नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया. राष्ट्रपति मुर्मू ने पीएम मोदी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति मुर्मू ने पीएम मोदी तथा मंत्रिपरिषद से नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है.
राष्ट्रपति भवन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने अपना और केंद्रीय मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र सौंपा. राष्ट्रपति ने त्यागपत्र स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री और उनके सहयोगियों से नई सरकार के गठन तक अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया.
कैबिनेट की सिफारिश पर 17वीं लोकसभा भंग
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय कैबिनेट की सिफारिश पर 17वीं लोकसभा को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. राष्ट्रपति भवन में एक बयान में कहा कि मंत्रिमंडल ने आज राष्ट्रपति से 17वीं लोकसभा को तत्काल प्रभाव से भंग करने की सिफारिश की. राष्ट्रपति ने मंत्रिमंडल की सलाह को स्वीकार कर लिया है और 17वीं लोकसभा को भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
8 जून को पीएम मोदी का शपथ ग्रहण!
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 8 जून को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पीएम पद की शपथ ले सकते हैं. लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद दिल्ली में बैठकों को दौर शुरू हो गया है. बुधवार को एनडीए के सहयोगी दलों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि सरकार के गठन को लेकर घटक दलों से चर्चा की जाएगी.
एनडीए को 292 सीटों के साथ बहुमत
18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस बार 240 सीटें मिली हैं, जबकि एनडीए 292 सीटों के साथ जीत हासिल की. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया को 234 सीटें मिली हैं. मंगलवार को नतीजे आने के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि देश ने एनडीए को तीसरे कार्यकाल के लिए बहुमत दिया है. हालांकि, इस बार एनडीए सरकार में टीडीपी और जेडीयू की अहम भूमिका मानी जा रही है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने पीएम मोदी, निवर्तमान मंत्रिपरिषद के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निवर्तमान मंत्रिपरिषद के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया. इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए.
इस बारे में राष्ट्रपति कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निवर्तमान केंद्रीय मंत्रिपरिषद के लिए राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज का आयोजन किया.' इससे पहले दिन में, मोदी ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे नयी सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहने को कहा.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी 8 जून को ले सकते हैं प्रधानमंत्री पद की शपथ