ETV Bharat / bharat

Watch : प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद के मल्काजगिरी में रोड शो किया - PM Modi road show in Hyderabad

PM Modi road show in Hyderabad, पीएम नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद के मल्काजगिरी लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी व अन्य नेता साथ थे.

PM narendra Modi holds road show in Malkajgiri Hyderabad
प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद के मल्काजगिरी में रोड शो किया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 15, 2024, 8:43 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 10:44 PM IST

देखें वीडियो

हैदराबाद : लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा से पहले ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मल्काजगिरी लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार शाम को रोड शो किया. केसरिया रंग की टोपी पहने प्रधानमंत्री मोदी खुली छत वाले एक वाहन में सवार थे और उन्होंने सड़क के दोनों ओर मौजूद लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने राज्य में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. यही वजह है कि पार्टी के शीर्ष नेता अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए प्रचार में उतर गए हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी दस दिनों के भीतर एक बार फिर तेलंगाना पहुंचे. इस पर पार्टी नेताओं ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

प्रधानमंत्री केरल से विशेष विमान से बेगमपेट हवाई अड्डे पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से सीधे मल्काजगिरी पहुंचे. मोदी ने निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की सफलता की कामना करते हुए एक रोड शो किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और पार्टी के उम्मीदवार ई राजेंद्र समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए. मिर्जालागुडा से मल्काजगिरी चौराहे तक लगभग 1.2 किलोमीटर तक रोड शो में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों ने भाग लिया. रोड शो के दौरान मल्काजगिरी हर तरफ मोदी के जयकारे से गूंज उठा.

रोड शो के बाद प्रधानमंत्री राजभवन पहुंचे. वहीं वह रात्रि विश्राम करेंगे. प्रधानमंत्री शनिवार को नगरकुर्नूल में होने वाली जनसभा में हिस्सा लेंगे. यह सभा नागरकर्नूल, महबूबनगर और नलगोंडा संसदीय सीटों को लक्ष्य बनाकर आयोजित की गई है. प्रधानमंत्री इसी महीने की 18 तारीख को जगितियाला की जनसभा में हिस्सा लेंगे. इस सभा को करीमनगर, निज़ामाबाद और पेद्दापल्ली संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों को देखते हुए तय किया गया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इस महीने की 4 और 5 मार्च को राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने आदिलाबाद और पाटनचेरु भाजपा विजय संकल्प बैठकों में भाग लिया था. साथ ही बीजेपी के शीर्ष नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिन पहले हैदराबाद आए थे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था और पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था.

ये भी पढ़ें - कोयंबटूर में पीएम मोदी के रोड शो की मद्रास हाई कोर्ट ने दी अनुमति

देखें वीडियो

हैदराबाद : लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा से पहले ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मल्काजगिरी लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार शाम को रोड शो किया. केसरिया रंग की टोपी पहने प्रधानमंत्री मोदी खुली छत वाले एक वाहन में सवार थे और उन्होंने सड़क के दोनों ओर मौजूद लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने राज्य में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. यही वजह है कि पार्टी के शीर्ष नेता अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए प्रचार में उतर गए हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी दस दिनों के भीतर एक बार फिर तेलंगाना पहुंचे. इस पर पार्टी नेताओं ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

प्रधानमंत्री केरल से विशेष विमान से बेगमपेट हवाई अड्डे पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से सीधे मल्काजगिरी पहुंचे. मोदी ने निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की सफलता की कामना करते हुए एक रोड शो किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और पार्टी के उम्मीदवार ई राजेंद्र समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए. मिर्जालागुडा से मल्काजगिरी चौराहे तक लगभग 1.2 किलोमीटर तक रोड शो में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों ने भाग लिया. रोड शो के दौरान मल्काजगिरी हर तरफ मोदी के जयकारे से गूंज उठा.

रोड शो के बाद प्रधानमंत्री राजभवन पहुंचे. वहीं वह रात्रि विश्राम करेंगे. प्रधानमंत्री शनिवार को नगरकुर्नूल में होने वाली जनसभा में हिस्सा लेंगे. यह सभा नागरकर्नूल, महबूबनगर और नलगोंडा संसदीय सीटों को लक्ष्य बनाकर आयोजित की गई है. प्रधानमंत्री इसी महीने की 18 तारीख को जगितियाला की जनसभा में हिस्सा लेंगे. इस सभा को करीमनगर, निज़ामाबाद और पेद्दापल्ली संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों को देखते हुए तय किया गया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इस महीने की 4 और 5 मार्च को राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने आदिलाबाद और पाटनचेरु भाजपा विजय संकल्प बैठकों में भाग लिया था. साथ ही बीजेपी के शीर्ष नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिन पहले हैदराबाद आए थे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था और पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था.

ये भी पढ़ें - कोयंबटूर में पीएम मोदी के रोड शो की मद्रास हाई कोर्ट ने दी अनुमति

Last Updated : Mar 15, 2024, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.