ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए रामलला के दर्शन, हनुमानगढ़ी में भी की पूजा-अर्चना - President Draupadi Murmu in Ayodhya

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को अयोध्या पहुंचीं. राष्ट्रपति ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए. वहां पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला के दर्शन करने पहुंचीं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को अयोध्या पहुंचीं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को अयोध्या पहुंचीं.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 5:47 PM IST

Updated : May 1, 2024, 10:32 PM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामलला के दर्शन किए.

अयोध्या : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को अयोध्या पहुंचीं. राष्ट्रपति ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए. वहां पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला के दर्शन करने पहुंचीं. इससे पहले महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति अयोध्या धाम के लिए रवाना हुईं. एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह आवागमन रोका गया है.

राष्ट्रपति के अयोध्या आगमन को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से खास तैयारी की गई है. राम जन्मभूमि परिसर और हनुमान गढ़ी पर फूलों से द्वार सजाए गए हैं. मंदिर में प्रवेश के लिए विशेष मार्ग को भी सजाया गया है. बता दें कि इसके पहले अयोध्या में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने दर्शन किए हैं.

राष्ट्रपति ने नवनिर्मित राम मंदिर का अवलोकन किया और प्रभु श्री राम के दर्शन किए. इस दौरान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास ने शाल ओढ़ाकर राष्ट्रपति का स्वागत किया और राम मंदिर मॉडल तथा रामलला का चित्र भेंट किया. यहां से रामजन्मभूमि परिसर स्थित कुबेर टीले पर भी भगवान शिव का जलाभिषेक किया. फिर देर शाम लगभग 7:30 बजे अपने दर्शन पूजन कार्यक्रम को संपन्न करने के बाद राष्ट्रपति दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.

बता दें कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूजन बाद 5 वर्षीय रामलला की दिव्या प्रतिमा अयोध्या में स्थापित की गई थी. इसके बाद से दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों का क्रम प्रारंभ हुआ. लगभग तीन माह में देश दुनिया भर से डेढ़ करोड़ राम भक्त दर्शन करने आ चुके हैं. वहीं, देश के कई राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और वहां के कैबिनेट मंत्री भी रामलला के शरण में पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही विदेशी प्रवासी भारतीयों के आने का क्रम भी जारी है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस पर हमला करते हुए बोले पीएम, 'राम मंदिर बनाने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए' - PM Modi Ram Mandir 56 Inch

यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन करने पहुंचे 2 श्रद्धालुओं की अचानक हुई मौत, गर्मी से मंदिर में हो गए थे बेहोश - Death In Ram Mandir

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामलला के दर्शन किए.

अयोध्या : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को अयोध्या पहुंचीं. राष्ट्रपति ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए. वहां पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला के दर्शन करने पहुंचीं. इससे पहले महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति अयोध्या धाम के लिए रवाना हुईं. एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह आवागमन रोका गया है.

राष्ट्रपति के अयोध्या आगमन को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से खास तैयारी की गई है. राम जन्मभूमि परिसर और हनुमान गढ़ी पर फूलों से द्वार सजाए गए हैं. मंदिर में प्रवेश के लिए विशेष मार्ग को भी सजाया गया है. बता दें कि इसके पहले अयोध्या में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने दर्शन किए हैं.

राष्ट्रपति ने नवनिर्मित राम मंदिर का अवलोकन किया और प्रभु श्री राम के दर्शन किए. इस दौरान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास ने शाल ओढ़ाकर राष्ट्रपति का स्वागत किया और राम मंदिर मॉडल तथा रामलला का चित्र भेंट किया. यहां से रामजन्मभूमि परिसर स्थित कुबेर टीले पर भी भगवान शिव का जलाभिषेक किया. फिर देर शाम लगभग 7:30 बजे अपने दर्शन पूजन कार्यक्रम को संपन्न करने के बाद राष्ट्रपति दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.

बता दें कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूजन बाद 5 वर्षीय रामलला की दिव्या प्रतिमा अयोध्या में स्थापित की गई थी. इसके बाद से दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों का क्रम प्रारंभ हुआ. लगभग तीन माह में देश दुनिया भर से डेढ़ करोड़ राम भक्त दर्शन करने आ चुके हैं. वहीं, देश के कई राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और वहां के कैबिनेट मंत्री भी रामलला के शरण में पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही विदेशी प्रवासी भारतीयों के आने का क्रम भी जारी है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस पर हमला करते हुए बोले पीएम, 'राम मंदिर बनाने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए' - PM Modi Ram Mandir 56 Inch

यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन करने पहुंचे 2 श्रद्धालुओं की अचानक हुई मौत, गर्मी से मंदिर में हो गए थे बेहोश - Death In Ram Mandir

Last Updated : May 1, 2024, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.