ETV Bharat / bharat

पीलीभीत में ज्ञानवापी मस्जिद बचाने के लिए पोस्टर लगे, हरकत में आयी पुलिस

बुधवार रात को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में ज्ञानवापी मस्जिद बचाने के लिए पोस्टर लगे (Posters to save Gyanvapi Masjid in Pilibhit) मिले. गुरुवार को सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमा हकरत में आया.

Etv Bharat
Etv Bharat Posters to save Gyanvapi Masjid Posters in Pilibhit ज्ञानवापी मस्जिद बचाने के लिए पीलीभीत में पोस्टर लगे
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 4:33 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 4:53 PM IST

पीलीभीत में पुलिस ने हटवाई सेव ज्ञानवापी पोस्टर

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में माहौल खराब के उद्देश्य से कुछ शरारती तत्वों ने मुस्लिम बाहुल्य आबादी के बीच सेव ज्ञानव्यापी के पोस्टर लगा दिए गए. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने गांव में पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से गांव भर में लगे पोस्टर हटाए. हालांकि पोस्टर लगने का मामला संज्ञान में आने से पुलिस विभाग के खुफिया तंत्र की कार्यशाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर से ज्ञानव्यापी टैग चलाने की मांग की गई.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर से ज्ञानव्यापी टैग चलाने की मांग की गई.

मामला सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चिड़ियादहा गांव का बताया जा रहा है. गांव में बुधवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने ज्ञानव्यापी मस्जिद को लेकर पोस्टर लगा दिये. पोस्टर के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर से ज्ञानव्यापी टैग चलाने की मांग की गई. इसके साथ ही कोर्ट के फैसले को एक तरफा बताया गया. इस फैसले का विरोध करने की बात भी पोस्टर में लिखी गई.

पीलीभीत में ज्ञानवापी मस्जिद बचाने के लिए पोस्टर लगे, हरकत में आयी पुलिस
पीलीभीत में पोस्टर हटवाती पुलिस

सुबह होने पर जब स्थानीय लोग घरों के बाहर आए, तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी लगी. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सुनगढ़ी थाना प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने गांव भर में चिपकाये गये पोस्टर हटवा दिए. मामले की गंभीरता को समझते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, सीओ दीपक चतुर्वेदी भी गांव में पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की.

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने कहा कि पोस्टर लगने का मामला संज्ञान में आया था. पोस्टर हटवा दिए गए हैं. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. शरारती तत्वों की तलाश की जा रही है. इस मामले में शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- गांधार कला का केंद्र था मथुरा, यहां म्यूजियम में मौजूद हैं भगवान श्रीकृष्ण के साक्ष्य

पीलीभीत में पुलिस ने हटवाई सेव ज्ञानवापी पोस्टर

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में माहौल खराब के उद्देश्य से कुछ शरारती तत्वों ने मुस्लिम बाहुल्य आबादी के बीच सेव ज्ञानव्यापी के पोस्टर लगा दिए गए. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने गांव में पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से गांव भर में लगे पोस्टर हटाए. हालांकि पोस्टर लगने का मामला संज्ञान में आने से पुलिस विभाग के खुफिया तंत्र की कार्यशाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर से ज्ञानव्यापी टैग चलाने की मांग की गई.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर से ज्ञानव्यापी टैग चलाने की मांग की गई.

मामला सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चिड़ियादहा गांव का बताया जा रहा है. गांव में बुधवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने ज्ञानव्यापी मस्जिद को लेकर पोस्टर लगा दिये. पोस्टर के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर से ज्ञानव्यापी टैग चलाने की मांग की गई. इसके साथ ही कोर्ट के फैसले को एक तरफा बताया गया. इस फैसले का विरोध करने की बात भी पोस्टर में लिखी गई.

पीलीभीत में ज्ञानवापी मस्जिद बचाने के लिए पोस्टर लगे, हरकत में आयी पुलिस
पीलीभीत में पोस्टर हटवाती पुलिस

सुबह होने पर जब स्थानीय लोग घरों के बाहर आए, तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी लगी. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सुनगढ़ी थाना प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने गांव भर में चिपकाये गये पोस्टर हटवा दिए. मामले की गंभीरता को समझते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, सीओ दीपक चतुर्वेदी भी गांव में पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की.

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने कहा कि पोस्टर लगने का मामला संज्ञान में आया था. पोस्टर हटवा दिए गए हैं. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. शरारती तत्वों की तलाश की जा रही है. इस मामले में शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- गांधार कला का केंद्र था मथुरा, यहां म्यूजियम में मौजूद हैं भगवान श्रीकृष्ण के साक्ष्य

Last Updated : Feb 8, 2024, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.