जमुई: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार बिहार आए हैं. उन्होंने जमुई में अपने 'हनुमान' यानी चिराग पासवान की मौजूदा संसदीय सीट से कैंपेन का शुभारंभ किया. पीएम ने कहा कि बीजेपी और एनडीए ने बिहार को दलदल से बाहर निकाला. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने दावा किया कि सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी. उनके साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा समेत बिहार एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं.
"ये चुनाव विकसित बिहार के सपने को पूरा करने का चुनाव है. एक तरफ कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां हैं, जिन्होंने अपनी सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया था, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और एनडीए है, जिसका एक ही लक्ष्य है विकसित भारत का निर्माण."- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
आज का भारत अलग है: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में भारत को गरीब और कमजोर देश माना जाता था. छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं, उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे और तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी. पीएम ने कहा कि जब हमारी सरकार आई तो मैंने कहा कि ऐसे नहीं चलेगा. आज का भारत घर में घुसकर मारता है. आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है.
रामविलास पासवान को किया याद: ये पहला चुनाव है, जब रामविलास पासवान हमारे बीच नहीं हैं. हालांकि मुझे संतोष है कि चिराग पासवान उनके रास्ते पर चल रहे हैं. मेरी आप लोगों से अपील है कि जमुई में अरुण भारती को वोट देकर लोकसभा का चुनाव जिताएंगे.
इंसानों के साथ ही पशुओं की भी चिंता: जमुई में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इंसानों के साथ-साथ हमने पशुधन की भी रक्षा करने का तय किया है. केंद्र सरकार ने बिहार के करीब 2 करोड़ पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए मुफ्त में टीकाकरण का अभियान चलाया है. उन्होंने कहा कि मोदी पशुओं को भी टीका मुफ्त में लगा रहा है.
पीएम मोदी ने किया पोस्ट: बिहार के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "लोकसभा चुनाव में बिहार की भूमिका इस बार भी बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है. यहां के मेरे परिवारजनों ने राज्य की सभी सीटों पर बीजेपी-एनडीए उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प लिया है. आज दोपहर करीब 12 बजे जमुई की जनसभा में जनता-जनार्दन से संवाद का सुअवसर मिलेगा."
चिराग के बहनोई के लिए मांगा वोट: जमुई लोकसभा सीट पर इस बार एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने अपने बहनोई अरुण भारती को प्रत्याशी बनाया है. उनका मुकाबला आरजेडी कैंडिडेट अर्चना कुमारी दास से होगा. चिराग के हाजीपुर से लड़ने के कारण एनडीए के लिए जमुई सीट पर जीत बड़ी चुनौती होगी. ऐसे में आज पीएम मोदी की रैली से अरुण भारती को काफी फायदा होगा.
![JAMUI LOK SABHA SEAT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-04-2024/21142336_jaja.jpg)
"आज प्रधानमंत्री मोदी जमुई से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं, यह मेरे और मेरी पार्टी के लिए गर्व की बात है. इस बार 40 की 40 सीटें हमारा गठबंधन जीतेगा. दुनिया में लोग प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी की बात करते हैं, तो ऐसे में जो 400 पार का लक्ष्य है, वो हम पूरा करेंगे और उसमें बिहार की 40 सीटों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा."- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर
40 में 40 पर जीत का लक्ष्य: बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की नजर है. पिछली बार 39 सीटों पर जीत मिली थी. गठबंधन के लिए पीएम मोदी से काफी उम्मीदें हैं. यही वजह है कि सभी उम्मीदवार चाहते हैं कि प्रधानमंत्री उनके क्षेत्र में भी प्रचार करने आएं. आचार संहिता लगने के बाद पीएम पहली बार बिहार आ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भीउनके साथ मंच साझा करेंगे.
ये भी पढ़ें:
जमुई के दिल में क्या है? देखिए Election Exclusive रिपोर्ट 'मेरा वोट' - Lok Sabha Election 2024