ETV Bharat / bharat

पीएम नरेंद्र मोदी का भुवनेश्वर में रोड शो, कहा- विपक्षी दल सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करते रहते हैं - PRIME MINISTER NARENDRA MODI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में रोड शो किया और बीजेपी कार्यालय भी पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पीएम मोदी
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पीएम मोदी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2024, 7:35 PM IST

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओडिशा के विकास में उनके प्रयासों की सराहना की और राज्य के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार हो रही चुनावी हार ने विपक्षी दलों के भीतर इतना गुस्सा भर दिया है कि वह अब देश के खिलाफ साजिश करने में जुट गए हैं और अपना गुस्सा जनता पर ही निकालने लगे हैं.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओडिशा यूनिट की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि विपक्षी दलों का एकमात्र मकसद किसी तरह देश की जनता को गुमराह कर सत्ता पर कब्जा होना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने पार्टी कार्यकर्ताओं में विश्वास भर दिया है और यही बीजेपी की विशेषता भी है.

'भाजपा सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार'
उन्होंने कहा, "विपक्षी दल भाजपा सरकार के खिलाफ सुबह शाम दुष्प्रचार करते रहते हैं. लेकिन जनता बीजेपी सरकार के कामों को देखकर उन्हें आशीर्वाद देने खुद मैदान में दौड़ पड़ती है." ओडिशा विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इसके कुछ महीने पहले तक बड़े-बड़े राजनीतिक विशेषज्ञ भाजपा को पूरी तरह से खारिज कर रहे थे और दावा कर रहे थे कि इस पूर्वी राज्य में भाजपा इतनी बड़ी ताकत नहीं हो सकती कि वह अपने बूते सरकार बना ले, लेकिन जब परिणाम आए सारे के सारे लोग...जो अपने आप को तीसमारखां मानते थे, सब के सब हैरान हो गए.

ओडिशा के भुवेनश्नर पहुंचे पीएम मोदी (ETV Bharat)

'लोगों ने केंद्र सरकार के कामों को देखा'
प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा के लोगों ने भाजपा के केंद्र सरकार के कामों को देखा और दिल्ली में बैठे रहने के बावजूद उन्होंने यहां के लोगों के साथ अपनेपन का नाता रखा. उन्होंने कहा, "10 साल में ओडिशा के गांव-गांव और घर-घर में यह बात पहुंच चुकी थी. जब राज्य में हमारी सरकार भी नहीं थी, हमारी योजनाओं के नाम भी बदल दिए जाते थे फिर भी ओडिशा के विकास के लिए पूरी लगन और ईमानदारी से हम लगातार काम करते रहे. भारत सरकार के मंत्री परिषद में आज जितना प्रतिनिधित्व ओडिशा का है, वह पहले कभी नहीं रहा.

नई-नई योजनाएं चलाईं
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने ओडिशा को केंद्र से मिलने वाले बजट को तीन गुणा किया, नई-नई योजनाएं चलाईं और हर वर्ग व समाज की समान भाव से सेवा की. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत का प्रभाव 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद कई गुना अधिक हो गया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति में नीतिगत विरोध बहुत स्वाभाविक है लेकिन पिछले कुछ समय से एक बहुत बड़ा बदलाव यह हुआ है कि भारत के संविधान की भावनाओं को कुचल दिया जाता है और लोकतंत्र की सारी मान-मर्यादाओं को अस्वीकार किया जाता है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में रोड शो किया और फिर बीजेपी कार्यालय पहुंचे.

यह भी पढ़ें- कौन होगा CM और किसको मिलेगा कौन सा मंत्रालय? महायुति की बैठक में क्या हुई चर्चा? जानें

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओडिशा के विकास में उनके प्रयासों की सराहना की और राज्य के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार हो रही चुनावी हार ने विपक्षी दलों के भीतर इतना गुस्सा भर दिया है कि वह अब देश के खिलाफ साजिश करने में जुट गए हैं और अपना गुस्सा जनता पर ही निकालने लगे हैं.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओडिशा यूनिट की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि विपक्षी दलों का एकमात्र मकसद किसी तरह देश की जनता को गुमराह कर सत्ता पर कब्जा होना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने पार्टी कार्यकर्ताओं में विश्वास भर दिया है और यही बीजेपी की विशेषता भी है.

'भाजपा सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार'
उन्होंने कहा, "विपक्षी दल भाजपा सरकार के खिलाफ सुबह शाम दुष्प्रचार करते रहते हैं. लेकिन जनता बीजेपी सरकार के कामों को देखकर उन्हें आशीर्वाद देने खुद मैदान में दौड़ पड़ती है." ओडिशा विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इसके कुछ महीने पहले तक बड़े-बड़े राजनीतिक विशेषज्ञ भाजपा को पूरी तरह से खारिज कर रहे थे और दावा कर रहे थे कि इस पूर्वी राज्य में भाजपा इतनी बड़ी ताकत नहीं हो सकती कि वह अपने बूते सरकार बना ले, लेकिन जब परिणाम आए सारे के सारे लोग...जो अपने आप को तीसमारखां मानते थे, सब के सब हैरान हो गए.

ओडिशा के भुवेनश्नर पहुंचे पीएम मोदी (ETV Bharat)

'लोगों ने केंद्र सरकार के कामों को देखा'
प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा के लोगों ने भाजपा के केंद्र सरकार के कामों को देखा और दिल्ली में बैठे रहने के बावजूद उन्होंने यहां के लोगों के साथ अपनेपन का नाता रखा. उन्होंने कहा, "10 साल में ओडिशा के गांव-गांव और घर-घर में यह बात पहुंच चुकी थी. जब राज्य में हमारी सरकार भी नहीं थी, हमारी योजनाओं के नाम भी बदल दिए जाते थे फिर भी ओडिशा के विकास के लिए पूरी लगन और ईमानदारी से हम लगातार काम करते रहे. भारत सरकार के मंत्री परिषद में आज जितना प्रतिनिधित्व ओडिशा का है, वह पहले कभी नहीं रहा.

नई-नई योजनाएं चलाईं
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने ओडिशा को केंद्र से मिलने वाले बजट को तीन गुणा किया, नई-नई योजनाएं चलाईं और हर वर्ग व समाज की समान भाव से सेवा की. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत का प्रभाव 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद कई गुना अधिक हो गया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति में नीतिगत विरोध बहुत स्वाभाविक है लेकिन पिछले कुछ समय से एक बहुत बड़ा बदलाव यह हुआ है कि भारत के संविधान की भावनाओं को कुचल दिया जाता है और लोकतंत्र की सारी मान-मर्यादाओं को अस्वीकार किया जाता है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में रोड शो किया और फिर बीजेपी कार्यालय पहुंचे.

यह भी पढ़ें- कौन होगा CM और किसको मिलेगा कौन सा मंत्रालय? महायुति की बैठक में क्या हुई चर्चा? जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.