नई दिल्ली: भारत की रेलवे प्रणाली को आधुनिक बनाने के प्रयासों के तहत, भारतीय रेलवे 15 सितंबर को 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के कई शहरों से होकर गुजरेंगी. इन ट्रेनों के आने से लोगों को काफी फायदा होगा.
पीएम मोदी जिन 10 नई वंदे भारत को रवाना करेंगे, उनमें वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़-गया वंदे भारत एक्सप्रेस, आगरा कैंट-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस , राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस, टाटानगर-बहरामपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, हुबली-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस और दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.
The new Vande Bharat Express will commence operations between #Durg and #Vishakhapatnam from September 15.
— PB-SHABD (@PBSHABD) September 12, 2024
The 16-coach train is designed with enhanced passenger amenities. Locals are excited, noting that the new service will save time and will also support commercial… pic.twitter.com/f6ClQgSNQb
ओडिशा को तीन वंदे भारत ट्रेन
बता दें कि सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेन ओडिशा को मिलने जा रही हैं. नई 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में से तीन अकेले ओडिशा को मिलेंगी, जो वंदे भारत ओडिशा होकर गुजरेंगी, उनमें राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस और दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.
31 अगस्त को तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई थी हरी झंडी
इससे पहले 31 अगस्त को पीएम मोदी ने तीन मार्गों पर तीन वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी. इनमें मेरठ-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल शामिल हैं. इन ट्रेनों को उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया गया था.
वंदे भारत ट्रेन की खासियत
भारतीय रेलवे नेटवर्क पर वर्तमान में चल रही वंदे भारत ट्रेनों के एडवांस वर्जन में बेहतर सुरक्षा सुविधाएं, तेज गति, बेहतर राइड इंडेक्स और यात्री सुविधाएं हैं. हर ट्रेन ऑटोमैटिक प्लग डोर, रिक्लाइनिंग एर्गोनोमिक सीटें, एग्जीक्यूटिव क्लास में घूमने वाली सीटों के साथ आरामदायक सीटिंग, हर सीट के लिए मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और कवच बचाव प्रणाली से सुसज्जित है.
कहां चली थी देश की पहली वंदेभारत?
बता दें कि देश में सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन 18 फरवरी 2019 को दिल्ली और वाराणसी के बीच शुरू की गई थी. इसकी स्पीड 160 किमी प्रति घंटा थी.