.

जमुनियाटांड़ से चंद्रपुर रेल सेक्शन के 8 किमी तक दोहरीकरण, जिसकी लागत 167 करोड़ है.

पतरातू-टोकीसूद 7.2 किलोमीटर तक रेल ओवर लाइन का कार्य, इसकी लागत 138 करोड़ है.

कुजू से रांची रोड तक वाई कनेक्शन लाइन का काम, जिस पर 143 करोड़ की लागत आएगी.

धनबाद से चंद्रपुरा तक लाइन का काम, इस पर 479 करोड़ खर्च किए जाएंगे

सोननगर से अंडाल तक दो रेल लाइन, जिसकी लागत 12334 करोड़ है.

इन ट्रेनों को दिखायेंगे हरी झंडी

इसके अलावा प्रधानमंत्री देवघर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह नए बने देवघर-गोड्डा रेललाइन पर चलने वाली पहली ट्रेन होगी.

ये भी पढ़ेंः

पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौराः 1 मार्च को धनबाद रेल मंडल की 13 हजार 700 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन से पहले जानिए सिंदरी हर्ल फैक्ट्री में कैसे तैयार होता है यूरिया, कर्मचारियों में जबरदस्त उत्साह

सिंदरी हर्ल कारखाना का एक मार्च को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, निदेशक शिव प्रसाद मोहंती ने कहा- देश के किसानों का सपना पीएम मोदी ने किया पूरा

धनबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. कोयलानगरी धनबाद में उनका आगमन होगा. पीएम मोदी राज्य को कुल 35747 करोड़ की योजना की सौगात देंगे. वो यहां सिंदरी उर्वरक कारखाना का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

बता दें प्रधानमंत्री 10 बजकर 45 मिनट पर हेलीकॉप्टर से धनबाद पहुंचेंगे. उनका हेलीकॉप्टर डायरेक्ट सिंदरी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड फैक्ट्री परिसर में लैंड करेगा. वहां से वो हर्ल के सीसीआर रुम पहुंचेंगे. यहीं से 11 बजे वो उर्वरक फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. लगभग 9 हजार करोड़ की लागत से इस फैक्ट्री का निर्माण हुआ है. यहां पीएम मोदी लगभग 45 मिनट रुकेंगे. वो फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही फैक्ट्री के कुछ कर्मचारियों से मुलाकात भी करेंगे.

इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, केंद्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और धनबाद सांसद पीएन सिंह भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी धनबाद रेल मंडल की सात परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. जिसकी लागत करीब 13 हजार 700 करोड़ है.

हर्ल फैक्ट्री के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी 11 बजकर 45 मिनट पर बरवाअड्डा एयरपोर्ट के रवाना हो जाएंगे. वहां वो एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचेंगे. जनसभा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. डीजीपी ने खुद सारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है. एसपीजी की टीम लगातार कार्यक्रम स्थलों की मॉनिटरिंग कर रही है.

पीएम मोदी धनबाद रेलमंडल की इन सात परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगेः

प्रधानखंता- पाथरडीह बाजार-भोजूडीह तक 17.10 किमी लाइन का दोहरीकरण कार्य, इसकी लागत 350 करोड़ है

सिंदरी मार्शलिंग यार्ड का पुनरुद्धार कार्य, जिसकी लागत 63 करोड़ है.

जमुनियाटांड़ से चंद्रपुर रेल सेक्शन के 8 किमी तक दोहरीकरण, जिसकी लागत 167 करोड़ है.

पतरातू-टोकीसूद 7.2 किलोमीटर तक रेल ओवर लाइन का कार्य, इसकी लागत 138 करोड़ है.

कुजू से रांची रोड तक वाई कनेक्शन लाइन का काम, जिस पर 143 करोड़ की लागत आएगी.

धनबाद से चंद्रपुरा तक लाइन का काम, इस पर 479 करोड़ खर्च किए जाएंगे

सोननगर से अंडाल तक दो रेल लाइन, जिसकी लागत 12334 करोड़ है.

इन ट्रेनों को दिखायेंगे हरी झंडी

इसके अलावा प्रधानमंत्री देवघर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह नए बने देवघर-गोड्डा रेललाइन पर चलने वाली पहली ट्रेन होगी.

ये भी पढ़ेंः

पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौराः 1 मार्च को धनबाद रेल मंडल की 13 हजार 700 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन से पहले जानिए सिंदरी हर्ल फैक्ट्री में कैसे तैयार होता है यूरिया, कर्मचारियों में जबरदस्त उत्साह

सिंदरी हर्ल कारखाना का एक मार्च को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, निदेशक शिव प्रसाद मोहंती ने कहा- देश के किसानों का सपना पीएम मोदी ने किया पूरा

Last Updated : Mar 1, 2024, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.