नई दिल्ली: गाजियाबाद में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में समर्थकों का जनसैलाब दिखाई दिया. पीएम मोदी का रोड शो शाम करीब 5:30 बजे मालीवाडा चौक से शुरू हुआ जो चौधरी मोड़ पर समाप्त हुआ. पीएम मोदी भगवा रंग की जीप में नजर आए. जीप में प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग, वर्तमान सांसद वीके सिंह दिखे.
दोपहर 1:00 बजे से ही समर्थक अंबेडकर रोड पर पहुंचना शुरू हो गए थे. बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी पीएम मोदी को देखने के लिए उत्सुक नजर आए. अंबेडकर रोड को 31 सेक्शंस में डिवाइड किया गया था. जिससे की किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो. सभी सेक्शंस के बीच में बैरिकइटिंग लगाई गई थी, ताकि एक सेक्शन के लोग लोग दूसरे सेक्शन में ना जा सकें. पीएम मोदी के रोड शो में तकरीबन 6000 पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा का जिम्मा संभाला.
प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर 6000 से भी ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. भारी सुरक्षा व्यवस्था और बैरिकेडिंग के बावजूद भी एक आवारा कुत्ता रोड शो के रूट पर पहुंच गया. आनन-फानन में सुरक्षा कर्मियों ने कुत्ते को हटाया. घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुत्ते जब रोड से बाहर निकल गया तब जाकर अधिकारियों की सांस में सांस आई.
रोड शो के दौरान समर्थकों ने पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा भी की. रोड शो के दौरान महिलाएं पीले वस्त्र पहने हुए दिखाई दीं. भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के मुताबिक, पार्टी की महानगर इकाई के नेताओं द्वारा शहर के बूथ बूथ जाकर जाकर लोगों को आमंत्रित किया गया था. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दिया. भरी दोपहरी में ही लोग अंबेडकर रोड पर जुड़ना शुरू हो गए थे.
बता दें, गाजियाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने शहर विधानसभा से विधायक अतुल गर्ग को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. अतुल गर्ग के पक्ष में चुनाव प्रचार का आज यह तीसरा कार्यक्रम था. 27 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचे थे और अतुल गर्ग के पक्ष में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया था. 3 अप्रैल को राजनाथ सिंह ने अतुल गर्ग के समर्थन में जनसभा की थी.
सम्पूर्ण भारत के सांस्कृतिक दर्शन: भाजपा के वरिष्ठ नेता सरदार एसपी सिंह ने बताया प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान पूरे मार्ग पर सम्पूर्ण भारत के सांस्कृतिक दर्शन करने का अवसर मिला. समाज के सभी वर्गों द्वारा मोदी का स्वागत और सम्मान किया गया. इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह, समाजसेवी गगन सिंह अरोड़ा और अंगद सिंह द्वारा दिए गए सरोपे को उन्होंने एसपीजी द्वारा मंगाया और उसको लेकर सम्मान के साथ सिर माथे पर लगाया. यह प्रधानमंत्री मोदी का सिख धर्म के प्रति आस्था व सम्मान दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: आधे से ज्यादा नामांकन पत्र खारिज, जांच में सही पाए गए 20 नामांकन पत्र
आवारा कुत्ता रोड शो के रूट पर पहुंचा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर 6000 से भी ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. भारी सुरक्षा व्यवस्था और बैरिकेडिंग के बावजूद भी आवारा कुत्ता रोड शो के रूट पर पहुंच गया. आनंद पालन में सुरक्षा कर्मियों ने आवारा कुत्ते को रूप से हटाया. घटना की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. कुत्ते को रोड से बाहर निकल गया और तब जाकर अधिकारियों की सांस में सांस आई.