ETV Bharat / bharat

Watch : कोयंबटूर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीएम ने किया रोड शो, लगे मोदी-मोदी के नारे

PM Modi road show : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयंबटूर में रोड शो किया, इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगातार 'मोदी, मोदी' के नारे लगाए और उनके स्वागत में पारंपरिक संगीत बजाया गया.

PM Modi road show
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया रोड शो
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 18, 2024, 9:52 PM IST

देखिए वीडियो

कोयंबटूर (तमिलनाडु): चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि पूरे भारत में संसदीय चुनाव 19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे. तमिलनाडु में 19 अप्रैल को संसदीय चुनाव के पहले चरण का मतदान होने जा रहा है, ऐसे में राजनीतिक दलों ने सघन प्रचार अभियान शुरू कर दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने जहां 15 मार्च को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में एक सार्वजनिक बैठक में भाग लिया था, वहीं सोमवार को उन्होंने कोयंबटूर में एक रोड शो में भाग लिया. कोयंबटूर साईबाबा मंदिर जंक्शन क्षेत्र से शुरू हुआ रोड शो आरएस पुरम पोस्ट ऑफिस तक 2.5 किमी की दूरी तक आयोजित किया गया.

PM Modi road show
रोड शो के दौरान पीएम का मास्क पहने लोग

इस रोड शो के लिए भारी पुलिस सुरक्षा में 5000 पुलिसकर्मी लगे हुए थे. इस रोड शो के दौरान जनता ने मोदी का जोरदार स्वागत किया. कोयंबटूर में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

PM Modi road show
पीएम ने विस्फोटों में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी

रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 1998 के कोयंबटूर विस्फोटों में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले कोयंबटूर में पीएम मोदी के रोड शो के लिए इजाजत मांगी गई थी, लेकिन कोयंबटूर पुलिस ने इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया था. मोदी के रोड शो के लिए इजाजत मांगने के लिए बीजेपी की ओर से मद्रास हाई कोर्ट में अर्जेंट केस दायर किया गया था. मामले की सुनवाई करने वाले जज ने कहा था कि चूंकि प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शाम को होगा, इसलिए छात्रों को कोई परेशानी नहीं होगी और उन्होंने रोड शो की इजाजत दे दी थी.

ये भी पढ़ें

4 जून को पता लग जाएगा 'शक्ति' को ललकारने का मतलब क्या होता है : पीएम मोदी

देखिए वीडियो

कोयंबटूर (तमिलनाडु): चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि पूरे भारत में संसदीय चुनाव 19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे. तमिलनाडु में 19 अप्रैल को संसदीय चुनाव के पहले चरण का मतदान होने जा रहा है, ऐसे में राजनीतिक दलों ने सघन प्रचार अभियान शुरू कर दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने जहां 15 मार्च को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में एक सार्वजनिक बैठक में भाग लिया था, वहीं सोमवार को उन्होंने कोयंबटूर में एक रोड शो में भाग लिया. कोयंबटूर साईबाबा मंदिर जंक्शन क्षेत्र से शुरू हुआ रोड शो आरएस पुरम पोस्ट ऑफिस तक 2.5 किमी की दूरी तक आयोजित किया गया.

PM Modi road show
रोड शो के दौरान पीएम का मास्क पहने लोग

इस रोड शो के लिए भारी पुलिस सुरक्षा में 5000 पुलिसकर्मी लगे हुए थे. इस रोड शो के दौरान जनता ने मोदी का जोरदार स्वागत किया. कोयंबटूर में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

PM Modi road show
पीएम ने विस्फोटों में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी

रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 1998 के कोयंबटूर विस्फोटों में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले कोयंबटूर में पीएम मोदी के रोड शो के लिए इजाजत मांगी गई थी, लेकिन कोयंबटूर पुलिस ने इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया था. मोदी के रोड शो के लिए इजाजत मांगने के लिए बीजेपी की ओर से मद्रास हाई कोर्ट में अर्जेंट केस दायर किया गया था. मामले की सुनवाई करने वाले जज ने कहा था कि चूंकि प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शाम को होगा, इसलिए छात्रों को कोई परेशानी नहीं होगी और उन्होंने रोड शो की इजाजत दे दी थी.

ये भी पढ़ें

4 जून को पता लग जाएगा 'शक्ति' को ललकारने का मतलब क्या होता है : पीएम मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.