सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सत्ता परिवर्तन के बाद लगातार नक्सल गतिविधियों के साथ ही सुरक्षाबलों की गतिविधियां भी तेज गति से बढ़ गई है. लगातार सुकमा जिले में नक्सल घटनाएं घट रही है. एक बार फिर से सुकमा में नक्सली घटना घटी है. जिले के किस्टारम थाना क्षेत्र के टेटेम मड़गु इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है.
फायरिंग के बाद फरार हुए नक्सली: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि किस्टारम थाना क्षेत्र के टेटेममड़गु इलाके में किस्टारम एरिया कमेटी के नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मुखबिर से मिली थी. इस सूचना पर DRG और कोबरा 208 बटालियन की संयुक्त टीम को टार्गेटिंग ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था. जैसे ही जवान नक्सलियों के चिन्हित इलाके में पहुंचे. नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सलियों घने जंगलों की आड़ लेकर फरार होने में कामयाब रहे. जिसके बाद जवानों ने घटना स्थल में सर्चिंग अभियान चलाया. सर्चिंग के दौरान मौके पर से नक्सलियों का एक वायरलेस सेट व भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया. फिलहाल इलाके में जवानों का सर्चिंग अभियान जारी है.
सुकमा के टेटेमड़गु इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़, वायरलेस सेट और नक्सल सामग्री बरामद - सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़
Police Naxalite Encounter In Sukma सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है. फायरिंग के बाद नक्सली फरार हो गए. सर्चिंग चल रही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 8, 2024, 2:31 PM IST
सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सत्ता परिवर्तन के बाद लगातार नक्सल गतिविधियों के साथ ही सुरक्षाबलों की गतिविधियां भी तेज गति से बढ़ गई है. लगातार सुकमा जिले में नक्सल घटनाएं घट रही है. एक बार फिर से सुकमा में नक्सली घटना घटी है. जिले के किस्टारम थाना क्षेत्र के टेटेम मड़गु इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है.
फायरिंग के बाद फरार हुए नक्सली: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि किस्टारम थाना क्षेत्र के टेटेममड़गु इलाके में किस्टारम एरिया कमेटी के नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मुखबिर से मिली थी. इस सूचना पर DRG और कोबरा 208 बटालियन की संयुक्त टीम को टार्गेटिंग ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था. जैसे ही जवान नक्सलियों के चिन्हित इलाके में पहुंचे. नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सलियों घने जंगलों की आड़ लेकर फरार होने में कामयाब रहे. जिसके बाद जवानों ने घटना स्थल में सर्चिंग अभियान चलाया. सर्चिंग के दौरान मौके पर से नक्सलियों का एक वायरलेस सेट व भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया. फिलहाल इलाके में जवानों का सर्चिंग अभियान जारी है.