नई दिल्ली: पीएम मोदी ने शुक्रवार सुबह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के मौके पर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज महिला दिवस पर, हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है. इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा. उन्होंने आगे लिखा कि हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है. यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए 'जीवनयापन में आसानी' सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है.
इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट ने उज्जवला योजना को एक साल आगे बढ़ाने की भी घोषणा की है. इससे देश की जनता को लाभ होगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर पर मिलने वाली 300 रुपये की सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी गई है. इससे करीब दस लाख लाभार्थियों को फायदा मिलेगा. बता दें, लाभार्थियों को 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी मिलेगी.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और शिवरात्रि की दी शुभकामनाएं
इसके साथ-साथ पीएम ने देशवासियों को महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं! हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस और लचीलेपन को सलाम करते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं. हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है.
उन्होंने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि देश के मेरे सभी परिवारजनों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा लेकर आए और अमृतकाल में देश के संकल्पों को भी नई शक्ति प्रदान करे. जय भोलेनाथ!