ETV Bharat / bharat

बंगाल में एनआईए टीम पर हमले को लेकर पीएम मोदी बोले, भ्रष्टाचार और हिंसा का खुला लाइसेंस चाहती है टीएमसी - PM Modi Rally in Jalpaiguri - PM MODI RALLY IN JALPAIGURI

PM Modi Rally in Jalpaiguri: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तृणमूल सरकार बंगाल में लूटपाट और आतंक की खुली छूट चाहती है. जबरन वसूली करने वाले और भ्रष्ट नेताओं को बचाने के लिए टीएमसी केंद्रीय जांच एजेंसियों पर हमले कराती है, जब वे यहां कार्रवाई करती हैं.

PM Modi Rally in Jalpaiguri
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By PTI

Published : Apr 7, 2024, 5:05 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 7:38 PM IST

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चुनावी जनसभा में तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार और हिंसा का खुला लाइसेंस चाहती है, इस कारण हिंसा और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसियों को राज्य में हमलों का सामना करना पड़ता है.

गौरतलब है कि बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में शनिवार को एनआईए टीम पर कथित तौर पर भीड़ ने हमला कर दिया, जब अधिकारियों की टीम 2022 के विस्फोट मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार करने पहुंची थी.

इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, तृणमूल सरकार बंगाल में लूटपाट और आतंक की खुली छूट चाहती है. जबरन वसूली करने वाले और भ्रष्ट नेताओं को बचाने के लिए टीएमसी केंद्रीय जांच एजेंसियों पर हमले कराती है, जब वे यहां कार्रवाई करती हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी भारत के कानून और संविधान का अपमान कर रही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने टीएमसी सरकार पर राज्य में गरीबों के लिए केंद्र की कल्याण योजनाओं को लागू करने में बाधा डालने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 'टीएमसी का सिंडिकेट राज' चल रहा है. राज्य में स्थिति ऐसी है कि कई मामलों में अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ता है.

अब पूरा जीवन जेल में बिताएंगे संदेशखाली के अपराधी...
संदेशखाली की घटना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया कि संदेशखाली के अपराधी अब पूरा जीवन जेल में बिताएंगे. उन्होंने कहा कि संदेशखाली में जो हुआ उसे पूरे देश ने देखा. यहां हर मामले में कोर्ट को ही दखल देना पड़ता है. बता दें, संदेशखाली में टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष को इस बात से दिक्कत है कि मोदी दूसरे राज्यों में जाकर कश्मीर मुद्दे पर बात क्यों करते हैं. दरअसल, खड़गे ने चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कश्मीर मुद्दा उठाने पर सवाल खड़े किए थे. मोदी ने कहा, यह बंगाल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था. कश्मीर हमारा है. कांग्रेस तो बहुत पहले ही झुक गई थी. आज भाजपा की मजबूत सरकार है. हमने अनुच्छेद 370 को हटाया, इसलिए कांग्रेस रो रही है. कल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी दूसरे राज्यों में जाते हैं और कश्मीर के बारे में बात करते हैं. इससे कश्मीर को लेकर कांग्रेस की सोच जाहिर हो गई है.

पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर कांग्रेस के लिए कुछ भी नहीं है. 140 करोड़ लोगों के लिए कश्मीर भारत का सिर है. जिसके लिए जवानों ने बलिदान दिया है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर के लिए काम किया और कश्मीर के लिए अपनी जान दे दी. कश्मीर में शांति के लिए कई माताओं ने अपने बहादुर बच्चों को खो दिया.

अपनी सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 10 साल में भाजपा ने जो कहा उसे पूरा किया. ये हमारा रिपोर्ट कार्ड है. 'मोदी की गारंटी' से 'इंडिया' गठबंधन डर गया है. इंडिया गठबंधन को पता नहीं है कि वे क्या गारंटी देंगे, सिर्फ मोदी गारंटी देता है और वे गाली देते हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल ने चुनावी बॉन्ड को बताया सबसे बड़ा घोटाला, बोले- सत्ता में आए तो निभाएंगे वादा

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चुनावी जनसभा में तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार और हिंसा का खुला लाइसेंस चाहती है, इस कारण हिंसा और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसियों को राज्य में हमलों का सामना करना पड़ता है.

गौरतलब है कि बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में शनिवार को एनआईए टीम पर कथित तौर पर भीड़ ने हमला कर दिया, जब अधिकारियों की टीम 2022 के विस्फोट मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार करने पहुंची थी.

इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, तृणमूल सरकार बंगाल में लूटपाट और आतंक की खुली छूट चाहती है. जबरन वसूली करने वाले और भ्रष्ट नेताओं को बचाने के लिए टीएमसी केंद्रीय जांच एजेंसियों पर हमले कराती है, जब वे यहां कार्रवाई करती हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी भारत के कानून और संविधान का अपमान कर रही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने टीएमसी सरकार पर राज्य में गरीबों के लिए केंद्र की कल्याण योजनाओं को लागू करने में बाधा डालने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 'टीएमसी का सिंडिकेट राज' चल रहा है. राज्य में स्थिति ऐसी है कि कई मामलों में अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ता है.

अब पूरा जीवन जेल में बिताएंगे संदेशखाली के अपराधी...
संदेशखाली की घटना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया कि संदेशखाली के अपराधी अब पूरा जीवन जेल में बिताएंगे. उन्होंने कहा कि संदेशखाली में जो हुआ उसे पूरे देश ने देखा. यहां हर मामले में कोर्ट को ही दखल देना पड़ता है. बता दें, संदेशखाली में टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष को इस बात से दिक्कत है कि मोदी दूसरे राज्यों में जाकर कश्मीर मुद्दे पर बात क्यों करते हैं. दरअसल, खड़गे ने चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कश्मीर मुद्दा उठाने पर सवाल खड़े किए थे. मोदी ने कहा, यह बंगाल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था. कश्मीर हमारा है. कांग्रेस तो बहुत पहले ही झुक गई थी. आज भाजपा की मजबूत सरकार है. हमने अनुच्छेद 370 को हटाया, इसलिए कांग्रेस रो रही है. कल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी दूसरे राज्यों में जाते हैं और कश्मीर के बारे में बात करते हैं. इससे कश्मीर को लेकर कांग्रेस की सोच जाहिर हो गई है.

पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर कांग्रेस के लिए कुछ भी नहीं है. 140 करोड़ लोगों के लिए कश्मीर भारत का सिर है. जिसके लिए जवानों ने बलिदान दिया है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर के लिए काम किया और कश्मीर के लिए अपनी जान दे दी. कश्मीर में शांति के लिए कई माताओं ने अपने बहादुर बच्चों को खो दिया.

अपनी सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 10 साल में भाजपा ने जो कहा उसे पूरा किया. ये हमारा रिपोर्ट कार्ड है. 'मोदी की गारंटी' से 'इंडिया' गठबंधन डर गया है. इंडिया गठबंधन को पता नहीं है कि वे क्या गारंटी देंगे, सिर्फ मोदी गारंटी देता है और वे गाली देते हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल ने चुनावी बॉन्ड को बताया सबसे बड़ा घोटाला, बोले- सत्ता में आए तो निभाएंगे वादा

Last Updated : Apr 7, 2024, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.