औरंगाबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी औरंगाबाद में अपने भाषण में बिना नाम लिए तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पार्टी के जो उत्तराधिकारी हैं, वह अपने माता-पिता के किए हुए कामों का जिक्र नहीं कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में विपक्ष के लोग अब चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं. अब इधर-उधर राज्यसभा की सीट ढूंढ रहे हैं. विपक्ष को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे है. यह स्थिति परिवारवादी पर्टियों की हो गई है.
''बिहार का विकास-ये मोदी की गारंटी है. बिहार में शांति और कानून व्यवस्था का राज- ये मोदी की गारंटी है. बिहार में बहन-बेटियों को अधिकार-ये मोदी की गारंटी है. तीसरे टर्म में हमारी सरकार इन्हीं गारंटियों को पूरा करने और विकसित बिहार बनाने के लिए काम करेगी.''- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
लालू राज का किया जिक्र : पीएम मोदी ने कहा कि एक वो दौर था, जब बिहार के ही लोग अपने ही घरों से निकलने में डरते थे. एक ये दौर है, जब बिहार में पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं. बिहार को वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें मिलीं, अमृत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है.
राम मंदिर को किया याद : अभी कुछ ही दिन पहले अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा भी हुई है. अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं, तो स्वाभाविक है, सबसे ज्यादा खुशी माता सीता की धरती पर ही मनाई जाएगी. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बिहार जिस आनंद में डूबा, बिहार के लोगों ने जैसा उत्सव मनाया, रामलला को जो उपहार भेजे, मैं वो खुशी आपसे साझा करने आया हूं.
कर्पूरी ठाकुर का सम्मान : पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार की धरती पर मेरा आना कई मायनों में खास है. अभी कुछ दिन पहले ही बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर जी को देश ने भारत रत्न दिया है. ये सम्मान पूरे बिहार का सम्मान है. आज भोजपुर जिले में आरा बाईपास रेल लाइन की नींव भी रखी गई है. आज नमामि गंगे अभियान के तहत भी बिहार को 12 परियोजनाओं की सौगात भी मिली है.
करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटनः आज यहां करीब 21.5 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है. इन परियोजनाओं में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई परियोजनाएं हैं, इनमें रेल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम भी हैं और इनमें आधुनिक बिहार की मजबूत झलक भी है. यही NDA की पहचान है. हम काम की शुरुआत भी करते हैं, काम पूरा भी करते हैं और हम ही उसे जनता-जनार्दन को समर्पित भी करते हैं. ये मोदी की गारंटी है.
मगही में जनसभा को संबोधित किया: हम काम की शुरुआत भी करते हैं, काम पूरा भी करते हैं और हम ही उसे जनता जनार्दन को समर्पित भी करते हैं. ये मोदी की गारंटी है. ई मोदी के गारंटी हई ! विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर, उम्गेश्वरी माता और देव कुंड के इ पवित्र भूमि के हम नमन करीत ही! रउनि सब के प्रणाम करीत ही! भगवान भास्कर के कृपा रउआ सब पर बनल रहे!
यह भी पढ़ेंः PM Modi Bihar Visit LIVE : औरंगाबाद में बोले प्रधानमंत्री- 'बिहार का विकास मोदी की गारंटी है'