ETV Bharat / bharat

सूर्योदय योजना प्रधानमंत्री का एक और जुमला : खरगे

Rooftop Solar Power Scheme: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में एक भी सौर पैनल नहीं लगा है.

Mallikarjun Kharge
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
author img

By PTI

Published : Jan 23, 2024, 5:23 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक और जुमला करार देते हुए मंगलवार को कहा कि मौजूदा सरकार 10 वर्षों में 10 लाख घरों की छतों पर भी सोलर पैनल स्थापित नहीं कर पाई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' आरंभ करेगी जिसके तहत एक करोड़ घरों की छतों (रूफटॉप) पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे.

  • Pradhan Mantri ji’s JUMLAS soar to the Sun !

    Yesterday, PM announced a fresh target of installing rooftop solar for 1 crore houses.

    The ground reality is that not even 10 lakh houses have rooftop solar installations in the past 10 years of BJP rule.

    Earlier, Modi Govt made… pic.twitter.com/xVPT6lsQuX

    — Mallikarjun Kharge (@kharge) January 23, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खरगे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'प्रधानमंत्री जी के जुमलों का सूर्य तक पहुंचना! कल प्रधानमंत्री ने एक करोड़ घरों की छतों पर सौर ऊर्जा पैनल स्थापित करने के नए लक्ष्य की घोषणा की. जमीनी हकीकत यह है कि भाजपा शासन के पिछले 10 वर्षों में 10 लाख घरों में भी छत पर सौर ऊर्जा पैनल नहीं लगा है.' उन्होंने दावा किया कि इससे पहले मोदी सरकार ने 2022 तक 40 गीगावॉट के पैनल की सौर क्षमता स्थापित करने का झूठा वादा किया था.

खरगे ने कहा, 'मोदी सरकार की बड़ी घोषणाओं की स्थिति इस प्रकार है: 40 गीगावाट के लक्ष्य का 70 प्रतिशत हिस्सा अधूरा है. उसमें से केवल 2.2 गीगावॉट के पैनल घरों पर स्थापित हैं. आवासों से उत्पन्न ऊर्जा स्थापित क्षमता का केवल 5वां हिस्सा रही है.' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'अपनी बड़ी विफलता के बाद, मोदी सरकार ने योजना में कोई नया वित्तपोषण किए बिना, इसे 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया. चुनावी मौसम = भाजपा का जुमला सीजन!'

पढ़ें: अयोध्या से दिल्ली लौटते ही पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, 'एक करोड़ घरों पर लगेंगे रूफटॉप सोलर'

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक और जुमला करार देते हुए मंगलवार को कहा कि मौजूदा सरकार 10 वर्षों में 10 लाख घरों की छतों पर भी सोलर पैनल स्थापित नहीं कर पाई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' आरंभ करेगी जिसके तहत एक करोड़ घरों की छतों (रूफटॉप) पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे.

  • Pradhan Mantri ji’s JUMLAS soar to the Sun !

    Yesterday, PM announced a fresh target of installing rooftop solar for 1 crore houses.

    The ground reality is that not even 10 lakh houses have rooftop solar installations in the past 10 years of BJP rule.

    Earlier, Modi Govt made… pic.twitter.com/xVPT6lsQuX

    — Mallikarjun Kharge (@kharge) January 23, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खरगे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'प्रधानमंत्री जी के जुमलों का सूर्य तक पहुंचना! कल प्रधानमंत्री ने एक करोड़ घरों की छतों पर सौर ऊर्जा पैनल स्थापित करने के नए लक्ष्य की घोषणा की. जमीनी हकीकत यह है कि भाजपा शासन के पिछले 10 वर्षों में 10 लाख घरों में भी छत पर सौर ऊर्जा पैनल नहीं लगा है.' उन्होंने दावा किया कि इससे पहले मोदी सरकार ने 2022 तक 40 गीगावॉट के पैनल की सौर क्षमता स्थापित करने का झूठा वादा किया था.

खरगे ने कहा, 'मोदी सरकार की बड़ी घोषणाओं की स्थिति इस प्रकार है: 40 गीगावाट के लक्ष्य का 70 प्रतिशत हिस्सा अधूरा है. उसमें से केवल 2.2 गीगावॉट के पैनल घरों पर स्थापित हैं. आवासों से उत्पन्न ऊर्जा स्थापित क्षमता का केवल 5वां हिस्सा रही है.' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'अपनी बड़ी विफलता के बाद, मोदी सरकार ने योजना में कोई नया वित्तपोषण किए बिना, इसे 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया. चुनावी मौसम = भाजपा का जुमला सीजन!'

पढ़ें: अयोध्या से दिल्ली लौटते ही पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, 'एक करोड़ घरों पर लगेंगे रूफटॉप सोलर'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.