रांचीः पीएम ने कोल्हान की धरती से झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. जमशेदपुर में बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी के भाषण में झारखंड से जुड़े कई मुद्दे समाहित नजर आए. इससे पहले लगातार बारिश के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय कार्यक्रम के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन नहीं पहुंच सके. जिसके चलते प्रधानमंत्री ने रांची से ही ऑनलाइन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई है. इसके बाद पीएम सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचे.
'झारखंड के तीन सबसे बड़े दुश्मन'
साथियों, झारखंड के तीन सबसे बड़े दुश्मन है, ये झारखंड के दुश्मनों को प्रदेश के लोग जितना जल्दी पहचानेंगे उतना जल्दी राज्य का भविष्य सुनिश्चित. ये तीन दुश्मन है, जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस, झारखंड के निर्माण का बदला आज भी आरजेडी उतारती है और कांग्रेस को तो झारखंड से नफरत है ही. कांग्रेस ने दिल्ली में कई वर्षों तक राज किया लेकिन कांग्रेस ने प्रदेश के दलित, आदिवासियों समाज को आगे नहीं बढ़ने दिया.
साथियों, ये लोग स्वार्थ और सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ये जेएमएम वाले, जिन्होंने आदिवासियों के वोट से राजनीति चमकाई और आज वो किसके साथ खड़े है, ये आदिवासी की जमीन पर कब्जा करने वालों के साथ है.
इस समय झारखंड का बहुत बड़ा मुद्दा घुसपैठ, हर झारखंडी के लिए चिंता का विषय है. जो प्रदेश के हर लोगों की नींद उड़ा रहा है. पीएम ने घुसपैठ को लेकर झारखंड हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर कहा कि अदालत ने स्वतंत्र पैनल से प्रदेश में घुसपैठ के जांच कराने का आदेश दिया है. लेकिन यहां जेएमएम सरकार ये मानने के लिए तैयार नहीं है कि झारखंड में घुसपैठ हो रही है.
'जेएमएम में कांग्रेस का भूत घुस गया'
आज संथाल और कोल्हान में बांग्लादेशी और रोहंगिया घुसपैठ बहुत बड़ा खतरा है. इस पूरे क्षेत्र की पहचान, यहां की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है. संथान परगना में आदिवासियों की आबादी तेजी से कम हो रही है, यहां के लोगों की जमीनें हड़पी जा रही है. घुसपैठिए पंचायती व्यवस्था पर कब्जा कर रहे हैं, बेटियों के साथ अत्याचार की वारदातें बढ़ रही है. झारखंड के शहर और गांव के लोग इस घुसपैठ से हर झारखंडी डरे हुए हैं.
साथियों, सच्चाई ये है कि जेएमएम के लोग बांग्लादेशी और रोहंगिया घुसैठियों के साथ खड़े हैं. ये घुसपैठिए और कट्टरपंथी जेएमएम में को भी अपने कब्जे में लेते जा रहे हैं. इनके लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा के भीतर भी घुस गये हैं. जानते हैं ऐसा क्यों हुआ क्योंकि जेएमएम में कांग्रेस का भूत घुस गया है. जब किसी पार्टी में कांग्रेस की पार्टी का भूत घुस जाता है तो तुष्टीकरण ही उस दल का इकलौता एजेंडा बन जाता है. इसके लिए सबसे ये लोग दलित, आदिवासी और पिछड़ा समाज के हितों की बलि चढ़ाते हैं, यही हाल जेएमएम का भी हो रहा है. इसके लिए हमें एक बात समझनी होगी, जेएमएम और कांग्रेस को आपका वोट नहीं चाहती, ये दल मजहब के नाम पर अपना वोट बैंक बनाना चाहती है.
जब किसी पार्टी में कांग्रेस का भूत घुस जाता है, तो तुष्टिकरण ही उस दल का इकलौता एजेंडा बन जाता है।
— Office of Babulal Marandi (@babulalmarandi) September 15, 2024
- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#JharkhandKaVikasModiKeSath pic.twitter.com/fG9AGbwWKe
साथियों, वोट बैंक की पॉलिटिक्स करने वाले किसी के भी सगे नहीं होते. जेएमएम सरकार का पांच कार्यकाल इसका सबूत है. वोट लेने के लिए लोग आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते हैं. लेकिन जेएमएम के लिए आदिवासी समाज का सम्मान नहीं, अपना सियासी फायदा सबसे ऊपर है.
'जेएमएम कांग्रेस के स्कूल से ले रही क्लास'
आज झारखंड का हर आदिवासी पूछ रहा है कि क्या चंपाई सोरेन आदिवासी नहीं थे क्या, क्या वे एक गरीब परिवार से नहीं आते थे क्या लेकिन जिस तरह उन्हें अपमानित किया गया. जिस तरह मुख्यमंत्री की कुर्सी कब्जाने के लिए उन्हें अपमानित करके हटाया गया, उससे हर झारखंड आदिवासी का दिल दुख से भरा हुआ है. सीता सोरेन अपने ही परिवार से थी लेकिन एक महिला होने के बावजूद उन्हें अपमानित किया गया और उन्हें बेदखल किया गया. इसका जवाब झारखंड की हर महिला और बेटी आने वाले समय में देगी.
इस देश की सबसे बेइमान और महाभ्रष्ट पार्टी एक ही है कांग्रेस पार्टी, इस देश का सबसे भ्रष्ट परिवार एक ही है कांग्रेस का परिवार. भ्रष्टाचार की सारी धाराएं यहीं से निकलती है. ये जेएमएम वाले भी उसी स्कूल से ट्रेनिंग लेते हैं. उस स्कूल का नाम है कांग्रेस स्कूल ऑफ करप्शन. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पांच साल में केवल एक ही काम किया है, झारखंड की लूट और चारों तरफ भ्रष्टाचार. जेएमएम सरकार ने जल, जंगल, जमीन में सबमें भ्रष्टचार किया है. एक तरफ जनता एक-एक पैसे के मोहताज रहते हैं और इनके मंत्रियों के नौकरों के यहां से नोटों का पहाड़ बरामद किया गया. ये मशीन के नोट और नकली नोट नहीं था ये आम जनता की कमाई का पैसा था. इस भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मुझे आपका साथ चाहिए भाइयों-बहनों.
'सरकार की गलत व्यवस्था के कारण अभ्यर्थी अपनी जान गंवा बैठे'
झारखंड के खान, खनिज, बालू सबकी लूट हो रही है. इन्होंने सेना की जमीन तक को नहीं छोड़ा. इन्होंने झारखंड के लोगों की जमीन को भी नहीं छोड़ा. यहां के लोग बता रहे थे कि उन्हें अपनी जमीन बचाने के लिए बोर्ड लगाने पड़ता है कि यह जमीन बिकाऊ नहीं है. ये हालत जमशेदपुर जैसे शहरों तक में है. साथियों, जेएमएम वालों चलाचली की बेला आ चुकी है और इसलिए लोग बौखलाए हुए हैं. भाजपा नेताओं के ऊपर झूठे केस लादे जा रहे हैं, सत्ता जाने के डर से इन्होंने अपना झूठ का पिटारा निकाल लिया है. इन्होंने जब तक नौकरी नहीं बेरोजगारी भत्ता का वादा किया था. कितने बेरोजगार युवाओं को भत्ता मिला क्या, इन्होंने शहरी रोजगार योजना मिला क्या, उलटे वो योजना ही दो महीने में बंद हो गयी. हालात ये हैं कि भर्ती परीक्षा के नाम पर 15 से ज्यादा युवाओं की जान तक चली गयी. 15 नौजवान, उस मां के लाडले, उस बहन के भाई, इस सरकार की गलत व्यवस्था के कारण अपनी गंवा बैठे. प्रदेश सरकार संवदेनशील होने की जगह जख्मों को कुरेदने में लगी है. इस घटना में जिन युवाओं की जान गयी मैं उनको श्रद्धांजलि देता हूं और उन परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. मैं ये वादा करता हूं, झारखंड में कुछ ही महीनों के बाद जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो इन सारे मालमों की जांच करवाई जाएगी और जिम्मेवार लोगों पर हर प्रकार से कानूनी शिकंजा कसा जाएगा.
साथियों, झारखंड की वर्तमान सरकार को युवाओं की कोई चिंता नहीं है. इन्होंने हर साल जेपीएससी, जेएसएससी की परीक्षाएं आयोजित करने का वादा किया. लेकिन वादा पूरा करने के बजाए सरकार के संरक्षण में नौकरी बेचने वाले गिरोह पनप रहे हैं. यहां पेपर लीक करने वालों को शह दी जा रही है. हर परीक्षा गड़बड़ियों की शिकार है. युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली ऐसी सरकार को झारखंड से उखाड़ना ही होगा.
'गरीबों को भरमाने के लिए नए-नए तिकड़म'
यहां की सरकार आपसे झूठे वादे ही कर सकती है. इन्होंने गरीबों को झांसा देने के लिए पेट्रोल-डीजल देने की योजना चलाई. आपमें से किसी को पेट्रोल-डीजल मिल रहा है क्या, नहीं मिल रहा है न क्योंकि ये वो योजना भी झूठा दिलासा था, उसे भी दो महीने में बंद कर दिया गया. अब ये महिलाओं को पैसे देने के नाम पर, गरीबों को भरमाने के लिए नए-नए तिकड़म लगा रहे हैं. इसलिए आपको ऐसे-ऐसे धोखेबाजों को सरकार से बाहर निकालना है. साथियों, वादे करना और उन्हें पूरा करना ये केवल बीजेपी ही करती है. एक ओर हमारी सरकार है, हमने चुनाव में गरीबों को तीन करोड़ और पक्का मकान देने का वादा किया था पिछले महीने ही इस सरकार ने मंजूरी दे दी. हमने 70 साल से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग को मुफ्त इलाज की गारंटी दी थी, पिछले महीने इस सरकार ने उसपर भी मुहर लगा दी. हम हर घर तक जल पहुंचा रहे हैं. हम लगातार छोटे किसानों के पीएम सम्मान निधि दे रहे हैं. भाइयों-बहनों ढेर सारी घोषणाएं कांग्रेस पार्टी ने भी की थी. कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में महिलाओं और युवाओं को एक-एक लाख रुपया देने का वादा किया था लेकिन महिलाओं ये पैसा मांगने कांग्रेस के दफ्तर में पहुंची तो महिलाओं का अपमानित किया गया. जहां-जहां कांग्रेस की सरकार वहां-वहां ऐसी ही झूठ की दुकान की खोले हुए है.
'मंईयां सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं से वसूली'
साथियों जेएमएम वाले भी जब-जब कुछ देने की बात करे तो सावधान हो जाइये. क्योंकि जेएमएम को भी ये ट्रेनिंग कांग्रेस से ही मिली है. जब भी ये कुछ देने की बात करेंगे तो ये आपकी जेब पर डाका डालेंगे. मंईयां सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं से तीन-तीन सौ रूपये मांगे जा रहे हैं. अबुआ आवास के नाम पर 25-25 हजार रुपये की वसूली की जा रही है. केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर भी जहां इन्हें मौका मिल रहा है. ये पिछले दरवाजे से लाभार्थी को गुमराह करके उनसे भी वसूली कर रहे हैं. म्यूटेशन और नाम सुधार के नाम जैसे काम करवाने के लिए पांच-पांच हजार रुपये देने पड़ते हैं. मैं आपसे पूछता हूं, जनता को लूटना ही जिनका पेशा हो वो आपको कभी भी कुछ देंगे क्या, ये जवाब देने का मौका आपको आने वाले चुनाव में मिलेगा. अंत में मुझे ये विश्वास है कि झारखंड की जनता झारखंड के विकास के लिए वोट करेगी.
JMM और कांग्रेस जैसे दल मज़हब के आधार पर अपना वोटबैंक बनाना चाहते हैं।
— Office of Babulal Marandi (@babulalmarandi) September 15, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#JharkhandKaVikasModiKeSath pic.twitter.com/mi3ungp0vl
जोहार से प्रदेशवासियों का अभिवादन
इससे पहले जमशेदपुर में गोपाल मैदान से पीएम झारखंड वासियों को जोहार कहकर अपने भाषण की शुरूआत की. उन्होंने कहा कि मैंने आपसे वादा किया था कि आमने-सामने बात होगी. मौसम खराब होने के बाद भी फिर भी मैंने तय कि मैं सड़क मार्ग से ही जमशेदपुर आने की ठानी. अचानक कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद भी लोग सड़कों पर झंडा लेकर सड़कों पर खड़े नजर आए. ये प्रेम ये आशीर्वाद मेरे जीवन के लिए बहुत बड़ी पूंजी है.
साथियों, बारिश कितनी तेज क्यों न हो, रूकावट कितनी भी बड़ी क्यों न हो. कोई रूकावट मुझे आपसे मिलने के लिए नहीं रोक सकता है. पीएम ने अपने भाषण की शुरूआत करते हुए कहा कि मैं बलिदान की धरती क्रांतिकारी पोटो और देश के उद्यमी जमशेदजी टाटा का जिक्र किया. इसके साथ करमा पूजा की झारखंड वासियों को बधाई दी. इसके अलावा पीएम ने रांची से शुरू किए गये नये वंदे भारत ट्रेनों की चर्चा की.
साथियों कुछ ही महीनों पहले मैं आपका आशीर्वाद मांगने झारखंड आया था. दुनिया ने देखा एक तरफ सारा विपक्ष मोदी को हराने के लिए बेचैन, पूरी जमात, बड़े-बड़े षडयंत्र, झूठ फैलाने की इतनी बड़ी मशीनरी, देश को तोड़ने और बांटने वाली ताकतें. लेकिन आपका आशीर्वाद उन सब पर भारी पड़ा. मैं आपके आशीर्वाद के लिए आपका धन्यवाद करता हूं. देश को मोदी पर भरोसा है. आज देश के हर वर्ग का भरोसा मोदी पर है और मोदी इस भरोसे को बरकरार रखने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- झारखंड की धरती से देश को एक साथ 6 वंदे भारत की सौगात, रांची से पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी - Pm modi flags off Vande Bharat
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी झारखंड विजिटः रांची एयरपोर्ट से जमशेदपुर तक सड़क पुलिस छावनी में तब्दील, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर - PM Modi visit