ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई में किया रोड शो, समर्थकों ने बरसाए फूल

PM Modi Roadshow In Chennai : पीएम मोदी तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने चेन्नई में रोड शो किया. इस दौरान समर्थकों ने उन पर फूल बरसाए.

PM Modi
प्रधानमंत्री मोदी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2024, 10:40 PM IST

चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' का उद्घाटन करने से पहले शुक्रवार को यहां एक रोड शो किया. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने मोदी पर फूल बरसाए.

रोड शो से अपने तीन दिवसीय तमिलनाडु दौर की शुरुआत करते हुए मोदी ने अपनी कार से उत्साही समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. लगभग चार किलोमीटर लंबे रास्ते में भरतनाट्यम, पारंपरिक संगीत के कलाकारों और लोक कलाकारों ने उनका स्वागत किया.

इस दौरान अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए और उन्होंने राम मंदिर की तस्वीर वाले बैनर प्रदर्शित किए.

चेन्नई के पेरियामेट में नेहरू इंडोर स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया.

मोदी यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे और बाद में हेलीकॉप्टर से मरीना तट के पास आईएनएस अडयार पहुंचे और सड़क मार्ग से खेल आयोजन स्थल पर पहुंचे. राज्यपाल आर.एन. रवि और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने प्रधानमंत्री की अगवानी की.

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बेंगलुरु ग्रामीण जिले के देवनहल्ली के पास भट्टारा मारेनहल्ली में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (बीआईईटीसी) का उद्घाटन किया.

बीआईईटीसी को 43 एकड़ परिसर में 1,600 करोड़ रुपये की लगात से बनाया गया है. देवनहल्ली में बोइंग का नया परिसर, बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब एक हाई-टेक एयरोस्पेस पार्क है जिसे यूएस के बाहर सबसे बड़ी बोइंग सुविधा कहा जाता है.

चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' का उद्घाटन करने से पहले शुक्रवार को यहां एक रोड शो किया. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने मोदी पर फूल बरसाए.

रोड शो से अपने तीन दिवसीय तमिलनाडु दौर की शुरुआत करते हुए मोदी ने अपनी कार से उत्साही समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. लगभग चार किलोमीटर लंबे रास्ते में भरतनाट्यम, पारंपरिक संगीत के कलाकारों और लोक कलाकारों ने उनका स्वागत किया.

इस दौरान अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए और उन्होंने राम मंदिर की तस्वीर वाले बैनर प्रदर्शित किए.

चेन्नई के पेरियामेट में नेहरू इंडोर स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया.

मोदी यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे और बाद में हेलीकॉप्टर से मरीना तट के पास आईएनएस अडयार पहुंचे और सड़क मार्ग से खेल आयोजन स्थल पर पहुंचे. राज्यपाल आर.एन. रवि और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने प्रधानमंत्री की अगवानी की.

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बेंगलुरु ग्रामीण जिले के देवनहल्ली के पास भट्टारा मारेनहल्ली में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (बीआईईटीसी) का उद्घाटन किया.

बीआईईटीसी को 43 एकड़ परिसर में 1,600 करोड़ रुपये की लगात से बनाया गया है. देवनहल्ली में बोइंग का नया परिसर, बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब एक हाई-टेक एयरोस्पेस पार्क है जिसे यूएस के बाहर सबसे बड़ी बोइंग सुविधा कहा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.