ETV Bharat / bharat

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी का कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर फोकस - PM Modi CMs meet

PM Narendra Modi meeting BJP CMs: पीएम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की पहली दो दिवसीय बैठक नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हुई. बताया जा रहा है कि बैठक में प्रधानमंत्री का फोकस कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर रहा.

PM Narendra Modi meeting
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 28, 2024, 10:37 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम की बैठक रविवार को हुई. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के तौर तरीकों पर चर्चा की गई. सभी मुख्यमंत्रियों को इन योजनाओं में आवंटित फंड का पूर्ण इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया. बताया जा रहा है कि बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर भी विचार -विमर्श किया गया.

बीजेपी मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद रहे. पीएम मोदी ने शनिवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. इसमें यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया कि कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों को पूरी तरह से मिले.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने समाज के विभिन्न वर्गों, खासकर गरीबों की मदद करने के लिए भाजपा द्वारा संचालित सरकारों के प्रयासों का उल्लेख किया. भाजपा मुख्यालय में यह बैठक करीब चार घंटे तक चली. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा द्वारा बुलाई गई यह सबसे बड़ी बैठक थी. उन्होंने एक्स पर कहा, 'हमारी पार्टी सुशासन को आगे बढ़ाने और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही है. भाजपा द्वारा नियमित अंतराल पर आयोजित 'मुख्यमंत्री परिषद' का उद्देश्य राज्यों में प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करना, सर्वोत्तम शासन प्रथाओं का पालन करना और केंद्र सरकार की कल्याणकारी पहलों का क्रियान्वयन करना है.

ये भी पढ़ें- गरीबी खत्म करना विकसित भारत की प्राथमिकता होनी चाहिए, नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम की बैठक रविवार को हुई. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के तौर तरीकों पर चर्चा की गई. सभी मुख्यमंत्रियों को इन योजनाओं में आवंटित फंड का पूर्ण इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया. बताया जा रहा है कि बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर भी विचार -विमर्श किया गया.

बीजेपी मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद रहे. पीएम मोदी ने शनिवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. इसमें यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया कि कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों को पूरी तरह से मिले.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने समाज के विभिन्न वर्गों, खासकर गरीबों की मदद करने के लिए भाजपा द्वारा संचालित सरकारों के प्रयासों का उल्लेख किया. भाजपा मुख्यालय में यह बैठक करीब चार घंटे तक चली. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा द्वारा बुलाई गई यह सबसे बड़ी बैठक थी. उन्होंने एक्स पर कहा, 'हमारी पार्टी सुशासन को आगे बढ़ाने और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही है. भाजपा द्वारा नियमित अंतराल पर आयोजित 'मुख्यमंत्री परिषद' का उद्देश्य राज्यों में प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करना, सर्वोत्तम शासन प्रथाओं का पालन करना और केंद्र सरकार की कल्याणकारी पहलों का क्रियान्वयन करना है.

ये भी पढ़ें- गरीबी खत्म करना विकसित भारत की प्राथमिकता होनी चाहिए, नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.