नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हमले की निंदा करते हुए इसे 'कायरतापूर्ण कृत्य' बताया. पीएम मोदी ने स्लोवाक पीएम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही उन्होंने स्लोवाकिया के लोगों के प्रति समर्थन व्यक्त किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा,'स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर गोलीबारी की खबर से गहरा सदमा पहुंचा. मैं इस कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं और पीएम फिको के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारत स्लोवाक गणराज्य के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.'
स्थानीय समाचार पत्र द स्लोवाक स्पेक्टेटर की रिपोर्ट के अनुसार रॉबर्ट फिको स्लोवाकिया के चार बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं. हैंडलोवा में बुधवार (स्थानीय समय) को एक हमले में वह घायल हो गए. हमले के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब पीएम लोगों से मिलने के लिए बाहर निकले तो वहां पर कई गोलियां चलाई गई.
कथित शूटर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और इलाके को खाली करा लिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब पीएम अपने स्वागत करने वाले लोगों से मिलने के लिए बाहर निकले तो गोलियों की आवाज सुनी गई. इसके बाद फिको को खून के धब्बों के साथ जमीन पर देखा गया. यह घटना हैंडलोवा में एक सरकारी बैठक के बाद हुई, जिसके बाद पीएम को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्लोवाक पीएम रॉबर्ट फिको पर हमले और उनके शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर दुनिया भर से प्रतिक्रिया आई. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि वह इस घटना के बारे में सुनकर 'स्तब्ध' हैं. सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'यह भयानक खबर सुनकर स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं प्रधानमंत्री फिको और उनके परिवार के साथ हैं.' यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने स्लोवाकिया के राष्ट्र प्रमुख के खिलाफ हिंसा की कार्रवाई की निंदा की.