नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में मैथ्स ओलंपियाड के विजेताओं से बात की. उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक की चर्चा पूरी दुनिया में है. हमारे खिलाड़ियों के पास विश्व पटल पर हमारा तिरंगा लहराने का अवसर है. उनके पास देश के लिए कुछ करने का अवसर है. आप सभी को उनका उत्साहवर्धन करना चाहिए. देशवासी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं.
In the 112th episode of 'Mann Ki Baat', Prime Minister Narendra Modi says " charaideo maidam is a world heritage site, it will attract more tourism. i request you to include this site in your future plans. on march 9, this year i had the opportunity to unveil the tallest statue of… pic.twitter.com/Ky5Yxwy6nH
— ANI (@ANI) July 28, 2024
पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ दिन पहले ही गणित की दुनिया में भी ओलंपिक हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में 100 से ज्यादा देशों के युवाओं ने हिस्सा लिया और ओवरऑल टैली में हमारी टीम टॉप पांच में पहुंचने में सफल रही है. देश का नाम रोशन करने वाले छात्रों में पुणे के रहने वाले आदित्य वेंकट गणेश, पुणे के ही सिद्धार्थ चोपड़ा, दिल्ली के अर्जुन गुप्ता, ग्रेटर नोएडा के कनव तलवार, मुंबई के रुशील माथुर और गुवाहाटी के आनंदो भादुरी शामिल हैं.
International Mathematics Olympiad में 100 से ज्यादा देशों के युवा हिस्सा लेते हैं और Overall Tally में हमारी टीम top five में आने में सफल रही है।
— BJP (@BJP4India) July 28, 2024
देश का नाम रोशन करने वाले इन students के नाम हैं - पुणे के रहने वाले आदित्य वेंकट गणेश, पुणे के ही सिद्धार्थ चोपड़ा, दिल्ली के… pic.twitter.com/wun3JLisuO
'मन की बात' के 112वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'असम के चराईदेव मैदाम को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल किया जा रहा है. इस सूची में यह भारत का 43वां स्थल होगा, लेकिन पूर्वोत्तर से यह पहला स्थल होगा. चराईदेव का अर्थ है पहाड़ियों पर चमकता हुआ शहर. यह अहोम वंश की पहली राजधानी थी.
अहोम वंश के लोग पारंपरिक रूप से अपने पूर्वजों के पार्थिव अवशेषों और अपनी कीमती वस्तुओं को मोइडम में रखते थे. चराईदेव मैदाम एक विश्व धरोहर स्थल है. यह अधिक पर्यटकों को आकर्षित करेगा. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस स्थल को अपनी भविष्य की योजनाओं में शामिल करें. इस वर्ष 9 मार्च को मुझे महान अहोम योद्धा लाचित बोड़फुकन की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला.'
पीएम मोदी ने कहा, 'आइए ऐसे रंगों की बात करें, जिन्होंने हरियाणा के रोहतक जिले की 250 से अधिक महिलाओं के जीवन में समृद्धि के रंग भर दिए हैं. ये महिलाएं हैंडलूम उद्योग से जुड़ी हैं. कोई भी देश अपनी संस्कृति पर गर्व करके ही तरक्की कर सकता है. भारत में भी ऐसे कई प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक प्रयास है प्रोजेक्ट परी. आपने सड़कों के किनारे और अंडरपास में दीवारों पर बहुत खूबसूरत पेंटिंग देखी होंगी. ये पेंटिंग और कलाकृतियां परी से जुड़े इन कलाकारों द्वारा ही बनाई गई हैं.'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'सरकार ने मानस नाम से एक विशेष केंद्र खोला है, जो नशे के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम है. हाल ही में मानस के लिए हेल्पलाइन और पोर्टल लॉन्च किया गया है. सरकार ने एक टोल-फ्री नंबर 1933 भी जारी किया है. कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर कॉल करके पुनर्वास से जुड़ी जरूरी सलाह या जानकारी प्राप्त कर सकता है.'
बता दें कि पीएम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट पेश किए जाने के बाद यह पहला रेडियो कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री मोदी आकाशवाणी पर 'मन की बात' कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हैं. पीएम मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद यह दूसरा एपिसोड भी है.
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि उन्हें जुलाई के एपिसोड के लिए कई इनपुट मिले हैं. उन्होंने समाज को बदलने के लिए सामूहिक मुद्दों को उजागर करने के लिए कई युवाओं के एक साथ आने पर खुशी जताई. कई युवाओं को हमारे समाज को बदलने के उद्देश्य से सामूहिक प्रयासों को उजागर करते हुए देखकर खुशी हुई.
बता दें कि पिछले महीने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 111वें एपिसोड के दौरान प्रधानमंत्री ने मानसून के आगमन ने खुशी जताई थी. यह कार्यक्रम कुछ महीनों के अंतराल के बाद फिर से शुरू हुआ था. पीएम मोदी ने कहा था कि आज आखिरकार वह दिन आ ही गया जिसका हम सभी फरवरी से इंतजार कर रहे थे. प्रधानमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर 'एक पेड़ मां के नाम' नाम का भी जिक्र किया था.