चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई से 1 जून तक तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल का दौरा करेंगे, जो उनके लोकसभा चुनाव अभियान की समाप्ति होगी. प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी में ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे. यह वही स्थान है, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था. यहीं पर स्वामी विवेकानंद देश भर में घूमने के बाद पहुंचे और तीन दिनों तक ध्यान किया और एक विकसित भारत का सपना देखा था.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने घोषणा की, 'प्रधानमंत्री मोदी 30 मई से 1 जून तक तमिलनाडु का दौरा करने जा रहे हैं. इस उद्देश्य के लिए प्रकाशित अस्थायी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, मोदी दोपहर 03.55 बजे केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे. 30 मई को एम-17 नाम के आईएएफ हेलीकॉप्टर से शाम 04.35 बजे कन्याकुमारी हेलीपैड पर पहुंचेंगे'.
इसके बाद वह 31 मई को तमिलनाडु में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. फिर वह 1 जून को दोपहर 03.25 बजे कन्याकुमारी हेलीपैड से एम-17 आईएएफ हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे और शाम 04.05 बजे तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पहुंचेंगे. इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना की उड़ान से 04.10 बजे तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से प्रस्थान करेंगे और शाम 07.30 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने 18 मई को केदारनाथ गुफा के दर्शन किए थे, 2014 में उन्होंने शिवाजी के प्रतापगढ़ का दौरा किया था.