नई दिल्ली : लोकसभा पर चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब को कांग्रेस ने इसे उबाऊ भाषण करार दिया. साथ ही कांग्रेस ने कहा कि उनके द्वारा रखे गए 11 संकल्प खोलले हैं. पार्टी महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि यदि करप्शन को लेकर पीएम की बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है तो अडाणी के मामले पर चर्चा कराई जानी चाहिए.
प्रियंका गांधी ने दावा कि पीएम मोदी का भाषण उबाऊ था. उन्होंने कहा कि दशकों समय के बाद ऐसा लगा कि गणित के ‘डबल पीरियड’ में बैठे हैं. उन्होंने कहा कि नड्डा जी हाथ मल रहे थे और जब मोदी जी ने उनकी ओर देखा तो वह अचानक ऐक्टिंग करने लग गए कि मैं सुन रहा हूं. वहीं अमित शाह जी भी अपना सिर छू रहे थे. जबकि पीयूष गोयल जी लग रहे थे कि सोने वाले हैं.’’
#WATCH | Delhi: On PM Narendra Modi's speech, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, " pm narendra modi did not speak anything new or constructive. he absolutely bored me... i thought he would say something new. he spoke about 11 hollow promises. if he has zero tolerance towards… pic.twitter.com/F3Vf5WDGAS
— ANI (@ANI) December 14, 2024
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि वो नई बात बोलेंगे. लेकिन उन्होंने 11 खोखले संकल्प रखे. यदि भ्रष्टाचार को लेकर बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति है तो अडाणी पर चर्चा करिए.’’ वहीं कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस ने सदन में इस बात का खुलासा कर दिया है कि यह सरकार अडाणी समूह के लिए चल रही है.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, " ...जब भी हम संसद में संविधान के बारे में बात करते हैं तो ये लोग उसका बिल्कुल भी सम्मान नहीं करते... जब आज नेता प्रतिपक्ष बोल रहे थे तो प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और अन्य नेता अनुपस्थित थे। या तो वे राहुल गांधी की बात सुनने से… pic.twitter.com/axlG2BCbRU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2024
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में कुछ भी नया नहीं है. उन्होंने सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ आरोप लगाए हैं. हमने कल और आज खुलासा कर दिया कि पूरी सरकार अडाणी के लिए ही चल रही है. जिस तरह से आरएसएस और हिंदू महासभा ने पहले दिन से संविधान का विरोध किया था, इसका भी खुलासा हुआ है.’’ कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने दावा किया कि राहुल गांधी के भाषण के समय प्रधानमंत्री और गृह मंत्री मौजूद नहीं थे.या तो वे राहुल गांधी का सामना करने को लेकर डरे हुए हैं या फिर विपक्ष पर उनका विश्वास नहीं हैं.’’
#WATCH | Delhi: On PM Narendra Modi's speech, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says, " it was a very long speech... we got to hear the pledge of 11 jumlas today... those who talk about dynastic politics, their party is full of dynasties... the truth is that the reservation of… pic.twitter.com/qOyuBZIVXv
— ANI (@ANI) December 14, 2024
आज 11 जुमलों का संकल्प सुनने को मिला : अखिलेश यादव
पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "बहुत लंबा भाषण था...आज 11 जुमलों का संकल्प सुनने को मिला...जो लोग वंशवाद की बात करते हैं, उनकी पार्टी वंशवाद से भरी हुई है. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि एससी/एसटी, ओबीसी और दलितों का आरक्षण छीन लिया गया है. सपा नेता ने कहा कि जल्द ही वह दिन आएगा जब जाति जनगणना होगी और लोगों को उनकी आबादी के हिसाब से अधिकार और सम्मान मिलेगा."
#WATCH दिल्ली: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, " आपातकाल देश की संवैधानिक यात्रा का सबसे काला अध्याय है। अपनी कुर्सी बचाने के लिए लोगों के अधिकार छीने गए, विपक्षी नेताओं को जेल में बंद किया गया, सेंसर लगाया गया... ये(विपक्ष) हमसे… pic.twitter.com/YnTBnaIQ9e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2024
आपातकाल देश की संवैधानिक यात्रा का सबसे काला अध्याय : रविवशंकर प्रसाद
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "आपातकाल देश की संवैधानिक यात्रा का सबसे काला अध्याय है। अपनी कुर्सी बचाने के लिए लोगों के अधिकार छीने गए, विपक्षी नेताओं को जेल में बंद किया गया, सेंसर लगाया गया... ये(विपक्ष) हमसे बात करते हैं?... जब 75 साल की बात कर रहे हैं तो (आपातकाल के)काले अध्याय को बताना जरूरी है."
ये भी पढ़ें- '55 साल में क्या-क्या हुआ...' पीएम मोदी ने बताई गांधी परिवार पर निशाना साधने की वजह