नई दिल्ली : प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रपति ने रूस में हाल ही में आयोजित रेत मूर्तिकला चैंपियनशिप के दौरान अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर उन्हें बधाई दी. पटनायक ने यहां कहा, 'यह मेरे लिए एक यादगार दिन है कि मैंने राष्ट्रपति महोदया से मुलाकात की और उन्हें अपनी उपलब्धि के बारे में बताया. वह यह जानकर बहुत खुश हुईं और उन्होंने मुझे पुरस्कार जीतने के लिए बधाई दी.'
Sand artist Sudarshan Pattnaik calls on President Droupadi Murmu, in Delhi
— ANI (@ANI) July 25, 2024
President Droupadi Murmu congratulated Sudarsan Pattnaik on winning the Golden Sand Master award with a gold medal, on July 12, at the International Sand Sculpture Championship held in St. Petersburg,… pic.twitter.com/sQ0reSYPfv
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय रेत मूर्तिकला चैंपियनशिप 12 जुलाई को सेंट पीटर्सबर्ग में प्रतिष्ठित पीटर और पॉल किले में आयोजित की गई थी. इस चैंपियनशिप में दुनिया भर के 21 मास्टर मूर्तिकारों ने भाग लिया. इस दौरान पटनायक ने भगवान जगन्नाथ को रथ पर और उनके भक्त बलराम दास के अलावा 14 वीं शताब्दी के प्रसिद्ध ओडिया कवि को दर्शाते हुए 12 फीट की मूर्ति बनाई. सुदर्शन पटनायक ने यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान अपनी रेत कला का विवरण भी दिया.
पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित पटनायक ने दुनिया भर में 65 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेत कला चैंपियनशिप और उत्सवों में हिस्सा लिया है और देश के लिए सम्मान जीता है. उनकी रेत कलाएं अलग-अलग सामाजिक संदेश देने की कोशिश करती हैं.
ये भी पढ़ें - Watch Video : रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने टीम इंडिया को टी20 विश्व कप जीतने पर कलाकृति बनाकर बधाई दी