गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचेंगे और इस दौरान वह 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. यह जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को दी. सरमा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे से पहले कई तैयारी बैठकों की अध्यक्षता की.
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं अत्यंत प्रसन्नता के साथ यह साझा करता हूं कि हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम आने और यहां के लोगों के साथ एक दिन बिताने के हमारे निमंत्रण को विनम्रतापूर्वक स्वीकार कर लिया है.' उन्होंने बताया कि मोदी कई कल्याणकारी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे जो 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक अलग पोस्ट में कहा कि शर्मा ने प्रधानमंत्री के निर्धारित दौरे के मद्देनजर सचिवालय में विभिन्न विभागों के साथ कई बैठकें कीं. इसमें कहा गया है कि शर्मा ने दौरे से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को इसकी सफलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री का असम दौरा असम में राहुल गांधी की हालिया भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जवाब में है. प्रधानमंत्री 3 फरवरी की रात को असम पहुंचेंगे. बीजेपी पार्टी सूत्रों ने बताया कि 4 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में एक विशाल रैली और रोड शो करेंगे. भाजपा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि उसका लक्ष्य असम की 14 लोकसभा सीटों में से कम से कम 11 सीटें जीतने का है। इसीलिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव को लेकर असम में संगठनात्मक काम तेज कर दिया है. प्रदेश बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री 4 फरवरी को गुवाहाटी के खानापारा मैदान में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. पीएम के एक रोड शो में भी हिस्सा लेने की संभावना है.
ये भी पढ़े- असम के मुख्यमंत्री ने की गडकरी से भेंट, गुवाहाटी रिंग रोड एवं अन्य परियोजनाओं पर की चर्चा