हल्द्वानी (उत्तराखंड): 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने अयाज अहमद समेत चार उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. वहीं हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक समेत तीन उपद्रवियों की तलाश अब भी जारी है. हल्द्वानी पुलिस अब तक 78 उपद्रवियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि फरार चल रहे उपद्रवी अयाज अहमद पुत्र हाफिज शकील निवासी वार्ड नंबर 26 को हिंसा के 15वें दिन गिरफ्तार कर लिया है. अयाज के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी पुलिस कर चुकी है.
इसके अलावा पुलिस ने बनभूलपुरा थाने में आगजनी और क्षेत्र में हिंसा भड़काने के आरोपी वार्ड नंंबर 31 निवासी मोहम्मद समीर पुत्र चांद, वार्ड नंंबर 32 निवासी जावेद कुरैशी और नगर निगम की ओर से हिंसा में दर्ज कराए गए मामले में मोहम्मदी चौक निवासी मोहम्मद फिरोज पुत्र अहमद रजा को गिरफ्तार किया है. एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि वांटेड अब्दुल मलिक, अब्दुल मोईद और रईस उर्फ दत्तू के खिलाफ दबिश की कार्रवाई जारी है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस करीब 5000 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ पूर्व मुकदमा दर्ज कर चुकी है. सीसीटीवी वीडियो, फोटो के आधार पर हिंसा के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. हिंसा में कई महिलाएं भी शामिल थी, जिनकी तलाश की जा रही है. महिलाओं की गिरफ्तारी के लिए भी टीम लगाई गई है.
गौर है कि बनफूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा में उपद्रवियों ने जमकर पथराव और आगजनी की. जिसमें 300 से अधिक लोग घायल हुए थे, जबकि आगजनी और हिंसा में 8 करोड़ से अधिक की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. पुलिस और उपद्रवियों के बीच हुई फायरिंग में पांच लोगों की जान भी गई है. हिंसा के अन्य आरोपियों की पुलिस धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. हिंसा का मुख्य आरोपी मोस्ट वांटेड अब्दुल मलिक और उसका बेटा मोईद अभी भी फरार चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
- विदेशी करेंसी, महंगी घड़ियां, सोना चांदी के साथ कैश, अब्दुल मलिक के घर मिला 'कुबेर' का खजाना
- लग्जरी लाइफ, 'रसूखदारों' से सीधा कनेक्शन, अरब देशों में रिश्तेदारी, खुल रहे हल्द्वानी हिंसा मास्टरमाइंड के 'राज'
- हल्द्वानी हिंसा: मास्टमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 आरोपी मोस्ट वांटेड घोषित, नैनीताल पुलिस ने जारी की तस्वीरें
- हल्द्वानी हिंसा मामला, मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, नेपाल भागने की आशंका
- हल्द्वानी हिंसा के मास्टमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 आरोपी मोस्ट वांटेड घोषित, नैनीताल पुलिस ने जारी की तस्वीरें
- हल्द्वानी हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच शुरू, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जारी किया नंबर, कॉल कर दे सकते हैं सबूत
- बनभूलपुरा में कर्फ्यू में तीन से आठ घंटे की ढील, बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, ADG प्रशासन ने अस्थायी पुलिस चौकी का लिया जायजा