मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई में 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ, राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास किया. तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पहुंचे. जहां उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया.
#WATCH | Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi launch, dedicate to the nation and lay the foundation stone of various projects worth more than Rs 29,400 crores. pic.twitter.com/tuu3r6z6dQ
— ANI (@ANI) July 13, 2024
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा...
पीएम मोदी ने कहा कि इस बुनियादी ढांचे के परियोजनाओं से मुंबई की आस-पास के क्षेत्रों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी. मेरा लक्ष्य महाराष्ट्र को दुनिया की बड़ी वित्तीय महाशक्ति बनाना और मुंबई को वैश्विक फिनटेक राजधानी बनाना है. छोटे और बड़े निवेशकों ने हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल का उत्साह के साथ स्वागत किया है. पीएम मोदी ने कहा कि, आज उन्हें महाराष्ट्र और मुंबई के लिए 3 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण का अवसर मिला है.
There was a time when some politicians used to say that digital transactions were not meant for the people of India. They believed that modern technology couldn't work in this country. However, the world is witnessing the capabilities of Indian people.
— BJP (@BJP4India) July 13, 2024
Due to India's UPI and… pic.twitter.com/rwp2CA4l6K
इन प्रोजेक्ट्स से मुंबई और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. इनमें रोड और रेल परियोजनाओं के अलावा महाराष्ट्र के नौजवानों के कौशल विकास की बहुत बड़ी योजना भी शामिल है. पीएम मोदी ने कहा कि, बीते 1 महीने से मुंबई देश-विदेश के निवेशकों के उत्सव की साक्षी बनी है.छोटे बड़े हर निवेशक ने हमारी सरकार के तीसरे टर्म का उत्साह से स्वागत किया है. महाराष्ट्र के पास गौरवशाली इतिहास है.महाराष्ट्र के पास सशक्त वर्तमान है.महाराष्ट्र के पास समृद्ध भविष्य का सपना है. मोदी ने कहा, महाराष्ट्र वो राज्य है, जिसकी विकसित भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका है.
21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं - भारत की आकांक्ष इस समय बहुत ऊंचे स्तर पर हैं. इस सदी के करीब-करीब 25 साल बीत चुके हैं. देश की जनता लगातार तेज विकास चाहती है, अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित बनाना चाहती है.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, लोग जानते हैं कि NDA सरकार ही स्थिरता और स्थायित्व दे सकती है.तीसरी बार शपथ लेने के बाद मैंने कहा था कि तीसरे टर्म में NDA सरकार तीन गुना तेजी से काम करेगी और आज ये होते हुए हम देख रहे हैं. पीएम ने कहा, बीते 10 साल में महाराष्ट्र में नेशनल हाइवे की लंबाई बढ़कर तीन गुना हो चुकी है.गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड प्रोजेक्ट प्रगति और प्रकृति के तालमेल का शानदार उदाहरण है.
पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, कनेक्टिविटी के ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर से पर्यटन, खेती और उद्योग सभी को लाभ हो रहा है.इससे रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं. जब अच्छी कनेक्टिविटी होती है, तो उससे महिलाओं को सुरक्षा, सुविधा और सम्मान भी मिलता है.यानी NDA सरकार के ये काम गरीब, किसान, नारीशक्ति और युवाशक्ति को सशक्त कर रहे हैं.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस में नए प्लेटफॉर्म और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में प्लेटफॉर्म 10 और 11 के विस्तार को पीएम के द्वारा देश को समर्पित किया गया. इन्हें 382 मीटर तक बढ़ाया गया है. इससे 24 कोच वाले ट्रेनों के संचालन में मदद मिलेगी. पीएम मोदी मुंबई दौरे के क्रम में 5600 करोड़ रुपये की लागत से मुख्यमंत्री युवा कार्यक्रम शिक्षण योजना लॉन्च करेंगे. दिलचस्प बात यह है कि मुंबई के पूर्व-पश्चिम उपनगरों को जोड़ने वाली चौथी प्रमुख लिंक रोड पूरे मुंबई की यात्रा को तेज कर देगी और नागरिकों को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाएगी.
साथ ही, नवी मुंबई में प्रस्तावित हवाई अड्डे तक शीघ्रता से पहुंचा जा सकता है. साथ ही जोगेश्वरी से विक्रोली की दूरी 8.80 किमी कम हो जाएगी. इससे यह फायदा होगा कि, गोरेगांव और मुलुंड के बीच यात्रा का समय 75 मिनट से घटकर लगभग 25 मिनट हो जाएगा. आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुंबई दौरा काफी अहम माना जा रहा है. विधान परिषद की 11 सीटों के लिए कल हुए चुनाव में महायुति ने अपने नौ में से नौ उम्मीदवारों को जीत लिया है. इससे महायुति का आत्मविश्वास बढ़ा है.