भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में सुभद्रा योजना और 2,871 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया है.
पीएम मोदी, जो आज अपना जन्मदिन भी मना रहे हैं. उन्होंने वर्चुअल मोड में से राज्य में 2,871 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं और 1,000 करोड़ रुपये की राज्य राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
25 लाख से अधिक महिलाओं को मिली किस्त
इस दौरान समारोह में मुख्यमंत्री मोहन माझी, राज्यपाल रघुबर दास, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा सरकार के अन्य मंत्री भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुभद्रा योजना के तहत 25 लाख से अधिक महिलाओं को 5,000 रुपये की पहली किश्त मिली. इस योजना का उद्देश्य 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की एक करोड़ महिलाओं को पांच वर्षों में 50,000 रुपये की नकद सहायता प्रदान करना है.
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: PM Modi hands over the keys of their house to PMAY (Gramin and Urban) beneficiaries. pic.twitter.com/ndI0XCuDUl
— ANI (@ANI) September 17, 2024
आवास योजना के लाभार्थियों को किस्त जारी
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAYG) के तहत 14 राज्यों के लगभग 13 लाख लाभार्थियों को वित्तीय सहायता की पहली किस्त भी जारी की.इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी की एक लाभार्थी से भुवनेश्वर में उसके घर पर मुलाकात की, जहां परिवार ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर खीर परोसी.
क्रांतिकारी है सुभद्रा योजना- सीएम माझी
पीएम मोदी ने केंद्रीय योजना के तहत नए मकान मालिकों को घरों की चाबियां भी सौंपी. सीएम माझी ने सुभद्रा योजना की प्रशंसा करते हुए इसे क्रांतिकारी बताया. माझी ने कहा, "सुभद्रा एक प्रगतिशील और क्रांतिकारी योजना है. यह योजना महिलाओं को उनके सपनों को साकार करने में मदद करेगी."
यह भी पढ़ें- मोदी 3.0 रिपोर्ट कार्ड: एनडीए सरकार ने पहले 100 दिनों में किए ये अहम फैसले