ETV Bharat / bharat

बिहार TRE-3 परीक्षा मामले में 200 से ज्यादा छात्रों को झारखंड पुलिस ने रोका, सभी से हो रही पूछताछ, पेपर लीक की आशंका - students stopped in Hazaribag

Students stopped in Hazaribag. झारखंड के हजारीबाग जिले में 200 से अधिक छात्रों को पुलिस ने रोका है. छात्रों से पूछताछ की जा रही है. मामला बीपीएससी टीआरई परीक्षा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

Students stopped in Hazaribag
Students stopped in Hazaribag
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 15, 2024, 11:07 AM IST

Updated : Mar 15, 2024, 2:04 PM IST

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में प्रशासन ने 200 से अधिक छात्रों को पेलावल थाना क्षेत्र के कोहिनूर होटल में रोका है. बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र बिहार में आयोजित परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे थे. तभी इसकी भनक हजारीबाग पुलिस को लग गयी. प्रशासन ने दो गाड़ियों में छात्रों को रोका है. नगवां टोल प्लाजा के पास कुछ गाड़ियों को रोका गया है. सभी छात्रों से पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बिहार में शुक्रवार को टीआरई-3 परीक्षा आयोजित की गई है. इसी परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को हजारीबाग लाया गया था. बताया जा रहा है कि छात्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया था और पिछले दो दिनों से उन्हें पढ़ाया जा रहा था. शुक्रवार को छात्र अलग-अलग बस से परीक्षा स्थल के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान पुलिस को इनपुट मिली, जिसके आधार पर या ऑपरेशन चलाया गया.

एसपी ने की पुष्टि

यह पूरा मामला बीपीएससी TRE-3 से जुड़ा हुआ है. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने फोन पर यह जानकारी दी कि छात्रों से पूछताछ की जा रही है. पूरा मामला प्रश्न पत्र लीक से जुड़ा हुआ है. अब यह जांच का विषय है कि जो प्रश्न पत्र छात्रों से बरामद किया गया है, वह प्रश्न क्या परीक्षा में आए हैं या नहीं. इसे लेकर बिहार पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है.

आज है TRE 3.0 की परीक्षा

बता दें कि आज बिहार में TRE 3.0 के तहत प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के लिए परीक्षा हो रही है. 26 जिलों में 415 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित की गई है. दो पालियों में ये पेपर हो रहे हैं. पहली पाली सुबह 9.30 बजे और दूसरी दोपहर 2.30 बजे से है. पेपर छूट जाने के बाद प्रश्न पत्रों से मिलान किया जाएगा. समानता पाए जाने पर इसकी सूचना बिहार पुलिस को दी जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: झारखंड सिविल सेवा पीटी परीक्षा 17 मार्च को, परीक्षार्थी इन बातों को रखें ध्यान

यह भी पढ़ें: जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में भाजपा ने राज्य सरकार को घेरा, कहा- राज्य के मेधावी युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़

यह भी पढ़ें: जेएसएससी पेपर लीक मामले में विधानसभा का अफसर गिरफ्तार, ब्लैंक चेक के साथ कई एडमिट कार्ड बरामद

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में प्रशासन ने 200 से अधिक छात्रों को पेलावल थाना क्षेत्र के कोहिनूर होटल में रोका है. बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र बिहार में आयोजित परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे थे. तभी इसकी भनक हजारीबाग पुलिस को लग गयी. प्रशासन ने दो गाड़ियों में छात्रों को रोका है. नगवां टोल प्लाजा के पास कुछ गाड़ियों को रोका गया है. सभी छात्रों से पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बिहार में शुक्रवार को टीआरई-3 परीक्षा आयोजित की गई है. इसी परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को हजारीबाग लाया गया था. बताया जा रहा है कि छात्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया था और पिछले दो दिनों से उन्हें पढ़ाया जा रहा था. शुक्रवार को छात्र अलग-अलग बस से परीक्षा स्थल के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान पुलिस को इनपुट मिली, जिसके आधार पर या ऑपरेशन चलाया गया.

एसपी ने की पुष्टि

यह पूरा मामला बीपीएससी TRE-3 से जुड़ा हुआ है. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने फोन पर यह जानकारी दी कि छात्रों से पूछताछ की जा रही है. पूरा मामला प्रश्न पत्र लीक से जुड़ा हुआ है. अब यह जांच का विषय है कि जो प्रश्न पत्र छात्रों से बरामद किया गया है, वह प्रश्न क्या परीक्षा में आए हैं या नहीं. इसे लेकर बिहार पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है.

आज है TRE 3.0 की परीक्षा

बता दें कि आज बिहार में TRE 3.0 के तहत प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के लिए परीक्षा हो रही है. 26 जिलों में 415 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित की गई है. दो पालियों में ये पेपर हो रहे हैं. पहली पाली सुबह 9.30 बजे और दूसरी दोपहर 2.30 बजे से है. पेपर छूट जाने के बाद प्रश्न पत्रों से मिलान किया जाएगा. समानता पाए जाने पर इसकी सूचना बिहार पुलिस को दी जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: झारखंड सिविल सेवा पीटी परीक्षा 17 मार्च को, परीक्षार्थी इन बातों को रखें ध्यान

यह भी पढ़ें: जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में भाजपा ने राज्य सरकार को घेरा, कहा- राज्य के मेधावी युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़

यह भी पढ़ें: जेएसएससी पेपर लीक मामले में विधानसभा का अफसर गिरफ्तार, ब्लैंक चेक के साथ कई एडमिट कार्ड बरामद

Last Updated : Mar 15, 2024, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.