ETV Bharat / bharat

VIDEO: पुलिस ने जिस बदमाश को एनकाउंटर में मारा, उसकी बेटी की कराई शादी; दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट, पिता जैसे विदा किया

जालौन में एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की बेटी की पुलिस ने धूमधाम शादी कराई. पुलिस के इस अच्छे कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है.

े्िु
्िेु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 8:13 AM IST

Updated : Mar 4, 2024, 11:52 AM IST

asdf

जालौनः जालौन में बीते साल पुलिस ने जिस अपराधी का पुलिस ने एनकाउंटर किया था उसकी बेटी के शनिवार को हाथ पीले कराए. पुलिस ने बेटी की शादी में उपहारों के ढेर लगा दिए. इसके साथ ही पुलिस ने बारात की आवभगत में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. विवाह घर मे आई बारात का पुलिस ने जमकर स्वागत किया. अंत में पिता की तरह पुलिस ने बिटिया को विदा किया.

ोे्ि
े्ि

बीते साल बदमाश को पुलिस ने किया था ढेरः मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है जहां 10 मई 2023 को हाईवे चौकी के पास ड्यूटी पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह की सिर कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के चार दिन बाद पुलिस ने हत्या करने वाले मुख्य आरोपी रमेश रायकवार और कल्लू अहिरवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. इसके बाद बाद एनकाउंटर में मारे गये हत्यारोपी रमेश रायकवार की 2 बेटी और एक बेटा की परवरिश और शादी की जिम्मेदारी जालौन पुलिस ने ली थी. शनिवार रात को मुठभेड़ में मारे गए सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या के आरोपी रमेश रायकवार की बड़ी बेटी शिवानी राय की शादी पुलिस ने धूमधाम से कराई.

ोे्ि
ोे्ि

शादी में खूब दिए उपहारः रमेश की बेटी की शादी झांसी जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम मगरौराके रहने मलखान के पुत्र मोनू रायकवार से कराई गई. इस दौरान रमेश का एनकाउंटर करने वाली टीम के सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी, कोतवाल शिव कुमार राठौर, सिपाही अमित दुबे और टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने बारात का स्वागत किया. इतना ही नहीं बारात के खाने-पीने की सारी व्यवस्था भी कराई गई. उपहार के रूप में मोटरसाइकिल, फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी, कूलर, अलमारी, सोफा, पलंग, अलमारी, गैस चूल्हा, 51 बर्तन, मोबाइल के साथ आभूषण भी पुलिस ने दिए.

बेटी बोली, पिता की कमी महसूस नहीं होने दीः पुलिस द्वारा की गई इस व्यवस्था से हत्यारोपी रमेश की बेटी शिवांगी और उसकी पत्नी तारा काफी खुश दिखाई दी. बेटी शिवांगी ने कहा कि उसे खुशी है कि पुलिस वालों ने उसके लिए पूरी व्यवस्था की है. बेटी का कहना था कि पिता ने जो कर्म किया था उसकी सजा उन्हें मिली है, मगर पुलिस वालों ने पिता की कमी नहीं महसूस होने दी और बेटी की जिस तरह शादी की जाती है उसकी पूरी व्यवस्था की गई.



मां ने भी पुलिस की सराहनाः वहीं, एनकाउंटर में ढेर हुए हत्यारोपी रमेश की पत्नी तारा भी पुलिस द्वारा दिए गए उपहार और शादी की पूरी व्यवस्था से काफी खुश नजर आई. उन्होंने कहा कि पुलिस के सभी लोगों ने शादी कर व्यवस्था की. उन्हें किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी. बारात की आगवानी और खाने की व्यवस्था होने से वह खुश है. वह इस चिंता में थी कि बेटी की शादी कैसे होगी लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उनकी बेटी की धूमधाम से शादी कराई.


ये भी पढे़ंः पुजारी बनने के लिए कीजिए ये कैप्सूल कोर्स, सैलरी मिलेगी 45 से 90 हजार रुपए महीना

ये भी पढ़ेंः भारत के लिए दो ओलंपिक गोल्ड मेडल लाने वाले इस मशहूर खिलाड़ी की कोठी होने जा रही नीलाम

asdf

जालौनः जालौन में बीते साल पुलिस ने जिस अपराधी का पुलिस ने एनकाउंटर किया था उसकी बेटी के शनिवार को हाथ पीले कराए. पुलिस ने बेटी की शादी में उपहारों के ढेर लगा दिए. इसके साथ ही पुलिस ने बारात की आवभगत में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. विवाह घर मे आई बारात का पुलिस ने जमकर स्वागत किया. अंत में पिता की तरह पुलिस ने बिटिया को विदा किया.

ोे्ि
े्ि

बीते साल बदमाश को पुलिस ने किया था ढेरः मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है जहां 10 मई 2023 को हाईवे चौकी के पास ड्यूटी पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह की सिर कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के चार दिन बाद पुलिस ने हत्या करने वाले मुख्य आरोपी रमेश रायकवार और कल्लू अहिरवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. इसके बाद बाद एनकाउंटर में मारे गये हत्यारोपी रमेश रायकवार की 2 बेटी और एक बेटा की परवरिश और शादी की जिम्मेदारी जालौन पुलिस ने ली थी. शनिवार रात को मुठभेड़ में मारे गए सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या के आरोपी रमेश रायकवार की बड़ी बेटी शिवानी राय की शादी पुलिस ने धूमधाम से कराई.

ोे्ि
ोे्ि

शादी में खूब दिए उपहारः रमेश की बेटी की शादी झांसी जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम मगरौराके रहने मलखान के पुत्र मोनू रायकवार से कराई गई. इस दौरान रमेश का एनकाउंटर करने वाली टीम के सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी, कोतवाल शिव कुमार राठौर, सिपाही अमित दुबे और टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने बारात का स्वागत किया. इतना ही नहीं बारात के खाने-पीने की सारी व्यवस्था भी कराई गई. उपहार के रूप में मोटरसाइकिल, फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी, कूलर, अलमारी, सोफा, पलंग, अलमारी, गैस चूल्हा, 51 बर्तन, मोबाइल के साथ आभूषण भी पुलिस ने दिए.

बेटी बोली, पिता की कमी महसूस नहीं होने दीः पुलिस द्वारा की गई इस व्यवस्था से हत्यारोपी रमेश की बेटी शिवांगी और उसकी पत्नी तारा काफी खुश दिखाई दी. बेटी शिवांगी ने कहा कि उसे खुशी है कि पुलिस वालों ने उसके लिए पूरी व्यवस्था की है. बेटी का कहना था कि पिता ने जो कर्म किया था उसकी सजा उन्हें मिली है, मगर पुलिस वालों ने पिता की कमी नहीं महसूस होने दी और बेटी की जिस तरह शादी की जाती है उसकी पूरी व्यवस्था की गई.



मां ने भी पुलिस की सराहनाः वहीं, एनकाउंटर में ढेर हुए हत्यारोपी रमेश की पत्नी तारा भी पुलिस द्वारा दिए गए उपहार और शादी की पूरी व्यवस्था से काफी खुश नजर आई. उन्होंने कहा कि पुलिस के सभी लोगों ने शादी कर व्यवस्था की. उन्हें किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी. बारात की आगवानी और खाने की व्यवस्था होने से वह खुश है. वह इस चिंता में थी कि बेटी की शादी कैसे होगी लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उनकी बेटी की धूमधाम से शादी कराई.


ये भी पढे़ंः पुजारी बनने के लिए कीजिए ये कैप्सूल कोर्स, सैलरी मिलेगी 45 से 90 हजार रुपए महीना

ये भी पढ़ेंः भारत के लिए दो ओलंपिक गोल्ड मेडल लाने वाले इस मशहूर खिलाड़ी की कोठी होने जा रही नीलाम

Last Updated : Mar 4, 2024, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.