ETV Bharat / bharat

चाईबासा में पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस आजादी की श्रेय सिर्फ एक परिवार को देती है, बीजेपी ने भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान के बारे में देश को बताया - PM Modi in Chaibasa - PM MODI IN CHAIBASA

पीएम मोदी की दो दिवसीय झारखंड दौरे की शुरुआत हो चुकी है. पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सिंहभूम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा और खूंटी लोकसभा सीट के लिए अर्जुन मुंडा के लिए वोट मांगा. यहां पर उन्होंने कांग्रेस और झामुमो पर जमकर निशाना साधा.

PM MODI IN CHAIBASA
चाईबासा में पीएम मोदी (फोटो- बीजेपी)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 3, 2024, 5:11 PM IST

Updated : May 3, 2024, 5:23 PM IST

लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी (वीडियो- बीजेपी)

चाईबासा: पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा चाईबासा से शुरु हो चुका है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी ने झारखंड में पहली बार चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां से उन्होंने सिंहभूम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा और खूंटी से अर्जुन मुंडा के लिए लोगों से वोट करने की अपील की.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी के कारण ही झारखंड राज्य का निर्माण हुआ. उन्होंने कहा कि कुछ नेता ये कहते थे कि उनकी लाश पर झारखंड का निर्माण होगा. लेकिन ये बीजेपी की ताकत थी कि झारखंड राज्य का निर्माण हुआ. पीएम ने बताया कि आयुष्मान भारत और मुद्रा योजना की शुरुआत झारखंड से शुरू हुई है. पीएम ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा के गांव से पीएम जनमन योजना की शुरुआत की गई. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी की शुरुआत झारखंड के खूंटी से हुई है. उन्होंने कहा कि उनके लिए दिल्ली से बढ़कर झारखंड का नाता है.

पीएम की सभा के लिए दोपहर से लोग लोगों की भीड़ सभा स्थल पर पहुंच चुकी थी. मंच पर पीएम मोदी के साथ बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा और बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा सहित झारखंड बीजेपी की अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहे. यहां से पीएम ने झामुमो और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथा ही उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी. पीएम ने लोगों से गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा को वोट देकर भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की.

चाईबासा के बाद आज पीएम रांची में एक रोड शो भी करेंगे. पीएम के रोड शो के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक बैरिकेडिंग कर दी गई है. पीएम के रोड शो को देखते हुए दोपहर के तीन बजे के बाद से ही हरमू रोड पर आवागमन रोक दिया गया है. इसके अलावा पीएम के रोड शो को कवर करने वाले मीडिया कर्मियों को जिला प्रशासन ने पास निर्गत किया है. पीएम का रोड हरमू रोड के भारत माता चौक से रातू रोड के न्यू मार्केट तक जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

रांची में पीएम मोदी के आगमन को लेकर सज-धज कर तैयार हुआ बीजेपी प्रदेश कार्यालय, रोड शो को ऐतिहासिक बनाने में जुटे कार्यकर्ता - PM Modi Visit Of Ranchi

पलामू में चार मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा, दो लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना, तीन हजार से अधिक जवान तैनात - lok sabha election 2024

लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी (वीडियो- बीजेपी)

चाईबासा: पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा चाईबासा से शुरु हो चुका है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी ने झारखंड में पहली बार चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां से उन्होंने सिंहभूम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा और खूंटी से अर्जुन मुंडा के लिए लोगों से वोट करने की अपील की.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी के कारण ही झारखंड राज्य का निर्माण हुआ. उन्होंने कहा कि कुछ नेता ये कहते थे कि उनकी लाश पर झारखंड का निर्माण होगा. लेकिन ये बीजेपी की ताकत थी कि झारखंड राज्य का निर्माण हुआ. पीएम ने बताया कि आयुष्मान भारत और मुद्रा योजना की शुरुआत झारखंड से शुरू हुई है. पीएम ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा के गांव से पीएम जनमन योजना की शुरुआत की गई. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी की शुरुआत झारखंड के खूंटी से हुई है. उन्होंने कहा कि उनके लिए दिल्ली से बढ़कर झारखंड का नाता है.

पीएम की सभा के लिए दोपहर से लोग लोगों की भीड़ सभा स्थल पर पहुंच चुकी थी. मंच पर पीएम मोदी के साथ बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा और बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा सहित झारखंड बीजेपी की अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहे. यहां से पीएम ने झामुमो और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथा ही उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी. पीएम ने लोगों से गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा को वोट देकर भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की.

चाईबासा के बाद आज पीएम रांची में एक रोड शो भी करेंगे. पीएम के रोड शो के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक बैरिकेडिंग कर दी गई है. पीएम के रोड शो को देखते हुए दोपहर के तीन बजे के बाद से ही हरमू रोड पर आवागमन रोक दिया गया है. इसके अलावा पीएम के रोड शो को कवर करने वाले मीडिया कर्मियों को जिला प्रशासन ने पास निर्गत किया है. पीएम का रोड हरमू रोड के भारत माता चौक से रातू रोड के न्यू मार्केट तक जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

रांची में पीएम मोदी के आगमन को लेकर सज-धज कर तैयार हुआ बीजेपी प्रदेश कार्यालय, रोड शो को ऐतिहासिक बनाने में जुटे कार्यकर्ता - PM Modi Visit Of Ranchi

पलामू में चार मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा, दो लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना, तीन हजार से अधिक जवान तैनात - lok sabha election 2024

Last Updated : May 3, 2024, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.