ETV Bharat / bharat

पेन ड्राइव केस : एसआईटी ने पूर्व बीजेपी विधायक के करीबी समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - Prajwal Revanna Pen Drive Case

SIT arrests two accused : कर्नाटक में जेडीएस सांसद का अश्लील वीडियो शेयर करने के आरोप में दो लोगों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में लिखित पूर्व विधायक और बीजेपी प्रदेश महासचिव प्रीतम गौड़ा का करीबी बताया जा रहा है.

SIT arrests two accused
एसआईटी ने दो को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 12, 2024, 5:43 PM IST

बेंगलुरु: एसआईटी अधिकारियों ने कथित तौर पर हासन जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना का एक अश्लील वीडियो साझा करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसआईटी सूत्रों ने बताया कि लिखित और चेतन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

इन आरोपियों में लिखित पूर्व विधायक और बीजेपी प्रदेश महासचिव प्रीतम गौड़ा का करीबी बताया जा रहा है. जानकारी है कि चेतन उनका ऑफिस स्टाफ भी है. इस तरह मामले ने अहम मोड़ ले लिया है.

23 अप्रैल को हासन साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था कि हासन जिले के कई हिस्सों में अश्लील वीडियो वायरल किए जा रहे हैं. बाद में मामले की जांच एसआईटी को ट्रांसफर कर दी गई.

वीडियो वायरल मामले में एसआईटी अधिकारियों की टीम हासन में सक्रिय होकर अश्लील वीडियो लीक करने वालों को गिरफ्तार कर रही है. फिलहाल अधिकारियों ने प्रीतम गौड़ा के ऑफिस में काम करने वाले चेतन और लिखित को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से हासन के साइबर क्राइम थाने में पूछताछ की जा रही है. एसआईटी सूत्रों ने बताया कि दो अन्य आरोपियों नवीन गौड़ा और पुट्टाराजू की तलाश जारी है.

गौरतलब है कि इससे पहले विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स स्कैंडल से संबंधित वीडियो के प्रसार के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की थी.

ये भी पढ़ें

बेंगलुरु: एसआईटी अधिकारियों ने कथित तौर पर हासन जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना का एक अश्लील वीडियो साझा करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसआईटी सूत्रों ने बताया कि लिखित और चेतन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

इन आरोपियों में लिखित पूर्व विधायक और बीजेपी प्रदेश महासचिव प्रीतम गौड़ा का करीबी बताया जा रहा है. जानकारी है कि चेतन उनका ऑफिस स्टाफ भी है. इस तरह मामले ने अहम मोड़ ले लिया है.

23 अप्रैल को हासन साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था कि हासन जिले के कई हिस्सों में अश्लील वीडियो वायरल किए जा रहे हैं. बाद में मामले की जांच एसआईटी को ट्रांसफर कर दी गई.

वीडियो वायरल मामले में एसआईटी अधिकारियों की टीम हासन में सक्रिय होकर अश्लील वीडियो लीक करने वालों को गिरफ्तार कर रही है. फिलहाल अधिकारियों ने प्रीतम गौड़ा के ऑफिस में काम करने वाले चेतन और लिखित को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से हासन के साइबर क्राइम थाने में पूछताछ की जा रही है. एसआईटी सूत्रों ने बताया कि दो अन्य आरोपियों नवीन गौड़ा और पुट्टाराजू की तलाश जारी है.

गौरतलब है कि इससे पहले विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स स्कैंडल से संबंधित वीडियो के प्रसार के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की थी.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.