नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केन्द्र में नीति आयोग की आज अहम बैठक हो रही है. इसकी अध्यक्षता पीएम मोदी कर रहे हैं. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कई राज्यों के सीएम समेत और कई बड़े नेता शामिल हुए. बैठक का फोकस 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बड़ी बातें कही. उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं. यह हर भारतीय की महत्वाकांक्षा होना चाहिए.'
#WATCH | On Congress and opposition CMs boycotting NITI Aayog meeting chaired by PM Modi, Union MoS L Murugan says, " mk stalin always gives false hope to the people of tamil nadu. he is always confused and he wants to create a political drama in the name of neet...mk stalin is… pic.twitter.com/Sj6pquttZa
— ANI (@ANI) July 27, 2024
केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन का स्टालिन पर पलटवार
कांग्रेस और विपक्षी मुख्यमंत्रियों द्वारा पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने पर केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कहा, 'एमके स्टालिन हमेशा तमिलनाडु के लोगों को झूठी उम्मीद देते हैं. वह हमेशा भ्रमित रहते हैं और वह नीट (NEET) के नाम पर राजनीतिक ड्रामा खड़ा करना चाहते हैं. एमके स्टालिन नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं और यह लोकतंत्र की पूरी तरह विफलता है.'
#WATCH | On West Bengal CM Mamata Banerjee's allegations, Union Minister Pralhad Joshi says, " i have not seen what has happened in the (niti aayog) meeting. i can only say this so-called indi alliance is not at all an alliance because mamata did not give a single seat to congress… pic.twitter.com/3mTS0XBCn0
— ANI (@ANI) July 27, 2024
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का ममता पर हमला
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'मैंने (नीति आयोग) बैठक में क्या हुआ, यह नहीं देखा है. मैं केवल इतना कह सकता हूं कि यह तथाकथित इंडी गठबंधन बिल्कुल भी गठबंधन नहीं है, क्योंकि ममता ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी. वे लोगों के जनादेश को पचा नहीं पा रहे हैं, वे बेईमानी का रोना रो रहे हैं.'
#WATCH | On Congress and opposition CMs boycotting NITI Aayog meeting chaired by PM Modi, JD(U) spokesperson KC Tyagi says, " this is the organisation which solves the problem of allocation of funds between the central government and the state government. it safeguards the rights… pic.twitter.com/pbikmiutfi
— ANI (@ANI) July 27, 2024
जेडीयू ने बहिष्कार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, 'यह वह संगठन है जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच धन के आवंटन की समस्या का समाधान करता है. यह राज्यों के अधिकारों की रक्षा करता है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया है जो उनके राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है.'
#WATCH | Delhi: West Bengal CM Mamata Banerjee says, " ...i was speaking, my mic was stopped. i said why did you stop me, why are you discriminating. i am attending the meeting you should be happy instead of that you are giving more scope to your party your government. only i am… pic.twitter.com/53U8vuPDpZ
— ANI (@ANI) July 27, 2024
बैठक छोड़कर निकलीं ममता
दिल्ली में नीति आयोग की बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'मैंने कहा कि आपको (केंद्र सरकार को) राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए. मैं बोलना चाहती थी लेकिन मुझे केवल 5 मिनट बोलने की अनुमति दी गई. मुझसे पहले लोगों ने 10-20 मिनट तक बात की. मैं विपक्ष की एकमात्र सदस्य थी जो इसमें भाग ले रही थी लेकिन फिर भी मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी गई. यह अपमानजनक है.'
#WATCH | On NITI Aayog meeting in Delhi, West Bengal CM Mamata Banerjee says, " ...i said you (central government) should not discriminate against state governments. i wanted to speak but i was allowed to speak only for 5 minutes. people before me spoke for 10-20 minutes. i was… pic.twitter.com/nOgNQ9jnRd
— ANI (@ANI) July 27, 2024
इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा कि वह 27 जुलाई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में बंगाल के साथ किए गए राजनीतिक भेदभाव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने कहा, 'मैं नीति आयोग की बैठक में बंगाल के साथ किए जा रहे राजनीतिक भेदभाव का विरोध करूंगी. बजट में बंगाल और अन्य विपक्षी राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है और हम इससे सहमत नहीं हो सकते.'
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: On Congress and opposition CMs boycotting NITI Aayog meeting chaired by PM Modi, CPI General Secretary D Raja says, " first of all, the prime minister should explain why the planning commission was disbanded. when the bjp came to power, the first… pic.twitter.com/HVgTyAaZ7R
— ANI (@ANI) July 27, 2024
सीपीआई महासचिव डी राजा ने उठाए सवाल
सीपीआई महासचिव डी राजा ने योजना आयोग को भंग किए जाने का मुद्दा उठाया. इसपर टिप्पणी करते हुए उन्होंने ओडिशा के भुवनेश्वर में कहा, 'सबसे पहले प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि योजना आयोग को क्यों भंग किया गया. जब भाजपा सत्ता में आई, तो सबसे पहला काम उन्होंने योजना आयोग को भंग करने का किया. उन्होंने नीति आयोग का गठन किया. नीति आयोग का काम क्या है? वे कौन सी नीतियां तय करने जा रहे हैं? वे सरकार को क्या सिफारिशें करने जा रहे हैं? जहां तक मुझे पता है, नीति आयोग सभी सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण का प्रस्ताव कर रहा है. यही कारण है कि कई मुख्यमंत्रियों ने वास्तविक मुद्दे उठाए हैं.'
इन मुख्यमंत्रियों ने किया नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार
तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, केरल और झारखंड के मुख्यमंत्रियों बैठक का बहिष्कार किया है. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने पहले ही नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला लिया था. इसके लिए उन्होंने बजट आवंटन का हवाला दिया. बजट आवंटन को लेकर इन नेताओं ने नाराजगी जताई.
सीएम एमके स्टालिन का बयान
नीति आयोग की बैठक का आज बहिष्कार करने पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा, 'केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट उन राज्यों और लोगों के खिलाफ एक बदले की कार्रवाई की तरह लगता है जिन्होंने भाजपा का बहिष्कार किया था. उन्होंने इंडिया ब्लॉक को वोट देने वालों से बदला लेने के लिए बजट तैयार किया है. संघ की भाजपा सरकार लगातार तमिलनाडु की उपेक्षा कर रही है.'
#WATCH | Mumbai: On NITI Aayog meeting, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, " cms of india alliance will not go to niti aayog meeting. it is almost decided. tamil nadu cm mk stalin had earlier said he would not go, arvind kejriwal is in jail, telangana cm and there are other… pic.twitter.com/DCNHmKDWqQ
— ANI (@ANI) July 27, 2024
शिवसेना नेता संजय राउत का बयान
नीति आयोग की बैठक पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'इंडिया गठबंधन के सीएम नीति आयोग की बैठक में नहीं जाएंगे. यह लगभग तय हो चुका है. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने पहले कहा था कि वह नहीं जाएंगे, अरविंद केजरीवाल जेल में हैं, तेलंगाना के सीएम और ऐसे अन्य सीएम हैं जो नहीं जाना चाहते हैं क्योंकि नीति आयोग देश के विकास के साथ तालमेल नहीं रख रहा है.'
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: DMK MP Dayanidhi Maran says, " southern states, especially tamil nadu, are constantly being neglected by the modi government. we have been asking for funds for the second phase of the metro for the last 3 years, but not a single rupee has been given… pic.twitter.com/V7awgOogF4
— ANI (@ANI) July 27, 2024
सांसद दयानिधि मारन की टिप्पणी
तमिलनाडु में डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने कहा, 'दक्षिणी राज्यों, खासकर तमिलनाडु को मोदी सरकार द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. हम पिछले 3 सालों से मेट्रो के दूसरे चरण के लिए फंड मांग रहे हैं, लेकिन अभी तक एक भी रुपया नहीं दिया गया है. आंध्र प्रदेश को नई राजधानी के लिए 16,000 करोड़ रुपये मिल रहे हैं, जबकि तकनीकी रूप से बाढ़ राहत के नाम पर बिहार को 35,000 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं.
VIDEO | Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu (@ncbn) leaves from his Delhi residence to attend NITI Aayog meeting today under the chairmanship of PM Modi at Rashtrapati Bhavan.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 27, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/nvBkJCZfLk
आंध्र प्रदेश को दी गई राशि एक लोन गारंटी है, यानी सीएम चंद्रबाबू नायडू दूसरे बैंकों से लोन ले सकते हैं, लेकिन उन्हें ब्याज और मूलधन चुकाना होगा, इसलिए मुझे यकीन है कि सीएम नायडू इस बात से वाकिफ हैं. इसके निहितार्थ बहुत जल्द सामने आएंगे. यह अल्पमत की सरकार है, इसलिए कुछ भी हो सकता है.'
बैठक का मुख्य उद्देश्य
बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है. पीएम मोदी स्वयं इसकी अध्यक्षता करेंगे. गवर्निंग काउंसिल की बैठक में विकसित भारत-2047 पर विजन डॉक्यूमेंट के लिए दृष्टिकोण पत्र पर चर्चा की जाएगी. इस वर्ष का विषय 'विकसित भारत-2047' है.
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने अपने आगमन पर कहा कि वह राज्य के मुद्दों को नीति आयोग के सामने रखेंगे. उन्होंने कहा, 'नीति आयोग की बैठक पीएम मोदी के नेतृत्व में होने जा रही है. नीति आयोग की बैठकों में राज्य के अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा होती है. हम नीति आयोग के सामने गोवा की मांगों और मुद्दों को रखेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन भी है. इसमें सीएम 13 प्रमुख कार्यक्रमों की समीक्षा करते हैं. गोवा उन कार्यक्रमों में हमेशा आगे रहा है.
गोवा सरकार ने पुलिस, अग्निशमन सेवा, वन सेवा क्षेत्र के लिए अग्निवीर योजना के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण की भी घोषणा की है.' छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही है. इसके बाद मुख्यमंत्रियों की बैठक भी होगी. दोनों उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी उसमें शामिल हुए.
बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचने वालों में ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केन्द्र में आयोजित नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.
कई गैर-बीजेपी मुख्यमंत्रियों ने केंद्रीय बजट में उनके साथ किए गए 'अनुचित व्यवहार' का हवाला देते हुए इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है. उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सबसे पहले चेन्नई में बहिष्कार की घोषणा की थी. इसके बाद कांग्रेस ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुखू, कर्नाटक के सिद्धारमैया और तेलंगाना के रेवंत रेड्डी समेत उसके मुख्यमंत्री बैठक में शामिल नहीं हुए. आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के साथ एकजुटता दिखाई. मुख्यमंत्री भगवंत मान नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वह इसमें शामिल नहीं होंगे. आश्चर्य की बात यह है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचीं. ममता बनर्जी ने कहा कि वह 27 जुलाई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में बंगाल के साथ किए गए राजनीतिक भेदभाव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने कहा, 'मैं नीति आयोग की बैठक में बंगाल के साथ किए जा रहे राजनीतिक भेदभाव का विरोध करूंगी. बजट में बंगाल और अन्य विपक्षी राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है और हम इससे सहमत नहीं हो सकते.'