नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डराना धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है. पीएम ने कहा कि पांच दशक पहले कांग्रेस ने 'प्रतिबद्ध न्यायपालिका' का आह्वान किया था, वे अपने स्वार्थों के लिए बहुत ही बेशर्मी ने दूसरों की प्रतिबद्धता चाहते हैं, लेकिन खुद राष्ट्र के प्रति किसी भी प्रतिबद्धता से बचते हैं. उन्होंने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि देश की 140 करोड़ जनता उन्हें अस्वीकार कर रही है.
पीएम मोदी का जवाब देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि न्यायपालिका के बचाव के नाम पर पीएम मोदी की 'बेशर्मी' पाखंड की पराकाष्ठा है. हाल के समय में सुप्रीम कोर्ट ने अपने कई फैसलों से उन्हें कई झटके दिए हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड योजना उनमें से एक है. सुप्रीम कोर्ट ने इस योजना को असंवैधानिक करार दिया. और अब यह सिद्ध हो चुका है कि भाजपा इन कंपनियों को चंदा देने के लिए ब्लैकमेल, धमकी और भय का सहारा लेती थी. यह उनका साधन था.
जयराम रमेश ने कहा कि एमएसपी की कानूनी गारंटी देने के बजाए प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार की कानूनी गारंटी प्रदान कर दी. पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री ने जो कुछ भी किया है वह बांटना, विकृत करना, ध्यान भटकाना और बदनाम करना है. 140 करोड़ भारतीय उन्हें जल्द ही करारा जवाब देने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : 500 से ज्यादा वकीलों ने CJI को लिखा लैटर, खास समूहों को लेकर जताई चिंता