ETV Bharat / bharat

धन्यवाद प्रस्ताव पर बोले पीएम मोदी, 'भाजपा को 370 तो एनडीए जाएगा 400 पार'

PM Modi on Presidents address : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला किया. पीएम ने कहा कि अगली बार भाजपा को 370 सीटें और एनडीए को 400 से अधिक सीटें आएंगी. कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि ऐसा लगता है कि पार्टी ने विपक्ष में ही रहने का मन बना लिया है.

PM Modi
पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2024, 5:13 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 6:55 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जवाब दिया. उनसे पहले अन्य सांसदों ने धन्यवाद प्रस्ताव अपनी-अपनी राय रखी. चीन को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला व्यक्त किया. अधीर रंजन चौधरी ने मालदीव पर भारत की नीति की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि सरकार अब राम की शरण में है.

क्या कहा पीएम मोदी ने-

- विपक्ष पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने उसी तरफ बैठने का मन बना लिया है और मुझे तो यह भी लगता है कि आप अगले चुनाव में आप दर्शक दीर्घा में जरूर दिखेंगे.

- आपलोगों ने बहुत तोड़ा अपने देश को, उधर नेता तो बदल जाते हैं, लेकिन टेपरिकॉर्ड वही रहता है. वे लोग चुनाव के लिए मेहनत नहीं करना चाहते हैं. अब क्या ये भी मैं ही सिखाऊंगा.

- विपक्ष की हालत के लिए कांग्रेस सबसे बड़ी जिम्मेदार पार्टी है. उसके पास एक अच्छा विपक्षी पार्टी बनने का मौका मिला, लेकिन वे अपने दायित्व में असफल हो गए.

- कांग्रेस ने दूसरी पार्टियों के कई उभरते हुए नेता को उभरने ही नहीं दिया. वे चाहते हैं कि उनकी पार्टी का ही एक चेहरा सब जगह दिखे.

- कांग्रेस के नेता ही कहते हैं कि उन्होंने दुकान खोल रखी है. लेकिन उनकी दुकान अब बंद होने वाली है. एक ही परिवार से कई लोग राजनीति में रह सकते हैं. लेकिन जो पार्टी एक ही परिवार के हितों को आगे रखे, सारे निर्णय वही ले, उसे ही परिवारवाद कहते हैं.

- कांग्रेस कैंसिल कल्चर में यकीन करने लगी है. हम कहते हैं - संसद की नई इमारत, वे कहते हैं कैंसिल, हम कहते हैं - मेक इन इंडिया, वे कहते हैं- कैंसिल ....इतनी नफरत है उनके मन में मोदी के प्रति.

- आज पूरा देश भारत की तारीफ कर रहा है.

- ये मोदी की गारंटी है कि भारत हमारे तीसरे कार्यकाल में दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा.

- अब विपक्ष कहता है कि इसमें क्या है, यह तो अपने आप हो जाएगा. लेकिन मैं देश को बताना चाहता हूं कि सरकार क्या चीज होती है.

- 2014 के फरवरी महीने में अंतरिम बजट पेश करते हुए कांग्रेस के वित्त मंत्री ने कहा था- हम दुनिया की 11वीं बड़ी आर्थिक शक्ति बन गए हैं. भारत अगले 30 सालों में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. ये था उनका विजन. और अगर आप 11वीं रैंकिंग से खुश थे, तो आप आज पांचवां स्थान पर गर्व क्यों नहीं करते हैं.

- अगर कांग्रेस की रफ्तार से काम हो रहा होता, तो आज देश का जितना विकास हुआ, उस स्तर तक पहुंचने में 100 साल लग जाते.

- नेहरू ने कहा था- लाल किले से कहा था- हिंदुस्तान के लोगों में अधिक काम करने की प्रवृत्ति नहीं होती है. यानी उनका कहना था कि भारतीय आलसी होते हैं. इंदिरा जी ने भी कहा था, वह भी लाल किले से कहा था- जब कोई शुभ कार्य पूरा होने वाला होता है, आत्मसंतुष्ट हो जाते हैं और असफलता मिलने पर कभी-कभी पूरा राष्ट्र ही पराजय का भाव अपना लेता है.

- कुछ दिन पहले ही उन्होंने भानुमति का कुनबा जोड़ा, अब तो उनके अलायंस का ही अलाइनमेंट बिगड़ गया. कुनबे के लोगों को एक दूसरे पर विश्वास नहीं है, तो वे देश के लोगों पर कैसे भरोसा करेंगे. हमें तो देश के सामर्थ्य और उनकी शक्ति पर पूरा भरोसा है.

- हमने पहले कार्यकाल में कांग्रेस के गड्ढों को भरा, दूसरे कार्यकाल में विकास किया. तीसरे कार्यकाल में गति प्रदान करेंगे.

- स्वच्छ भारत, उज्जवला, आयुष्मान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सुगम्य भारत, डिजिटल भारत जैसे जनहित के कामों को आगे बढ़ाय़ा.

- टैक्स व्यवस्था को आसान किया. जीएसटी लागू किया. इसलिए तो जनता ने हमें दूसरा मौका दिया.

- दूसरे कार्यकाल में हमने संकल्पों को पूरित किया. 370 को खत्म होते हुए लोगों ने देखा. नारी शक्ति वंदन अधिनियमन कानून बना.

- अंग्रेजी शासन के पुराने कानूनों को हटा रहे हैं. आईपीसी में संशोधन हुआ. 40 हजार से ज्यादा अनुपालन खत्म किए गए. अमृत भारत, नमो भारत आया.

- भगवान राम न सिर्फ अपने घर लौटे, बल्कि एक ऐसे मंदिर का निर्माण हुआ, जो भारत की महान सांस्कृतिक परंपरा को ऊर्जा देता रहेगा.

- हमारा तीसरा कार्यकाल भी बहुत ज्यादा दूर नहीं है. देश का मूड 400 पार करवाने का है. और अकेले भाजपा 370 सीट जीतेगा.

- कुछ दिन पहले जब कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा, उनका कांग्रेस पार्टी ने खूब अपमान किया था. क्योंकि कांग्रेस अति पिछड़ा वर्ग को पसंद नहीं करती है. उनका अपमान करती रहती है.

- सरकार में कितने पद पर ओबीसी है, आजकल वे खूब चर्चा कर रहे हैं. और उनके सामने सबसे बड़ा ओबीसी खड़ा है, उन्हें नजर नहीं आता है.

- एजेंसी जब करप्शन पर कार्रवाई करती है, तो उसको निशाने पर लिया जाता है. 10 साल पहले चर्चा सिर्फ करप्शन की होती थी. आज जब एक्शन हो रहा है, तो उनके समर्थक हंगामा करते हैं.

- उनके कालखंड में पीएमएलए के तहत ईडी ने पांच हजार करोड़ रु. की संपत्ति जब्त की, जबकि हमारे कार्यकाल में ईडी ने एक लाख करोड़ की जब्ती हुई है.

-अब बिचौलियों के लिए गरीबों को लूटना मुश्किल हो रहा है.

- हमने 10 करोड़ फर्जी लीकेज को बंद किया.

- आज जिनके भ्रष्टाचार सिद्ध हो चुके हैं, उनका महिमामंडन कर रहे हैं.

- एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम कर रहीं हैं. और उसके ऊपर अदालत बैठी हुई है.

- भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

- सुरक्षा व्यवस्था पहले से सशक्त हुई है. भारत की सेनाएं तैनात हैं, हमें उनके पराक्रम पर पूरा भरोसा है. कुछ लोग कुछ बोलते हैं, तो उनसे सेना का मनोबल नहीं टूटता है. और कुछ लोग तो नए देश बनाने की बात करने लगे हैं. आखिर कितने टुकड़े देश के करोगे.

ये भी पढ़ें : प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी से निपटने के प्रावधान वाला विधेयक लोकसभा में पेश

नई दिल्ली : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जवाब दिया. उनसे पहले अन्य सांसदों ने धन्यवाद प्रस्ताव अपनी-अपनी राय रखी. चीन को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला व्यक्त किया. अधीर रंजन चौधरी ने मालदीव पर भारत की नीति की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि सरकार अब राम की शरण में है.

क्या कहा पीएम मोदी ने-

- विपक्ष पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने उसी तरफ बैठने का मन बना लिया है और मुझे तो यह भी लगता है कि आप अगले चुनाव में आप दर्शक दीर्घा में जरूर दिखेंगे.

- आपलोगों ने बहुत तोड़ा अपने देश को, उधर नेता तो बदल जाते हैं, लेकिन टेपरिकॉर्ड वही रहता है. वे लोग चुनाव के लिए मेहनत नहीं करना चाहते हैं. अब क्या ये भी मैं ही सिखाऊंगा.

- विपक्ष की हालत के लिए कांग्रेस सबसे बड़ी जिम्मेदार पार्टी है. उसके पास एक अच्छा विपक्षी पार्टी बनने का मौका मिला, लेकिन वे अपने दायित्व में असफल हो गए.

- कांग्रेस ने दूसरी पार्टियों के कई उभरते हुए नेता को उभरने ही नहीं दिया. वे चाहते हैं कि उनकी पार्टी का ही एक चेहरा सब जगह दिखे.

- कांग्रेस के नेता ही कहते हैं कि उन्होंने दुकान खोल रखी है. लेकिन उनकी दुकान अब बंद होने वाली है. एक ही परिवार से कई लोग राजनीति में रह सकते हैं. लेकिन जो पार्टी एक ही परिवार के हितों को आगे रखे, सारे निर्णय वही ले, उसे ही परिवारवाद कहते हैं.

- कांग्रेस कैंसिल कल्चर में यकीन करने लगी है. हम कहते हैं - संसद की नई इमारत, वे कहते हैं कैंसिल, हम कहते हैं - मेक इन इंडिया, वे कहते हैं- कैंसिल ....इतनी नफरत है उनके मन में मोदी के प्रति.

- आज पूरा देश भारत की तारीफ कर रहा है.

- ये मोदी की गारंटी है कि भारत हमारे तीसरे कार्यकाल में दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा.

- अब विपक्ष कहता है कि इसमें क्या है, यह तो अपने आप हो जाएगा. लेकिन मैं देश को बताना चाहता हूं कि सरकार क्या चीज होती है.

- 2014 के फरवरी महीने में अंतरिम बजट पेश करते हुए कांग्रेस के वित्त मंत्री ने कहा था- हम दुनिया की 11वीं बड़ी आर्थिक शक्ति बन गए हैं. भारत अगले 30 सालों में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. ये था उनका विजन. और अगर आप 11वीं रैंकिंग से खुश थे, तो आप आज पांचवां स्थान पर गर्व क्यों नहीं करते हैं.

- अगर कांग्रेस की रफ्तार से काम हो रहा होता, तो आज देश का जितना विकास हुआ, उस स्तर तक पहुंचने में 100 साल लग जाते.

- नेहरू ने कहा था- लाल किले से कहा था- हिंदुस्तान के लोगों में अधिक काम करने की प्रवृत्ति नहीं होती है. यानी उनका कहना था कि भारतीय आलसी होते हैं. इंदिरा जी ने भी कहा था, वह भी लाल किले से कहा था- जब कोई शुभ कार्य पूरा होने वाला होता है, आत्मसंतुष्ट हो जाते हैं और असफलता मिलने पर कभी-कभी पूरा राष्ट्र ही पराजय का भाव अपना लेता है.

- कुछ दिन पहले ही उन्होंने भानुमति का कुनबा जोड़ा, अब तो उनके अलायंस का ही अलाइनमेंट बिगड़ गया. कुनबे के लोगों को एक दूसरे पर विश्वास नहीं है, तो वे देश के लोगों पर कैसे भरोसा करेंगे. हमें तो देश के सामर्थ्य और उनकी शक्ति पर पूरा भरोसा है.

- हमने पहले कार्यकाल में कांग्रेस के गड्ढों को भरा, दूसरे कार्यकाल में विकास किया. तीसरे कार्यकाल में गति प्रदान करेंगे.

- स्वच्छ भारत, उज्जवला, आयुष्मान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सुगम्य भारत, डिजिटल भारत जैसे जनहित के कामों को आगे बढ़ाय़ा.

- टैक्स व्यवस्था को आसान किया. जीएसटी लागू किया. इसलिए तो जनता ने हमें दूसरा मौका दिया.

- दूसरे कार्यकाल में हमने संकल्पों को पूरित किया. 370 को खत्म होते हुए लोगों ने देखा. नारी शक्ति वंदन अधिनियमन कानून बना.

- अंग्रेजी शासन के पुराने कानूनों को हटा रहे हैं. आईपीसी में संशोधन हुआ. 40 हजार से ज्यादा अनुपालन खत्म किए गए. अमृत भारत, नमो भारत आया.

- भगवान राम न सिर्फ अपने घर लौटे, बल्कि एक ऐसे मंदिर का निर्माण हुआ, जो भारत की महान सांस्कृतिक परंपरा को ऊर्जा देता रहेगा.

- हमारा तीसरा कार्यकाल भी बहुत ज्यादा दूर नहीं है. देश का मूड 400 पार करवाने का है. और अकेले भाजपा 370 सीट जीतेगा.

- कुछ दिन पहले जब कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा, उनका कांग्रेस पार्टी ने खूब अपमान किया था. क्योंकि कांग्रेस अति पिछड़ा वर्ग को पसंद नहीं करती है. उनका अपमान करती रहती है.

- सरकार में कितने पद पर ओबीसी है, आजकल वे खूब चर्चा कर रहे हैं. और उनके सामने सबसे बड़ा ओबीसी खड़ा है, उन्हें नजर नहीं आता है.

- एजेंसी जब करप्शन पर कार्रवाई करती है, तो उसको निशाने पर लिया जाता है. 10 साल पहले चर्चा सिर्फ करप्शन की होती थी. आज जब एक्शन हो रहा है, तो उनके समर्थक हंगामा करते हैं.

- उनके कालखंड में पीएमएलए के तहत ईडी ने पांच हजार करोड़ रु. की संपत्ति जब्त की, जबकि हमारे कार्यकाल में ईडी ने एक लाख करोड़ की जब्ती हुई है.

-अब बिचौलियों के लिए गरीबों को लूटना मुश्किल हो रहा है.

- हमने 10 करोड़ फर्जी लीकेज को बंद किया.

- आज जिनके भ्रष्टाचार सिद्ध हो चुके हैं, उनका महिमामंडन कर रहे हैं.

- एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम कर रहीं हैं. और उसके ऊपर अदालत बैठी हुई है.

- भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

- सुरक्षा व्यवस्था पहले से सशक्त हुई है. भारत की सेनाएं तैनात हैं, हमें उनके पराक्रम पर पूरा भरोसा है. कुछ लोग कुछ बोलते हैं, तो उनसे सेना का मनोबल नहीं टूटता है. और कुछ लोग तो नए देश बनाने की बात करने लगे हैं. आखिर कितने टुकड़े देश के करोगे.

ये भी पढ़ें : प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी से निपटने के प्रावधान वाला विधेयक लोकसभा में पेश

Last Updated : Feb 5, 2024, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.