जाजपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि पार्टी और उसके सहयोगियों ने 2014 से पहले केंद्र में सत्ता में रहने के दौरान केवल अपना खजाना भरने पर ध्यान केंद्रित किया. मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि ओडिशा 'विकसित भारत' का प्रवेश द्वार बने. उन्होंने कहा, 'आज जो बड़े पैमाने पर विकास कार्य हो रहे हैं, वे पहले भी किए जा सकते थे... लेकिन 2014 से पहले के वर्षों में, कांग्रेस और उसके सहयोगियों का पूरा ध्यान केवल अपना खजाना भरने पर था.'
मोदी ने कहा, 'पिछले 10 वर्षों में, भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने ओडिशा में भारी निवेश किया है. हम चाहते हैं कि ओडिशा विकसित भारत का प्रवेश द्वार बने.' उन्होंने यह भी कहा कि पक्का घर, घर में नल का पानी और गैस कनेक्शन, जो कभी गरीबों के लिए एक सपना था, 'अब एक वास्तविकता बन रहा है.'
19,600 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया
पीएम मोदी ने ओडिशा के जाजपुर जिले में 19,600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया. उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न पूर्वी भारत के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. मोदी ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'हमारी सरकार विकसित भारत बनाने के लक्ष्य के साथ वर्तमान और भविष्य के लिए काम करती है.' प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, उनमें तेल और गैस, रेलवे, सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग तथा परमाणु ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्र शामिल हैं.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं बिश्वेश्वर टुडु भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
पढ़ें: पीएम मोदी का परिवारवाद पर हमला, बोले- परिवार है तो क्या करप्शन का लाइसेंस मिल गया