वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. आज सबसे पहले पीएम मोदी ने पांच वैदिक आचार्यों की मौजूदगी में दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया. इसके बाद पीएम मोदी काल भैरव मंदिर को ओर बढ़ गए. काल भैरव मंदिर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने यहां पूजन-अर्चन किया. यहां पूजन के बाद पीएम मोदी नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट दफ्तर की ओर रवाना हो गए. यहां पीएम मोदी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. उनके साथ प्रस्तावक भी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला सुबह 8:30 पर वाराणसी के बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप गेस्ट हाउस से निकला तय रूट से गंगा पूजन के लिए दश्वामेध घाट पहुंचा. यहां पीएम मोदी ने विधि-विधान से मां गंगा का पूजन-अर्चन किया. मां गंगा से आशीर्वाद लेने के बाद यहां से क्रूज के जरिए सीधे पीएम मोदी काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हो गए. काल भैरव मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भैरव अष्टक के संग पूजन कर चुक हैं और बाबा काल भैरव की आरती के बाद नामांकन के लिए रवाना हो गए हैं. डीएम दफ्तर में पीएम मोदी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. उनके साथ प्रस्तावक भी मौजूद रहे.
पुष्य नत्रक्ष और गंगा सप्तमी का महत्व
इस बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषि द्विवेदी का कहना है कि जो दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुना है. वह गंगा सप्तमी का पावन दिन है गंगा सप्तमी को मां गंगा की उत्पत्ति का दिवस माना जाता है. स्वर्ग छोड़कर मां गंगा इसी दिन धरती पर आई थी और उनके तीव्र वेग को संभालने के लिए भगवान भोलेनाथ ने उन्हें अपनी जटाओं में रोका था. यही लीकाशी में इस दिन का विशेष महत्व माना जाता है की वैशाख शुक्ल सप्तमी अपने आप में बेहद पुण्यकारी मानी जाती है. इस बार नक्षत्र राज पुष्य के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का संयोग भी बना हुआ है इन सारे शुभ योगी के साथ ही 11:40 से 12:30 का जो समय है. वह अति उत्तम मुहूर्त का वक्त है. यह सभी कार्यों को सिद्ध करने वाला मुहूर्त है इसलिए प्रधानमंत्री ने इस वक्त अपना नामांकन दाखिल किया.
12 राज्यों के सीएम भी मौजूद
पीएम मोदी के नामांकन में 12 राज्यों के सीएम शामिल हैं. इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान, असम, हरियाणा, गोवा, सिक्किम, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री शामिल हैं. पीएम के साथ नामांकन के दौरान चिराग पासवान समेत कई नेता मौजूद रहे.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का दावा, 2024 में सभी रिकॉर्ड टूटेंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा लोगों में मोदी के प्रति इतना उत्साह है, इतना जोश है, यह देखने को मिल रहा है. साफ है कि वर्ष 2014 और वर्ष 2019 का रिकॉर्ड टूटेगा. मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. 400 पार का जो नारा है वह साकार हो जाएगा.
राहुल गांधी पर कहा कि उसका जवाब देश की जनता देगी. प्रधानमंत्री लगातार विकास करने आप विकास कार्य देख सकते हैं. यहां पर एक तरफ देशभक्ति है. दूसरी तरफ नीति नहीं न्याय नहीं नेता नहीं है. पक्ष के पास कोई नेता नहीं है. यहां पर एक नेता है देश को आगे बढ़ने वाला. उसके पास जितने सांसद थे उतने भी जीत नहीं पाएंगे.
जीतन राम मांझी बोले, पीएम ने हमें याद किया, ये सौभाग्य की बात: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने हम लोगों को याद किया. आज हम लोग प्रधानमंत्री के नामांकन में शामिल हुए हैं. प्रधानमंत्री ने 400 पर का जो नारा दिया है. वह नारा बुलंद होने वाला है. हम लोग यहां पर मौजूद थे और सब लोगों ने प्रधानमंत्री को आशीर्वाद दिया 400 का जो नारा दिया है वह पार होगा हमको विश्वास है. एनडीए गठबंधन की ही सरकार बना रही है.