ETV Bharat / bharat

'BJP और RJD उतने ही बड़े पलटुमार हैं, जितने बड़े नीतीश कुमार हैं'- PK

Prashant Kishor On Nitish Kumar: बिहार में नीतीश कुमार नौवीं बार सीएम पद की शपथ ले रहे हैं. एक बार उन्होंने महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में वापसी की है. उनके पाला बदलने पर जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश ने अपने ही रंग में यहां की पूरी राजनीतिक व्यवस्था को रंग दिया है. इसके लिए बीजेपी और आरजेडी भी दोषी है.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 4:24 PM IST

जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर

बेगूसराय: जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर पाला बदला है. डेढ़ साल पहले एनडीए छोड़कर महागठबंधन में जाने के बाद रविवार की सुबह उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. वहीं शाम को रिकॉर्ड नौवीं बार सीएम पद की शपथ ले रहे हैं. उनके पाला बदल की राजनीति के बाद आरजेडी जहां उनको 'पलटुराम' बता रहा है, वहीं जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर इसके लिए आरजेडी और बीजेपी को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

'भाजपा और राजद भी पलटुमार': जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा कि कल तक जो बीजेपी नीतीश कुमार को गोली दे रही थी, अब शाम से वह तारीफ में कशीदे गढ़ेगी और आरजेडी कल तक देश का भविष्य बता रहा था, वह अब गाली देगा. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि नीतीश कुमार ने अपने ही रंग में यहां की पूरी राजनीतिक व्यवस्था को रंग दिया है. जिसमें भाजपा और राजद उतने ही बड़े पलटुमार हैं, जितने बड़े नीतीश कुमार हैं.

"नीतीश कुमार पलटुमार हैं, ये तो पूरी दुनिया जानती है. अब यह कोई डिस्कवरी का मुद्दा नहीं है. इस घटना ने यह दिखाया कि नीतीश कुमार ने अपने ही रंग में यहां की पूरी राजनीतिक व्यवस्था को रंग दिया है. जिसमें भाजपा और राजद उतने ही बड़े पलटुमार हैं, जितने बड़े नीतीश कुमार हैं"- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

नीतीश कुमार की छवि खराब: प्रशांत किशोर ने कहा कि पाला बदलने के कारण नीतीश कुमार की छवि लगातार खराब होती जा रही है. समाज के हर तबके में उनकी निंदा हो रही है. इसी का परिणाम है कि इसी नीतीश कुमार के चेहरे पर 2010 में जेडीयू को 206 सीट मिली थी लेकिन 2020 में घटकर मात्र 43 रह गई.

अकेले लड़े तो 20 सीट भी नहीं मिलेगी: जन सुराज के संयोजक ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में संभावित हार के डर से नीतीश कुमार फिर से बीजेपी की शरण में गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर जेडीयू 2025 में बीजेपी या किसी बड़ी पार्टी से मिलकर चुनाव नहीं लड़ा तो उसके 20 विधायक भी नहीं जीत पाएंगे.

ये भी पढ़ें:

'हमने छोड़ दिया INDIA गठबंधन', इस्तीफे के बाद बोले नीतीश- 'वहां ठीक नहीं चल रहा था'

'DNA oops NDA.. गिरगिट.. कूड़ा मुबारक', नीतीश के 'पलटीमार' दांव पर भड़की लालू की बेटी रोहिणी

क्यों टूटा इंडिया गठबंधन, केसी त्यागी ने बताई असली वजह

नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्री लेंगे शपथ, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी CM, देखें संभावित कैबिनेट की लिस्ट

जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर

बेगूसराय: जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर पाला बदला है. डेढ़ साल पहले एनडीए छोड़कर महागठबंधन में जाने के बाद रविवार की सुबह उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. वहीं शाम को रिकॉर्ड नौवीं बार सीएम पद की शपथ ले रहे हैं. उनके पाला बदल की राजनीति के बाद आरजेडी जहां उनको 'पलटुराम' बता रहा है, वहीं जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर इसके लिए आरजेडी और बीजेपी को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

'भाजपा और राजद भी पलटुमार': जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा कि कल तक जो बीजेपी नीतीश कुमार को गोली दे रही थी, अब शाम से वह तारीफ में कशीदे गढ़ेगी और आरजेडी कल तक देश का भविष्य बता रहा था, वह अब गाली देगा. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि नीतीश कुमार ने अपने ही रंग में यहां की पूरी राजनीतिक व्यवस्था को रंग दिया है. जिसमें भाजपा और राजद उतने ही बड़े पलटुमार हैं, जितने बड़े नीतीश कुमार हैं.

"नीतीश कुमार पलटुमार हैं, ये तो पूरी दुनिया जानती है. अब यह कोई डिस्कवरी का मुद्दा नहीं है. इस घटना ने यह दिखाया कि नीतीश कुमार ने अपने ही रंग में यहां की पूरी राजनीतिक व्यवस्था को रंग दिया है. जिसमें भाजपा और राजद उतने ही बड़े पलटुमार हैं, जितने बड़े नीतीश कुमार हैं"- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

नीतीश कुमार की छवि खराब: प्रशांत किशोर ने कहा कि पाला बदलने के कारण नीतीश कुमार की छवि लगातार खराब होती जा रही है. समाज के हर तबके में उनकी निंदा हो रही है. इसी का परिणाम है कि इसी नीतीश कुमार के चेहरे पर 2010 में जेडीयू को 206 सीट मिली थी लेकिन 2020 में घटकर मात्र 43 रह गई.

अकेले लड़े तो 20 सीट भी नहीं मिलेगी: जन सुराज के संयोजक ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में संभावित हार के डर से नीतीश कुमार फिर से बीजेपी की शरण में गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर जेडीयू 2025 में बीजेपी या किसी बड़ी पार्टी से मिलकर चुनाव नहीं लड़ा तो उसके 20 विधायक भी नहीं जीत पाएंगे.

ये भी पढ़ें:

'हमने छोड़ दिया INDIA गठबंधन', इस्तीफे के बाद बोले नीतीश- 'वहां ठीक नहीं चल रहा था'

'DNA oops NDA.. गिरगिट.. कूड़ा मुबारक', नीतीश के 'पलटीमार' दांव पर भड़की लालू की बेटी रोहिणी

क्यों टूटा इंडिया गठबंधन, केसी त्यागी ने बताई असली वजह

नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्री लेंगे शपथ, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी CM, देखें संभावित कैबिनेट की लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.