ETV Bharat / bharat

रेल यात्रियों को बड़ी सुविधा: यूपी को एक साथ मिली 4 वंदे भारत, गोरखपुर-लखनऊ अब प्रयागराज तक चलेगी - pm modi latest news

पीएम मोदी आज यूपी को चार वंदे भारत, पांच जन औषधि केंद्र समेत कई सौगातें देंगे. चलिए जानते हैं इस बारे में.

्ु
ोे्ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 6:57 AM IST

Updated : Mar 12, 2024, 6:39 PM IST

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी को कई सौगातें देंगे. इन सौगातों के तहत यूपी को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलेंगी. पांच जन औषधि केंद्र, 147 एक स्टेशन एक उत्पाद, पांच रेल कोच रेस्तरां के अलावा विकास की कई अन्य परियोजनाओं की सौगात मिलेगी. 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं को पीएम मोदी लांच करेंगे. इसी के साथ गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को अब प्रयागराज तक चलाया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ मंडल ने उद्घाटन की जाने वाली नई परियोजनाओं में 10 गुड शेड, गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल, 22 एक स्टेशन एक उत्पाद परियोजनाएं, दो रेल कोच रेस्तरां, अकबरपुर-बाराबंकी रेल सेक्शन का दोहरीकरण, जौनपुर-अकबरपुर रेल सेक्शन का दोहरीकरण और अन्नुपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन शामिल हैं. नरेंद्र मोदी यूनिवर्सल कोचिंग रखरखाव सुविधा के निर्माण की आधारशिला रखेंगे और लखनऊ और पटना के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.मुरादाबाद मंडल में मोदी गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल, जन औषधि रोजा-सीतापुर-बुढ़वल रेल सेक्शन का दोहरीकरण, छह माल गोदाम, 23 एक स्टेशन एक उत्पाद परियोजनाएं और सात डीएफसी (कार्गो हैंडलिंग पॉइंट) का लोकार्पण करेंगे. वह देहरादून और लखनऊ के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में 10 नई वंदे भारत रेलगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाएंगे और चार मौजूदा वंदे भारत रेलगाड़ियों को यात्रा विस्तार देंगे. दो नई यात्री रेलगाड़ियों की शुरुआत और सात नई मालगाड़ियों का उद्घाटन करेंगे. इसमें उत्तर रेलवे को कुल चार वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की सौगात मिलेगी. इसमें से तीन यूपी से चलेगी जबकि चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस खजुराहो-निजामुद्दीन भी दो शहरों झांसी और ललितपुर में रुकती हुई प्रदेश से गुजरेगी.

यूपी को मिलेगी इन वंदे भारत की सौगात

  • पटना- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस.
  • लखनऊ -देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस.
  • रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस.
  • दिल्ली(हजरत निज़ामुद्दीन)–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस.



रेल कोच रेस्तरां खोलने की रेलवे के पास आ रही भरपूर डिमांड
लखनऊ: रेलवे प्रशासन के पास ट्रेन के खराब हो चुके कोच में रेस्त्रां खोलने की मांग खूब आ रही है. इसी क्रम में सैटेलाइट स्टेशन के रूप में तैयार हुए मानकनगर रेलवे स्टेशन पर भी रेल कोच रेस्त्रां खोलने का प्लान है. इसका प्रस्ताव भेजा गया है. कोच लगाने के लिए भूमि का जायजा लिया जा रहा है, जल्द ही इसे फाइनल कर यहां पर भी रेल कोच रेस्त्रां खोल दिया जाएगा.

गोरखपुर, लखनऊ, और काशी रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र से मिलेंगी दवाएं
गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को 85 हजार करोड़ की भारतीय रेल की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसमें पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर, बनारस, लखनऊ जंक्शन और काशीपुर स्टेशन को भी सौगात मिलने जा रही है. पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही 22549/22550 गोरखपुर -लखनऊ-गोरखपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार, प्रयागराज तक किया जाएगा. इस वंदे भारत एक्सप्रेस के मार्ग विस्तार का शुभारम्भ प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा. साथ ही साथ लोकोमोटिव वर्कशॉप और अन्य विकसित परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों ऑन लाइन होगा. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने मीडिया को दी है. बताया कि गोरखपुर, लखनऊ, और काशी रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र का शुभारंभ पीएम मोदी के हाथों होगा.

पीएम आज ये सौगातें देश को देंगे

  • 10 नई वंदे भारत और 04 वंदे भारत एक्सप्रेस के मार्ग विस्तार और अन्य ट्रेनों का शुभारम्भ
  • भारतीय रेल के स्टेशनों पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद‘ के 1,500 से अधिक स्टाॅल
  • 50 स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र
  • 51 गति शक्ति मल्टीमाॅडल कार्गो टर्मिनल, रेलवे गुड्स शेड
  • 16 रेलवे कारखानों/लोको शेडों/पिट लाइन/कोचिंग डिपो
  • 975 स्थलों पर स्टेशन भवनों एवं सर्विस भवनों पर सोलर प्लांट
  • 35 रेल कोच रेस्टोरेंट
  • विभिन्न रेल खंडों (2,135 किमी.) का विद्युतीकरण
  • 100 खंडों पर 1500 किमी. के दोहरीकरण/तीसरी लाइन/आमान परिवर्तन
  • नई लाइन एवं इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के उन्नयन कार्य का शिलान्यास
  • 05 करोड़ की लागत से भारतीय रेल के 50 स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का लोकार्पण
  • भारतीय रेल पर 25 करोड़ की लागत से स्थापित 51 गति शक्ति मल्टीमाॅडल कार्गो टर्मिनल का लोकार्पण
  • 02 करोड़ की लागत से 35 रेल कोच रेस्टोरेंट का भी लोकार्पण

खजुराहो निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन का आगरा कैंट पर ठहराव होगा. आगरा में ठहराव के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री बेनी रानी मौर्य, एमएलसी विजय शिवहरे और भाजपा विधायक जीएस धर्मेश और भगवान सिंह कुशवाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


ये भी पढ़ेंःप्यार के लिए पूनम से बनी थी अर्शी, हिंदू धर्म में वापसी कर मांग में भरा सिंदूर, पति शाहनवाज ने भी पहना जनेऊ

ये भी पढ़ेंः CAA की अधिसूचना जारी होते ही यूपी में अलर्ट जारी, संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात, मुस्लिम समाज ने किया स्वागत

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी को कई सौगातें देंगे. इन सौगातों के तहत यूपी को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलेंगी. पांच जन औषधि केंद्र, 147 एक स्टेशन एक उत्पाद, पांच रेल कोच रेस्तरां के अलावा विकास की कई अन्य परियोजनाओं की सौगात मिलेगी. 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं को पीएम मोदी लांच करेंगे. इसी के साथ गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को अब प्रयागराज तक चलाया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ मंडल ने उद्घाटन की जाने वाली नई परियोजनाओं में 10 गुड शेड, गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल, 22 एक स्टेशन एक उत्पाद परियोजनाएं, दो रेल कोच रेस्तरां, अकबरपुर-बाराबंकी रेल सेक्शन का दोहरीकरण, जौनपुर-अकबरपुर रेल सेक्शन का दोहरीकरण और अन्नुपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन शामिल हैं. नरेंद्र मोदी यूनिवर्सल कोचिंग रखरखाव सुविधा के निर्माण की आधारशिला रखेंगे और लखनऊ और पटना के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.मुरादाबाद मंडल में मोदी गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल, जन औषधि रोजा-सीतापुर-बुढ़वल रेल सेक्शन का दोहरीकरण, छह माल गोदाम, 23 एक स्टेशन एक उत्पाद परियोजनाएं और सात डीएफसी (कार्गो हैंडलिंग पॉइंट) का लोकार्पण करेंगे. वह देहरादून और लखनऊ के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में 10 नई वंदे भारत रेलगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाएंगे और चार मौजूदा वंदे भारत रेलगाड़ियों को यात्रा विस्तार देंगे. दो नई यात्री रेलगाड़ियों की शुरुआत और सात नई मालगाड़ियों का उद्घाटन करेंगे. इसमें उत्तर रेलवे को कुल चार वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की सौगात मिलेगी. इसमें से तीन यूपी से चलेगी जबकि चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस खजुराहो-निजामुद्दीन भी दो शहरों झांसी और ललितपुर में रुकती हुई प्रदेश से गुजरेगी.

यूपी को मिलेगी इन वंदे भारत की सौगात

  • पटना- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस.
  • लखनऊ -देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस.
  • रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस.
  • दिल्ली(हजरत निज़ामुद्दीन)–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस.



रेल कोच रेस्तरां खोलने की रेलवे के पास आ रही भरपूर डिमांड
लखनऊ: रेलवे प्रशासन के पास ट्रेन के खराब हो चुके कोच में रेस्त्रां खोलने की मांग खूब आ रही है. इसी क्रम में सैटेलाइट स्टेशन के रूप में तैयार हुए मानकनगर रेलवे स्टेशन पर भी रेल कोच रेस्त्रां खोलने का प्लान है. इसका प्रस्ताव भेजा गया है. कोच लगाने के लिए भूमि का जायजा लिया जा रहा है, जल्द ही इसे फाइनल कर यहां पर भी रेल कोच रेस्त्रां खोल दिया जाएगा.

गोरखपुर, लखनऊ, और काशी रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र से मिलेंगी दवाएं
गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को 85 हजार करोड़ की भारतीय रेल की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसमें पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर, बनारस, लखनऊ जंक्शन और काशीपुर स्टेशन को भी सौगात मिलने जा रही है. पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही 22549/22550 गोरखपुर -लखनऊ-गोरखपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार, प्रयागराज तक किया जाएगा. इस वंदे भारत एक्सप्रेस के मार्ग विस्तार का शुभारम्भ प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा. साथ ही साथ लोकोमोटिव वर्कशॉप और अन्य विकसित परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों ऑन लाइन होगा. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने मीडिया को दी है. बताया कि गोरखपुर, लखनऊ, और काशी रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र का शुभारंभ पीएम मोदी के हाथों होगा.

पीएम आज ये सौगातें देश को देंगे

  • 10 नई वंदे भारत और 04 वंदे भारत एक्सप्रेस के मार्ग विस्तार और अन्य ट्रेनों का शुभारम्भ
  • भारतीय रेल के स्टेशनों पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद‘ के 1,500 से अधिक स्टाॅल
  • 50 स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र
  • 51 गति शक्ति मल्टीमाॅडल कार्गो टर्मिनल, रेलवे गुड्स शेड
  • 16 रेलवे कारखानों/लोको शेडों/पिट लाइन/कोचिंग डिपो
  • 975 स्थलों पर स्टेशन भवनों एवं सर्विस भवनों पर सोलर प्लांट
  • 35 रेल कोच रेस्टोरेंट
  • विभिन्न रेल खंडों (2,135 किमी.) का विद्युतीकरण
  • 100 खंडों पर 1500 किमी. के दोहरीकरण/तीसरी लाइन/आमान परिवर्तन
  • नई लाइन एवं इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के उन्नयन कार्य का शिलान्यास
  • 05 करोड़ की लागत से भारतीय रेल के 50 स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का लोकार्पण
  • भारतीय रेल पर 25 करोड़ की लागत से स्थापित 51 गति शक्ति मल्टीमाॅडल कार्गो टर्मिनल का लोकार्पण
  • 02 करोड़ की लागत से 35 रेल कोच रेस्टोरेंट का भी लोकार्पण

खजुराहो निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन का आगरा कैंट पर ठहराव होगा. आगरा में ठहराव के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री बेनी रानी मौर्य, एमएलसी विजय शिवहरे और भाजपा विधायक जीएस धर्मेश और भगवान सिंह कुशवाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


ये भी पढ़ेंःप्यार के लिए पूनम से बनी थी अर्शी, हिंदू धर्म में वापसी कर मांग में भरा सिंदूर, पति शाहनवाज ने भी पहना जनेऊ

ये भी पढ़ेंः CAA की अधिसूचना जारी होते ही यूपी में अलर्ट जारी, संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात, मुस्लिम समाज ने किया स्वागत

Last Updated : Mar 12, 2024, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.