ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश के पारदी गैंग के नौ कुख्यात बदमाश मथुरा में गिरफ्तार, पुलिस की फायरिंग में तीन घायल - police encounter in mathura - POLICE ENCOUNTER IN MATHURA

मथुरा पुलिस और सर्विलांस टीम ने शनिवार को मध्य प्रदेश के पारदी गैंग के नौ कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली लगी है, जिनका इलाज कराया जा रहा है.

जानकारी देते  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे.
जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 7:46 PM IST

मथुरा : थाना कोसीकला पुलिस स्वाट और सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ के दौरान मध्य प्रदेश के अंतर्राजीय डकैतों के गैंग के नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए गैंग के सदस्यों पर बड़ी संख्या में मुकदमे पंजीकृत हैं. गैंग के सदस्य लूट, हत्या, चोरी, डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देते थे.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि शनिवार को मथुरा के थाना कोसीकला पुलिस एवं स्वाट टीम को सफलता मिली है. टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान मध्य प्रदेश कुख्यात पारदी गैंग के नौ सदस्यों के गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गोली लगी है. उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस गैंग के सदस्य चोरी, लूट, डकैती, हत्या जैसे गंभीर अपराध करते हैं.

पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात बदमाश.
पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात बदमाश. (Photo Credit: ETV Bharat)

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से राजवीर, राजा बाबू और राम पवन घायल हो गए थे. उनका इलाज चल रहा है. राजवीर के विरुद्ध 19 मुकदमे दर्ज हैं. गैंग के एक सदस्य राजेश के विरुद्ध 23 मुकदमे हैं. इनमें से दो अपराधी 2024 में मध्य प्रदेश से हत्या के मामले में वांछित हैं. इसके अलावा अन्य बदमाशों की क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है. बदमाशों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद उन्हें रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा. एसएसपी के अनुसार इस गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों की भी तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें : कारोबारी के घर लूट और हत्या का आरोपी फारुख एनकाउंटर में ढेर, 50 हजार का था इनामी

यह भी पढ़ें : मथुरा में मुठभेड़ के बाद 3 बदमाश गिरफ्तार, रिफाइनरी वाली क्रूड ऑयल पाइपलाइन में चोरी करते थे तेल

मथुरा : थाना कोसीकला पुलिस स्वाट और सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ के दौरान मध्य प्रदेश के अंतर्राजीय डकैतों के गैंग के नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए गैंग के सदस्यों पर बड़ी संख्या में मुकदमे पंजीकृत हैं. गैंग के सदस्य लूट, हत्या, चोरी, डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देते थे.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि शनिवार को मथुरा के थाना कोसीकला पुलिस एवं स्वाट टीम को सफलता मिली है. टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान मध्य प्रदेश कुख्यात पारदी गैंग के नौ सदस्यों के गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गोली लगी है. उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस गैंग के सदस्य चोरी, लूट, डकैती, हत्या जैसे गंभीर अपराध करते हैं.

पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात बदमाश.
पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात बदमाश. (Photo Credit: ETV Bharat)

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से राजवीर, राजा बाबू और राम पवन घायल हो गए थे. उनका इलाज चल रहा है. राजवीर के विरुद्ध 19 मुकदमे दर्ज हैं. गैंग के एक सदस्य राजेश के विरुद्ध 23 मुकदमे हैं. इनमें से दो अपराधी 2024 में मध्य प्रदेश से हत्या के मामले में वांछित हैं. इसके अलावा अन्य बदमाशों की क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है. बदमाशों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद उन्हें रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा. एसएसपी के अनुसार इस गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों की भी तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें : कारोबारी के घर लूट और हत्या का आरोपी फारुख एनकाउंटर में ढेर, 50 हजार का था इनामी

यह भी पढ़ें : मथुरा में मुठभेड़ के बाद 3 बदमाश गिरफ्तार, रिफाइनरी वाली क्रूड ऑयल पाइपलाइन में चोरी करते थे तेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.