ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, सुरक्षा स्थिति पर हुई चर्चा - Jammu Kashmir Security Situation

PM Modi Reviews Jammu Kashmir Security Situation: हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं. 9 जून को रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाया था, जिसमें 10 की मौत हो गई थी. इन आतंकी घटनाओं के बाद पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

PM Modi Reviews Jammu Kashmir Security Situation
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 13, 2024, 4:42 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. राज्य में आतंकी हमलों के बाद हुई बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति और आतंकवाद विरोधी अभियानों के बारे में जानकारी दी गई. पीएम मोदी ने बैठक में आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

साथ ही पीएम मोदी ने आतंकी हमलों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की और घाटी में सुरक्षा बलों की तैनाती और एक्शन प्लान को लेकर जानकारी ली. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीएम मोदी को जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी है और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों के बारे में भी बताया.

बीते 4 दिनों में जम्मू-कश्मीर के रियासी, कुठआ और डोडा जिलों में चार आतंकी हमले हुए हैं. इन आतंकी हमलों में एक सीआरपीएफ जवान समेत 10 लोगों की मौत हुई है. साथ ही कई सुरक्षा कर्मी और अन्य लोग घायल हुए हैं. 9 जून को रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाया था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डोडा जिले में हुए आतंकी हमलों के बाद चार आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. पुलिस ने इन आतंकियों के बारे में ठोस जानकारी देने पर 20 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकवादियों के सहयोगी का मकान कुर्क

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. राज्य में आतंकी हमलों के बाद हुई बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति और आतंकवाद विरोधी अभियानों के बारे में जानकारी दी गई. पीएम मोदी ने बैठक में आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

साथ ही पीएम मोदी ने आतंकी हमलों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की और घाटी में सुरक्षा बलों की तैनाती और एक्शन प्लान को लेकर जानकारी ली. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीएम मोदी को जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी है और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों के बारे में भी बताया.

बीते 4 दिनों में जम्मू-कश्मीर के रियासी, कुठआ और डोडा जिलों में चार आतंकी हमले हुए हैं. इन आतंकी हमलों में एक सीआरपीएफ जवान समेत 10 लोगों की मौत हुई है. साथ ही कई सुरक्षा कर्मी और अन्य लोग घायल हुए हैं. 9 जून को रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाया था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डोडा जिले में हुए आतंकी हमलों के बाद चार आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. पुलिस ने इन आतंकियों के बारे में ठोस जानकारी देने पर 20 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकवादियों के सहयोगी का मकान कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.