ETV Bharat / bharat

बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी का दावा, कहा- सबसे पहले पाकिस्तान को दी हमले की जानकारी - Balakot Strikes - BALAKOT STRIKES

PM Modi Claim On Balakot Airstrike: पीएम मोदी ने बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेक कहा कि उन्होंने दुनिया को बताने से पहले हमले की जानकारी पाकिस्तान के अधिकारियों को दी थी.

PM Modi
पीएम मोदी
author img

By ANI

Published : Apr 30, 2024, 10:21 AM IST

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बागलकोट में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र किया और कहा कि भारत ने बालाकोट में छिपकर हमला नहीं किया था. उन्होंने एयरस्ट्राइक के बाद सबसे पहले पाकिस्तानी अधिकारियों को फोन करके इसकी जानकारी दी थी.

उन्होंने दावा किया 'पुलवामा हमले के जवाब में जब पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी कैंपों पर एयरस्ट्राइक की थी तो सेना इसकी जानकारी मीडिया को देने के लिए फोन करने जा रही थी, तभी मैंने कहा कि सबसे पहले मैं पाकिस्तानी अधिकारियों को फोन पर इस स्ट्राइक के बारे बताउंगा, लेकिन पहले उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद मैंने सेना को इंतजार करने के लिए कहा.'

मोदी पीछे से हमला नहीं करता
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों को सूचित करने के बाद हमने दुनिया को इस एयरस्ट्राइक के बारे में बताया. उन्होंने कहा, मोदी चीजों को छिपाने में विश्वास नहीं करता है और न ही पीछे से हमला करता है, हम खुलकर लड़ते हैं.'

यह नया भारत है-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने देश में निर्दोष लोगों को मारने की कोशिश करने वालों को भी चेतावनी दी और कहा कि यह नया भारत है. घर में घुसकर मारेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जब भारत ने पाकिस्तान में हवाई हमले किए, तो कई लोगों को लगा कि यह कर्नाटक के समान दिखने वाले जिले बागलकोट में किया गया था. फिर हमने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसके बारे में और हमलों के बाद दुश्मनों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी

2019 में सेना ने की थी बालाकोट में एयरस्ट्राइक
बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने रक्षा बलों के वाहन पर हमला कर दिया था. इस हमले में 40 से ज्यादा जवानों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद भारतीय सेना ने 26 फरवरी 2019 पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकी कैंपो पर हवाई हमला कर दिया था.

यह भी पढ़ें- भारत ने ट्रूडो के 'खालिस्तान' समर्थित नारों का किया कड़ा विरोध, दिया बड़ा बयान - INDIA SUMMONS CANADIAN OFFICER

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बागलकोट में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र किया और कहा कि भारत ने बालाकोट में छिपकर हमला नहीं किया था. उन्होंने एयरस्ट्राइक के बाद सबसे पहले पाकिस्तानी अधिकारियों को फोन करके इसकी जानकारी दी थी.

उन्होंने दावा किया 'पुलवामा हमले के जवाब में जब पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी कैंपों पर एयरस्ट्राइक की थी तो सेना इसकी जानकारी मीडिया को देने के लिए फोन करने जा रही थी, तभी मैंने कहा कि सबसे पहले मैं पाकिस्तानी अधिकारियों को फोन पर इस स्ट्राइक के बारे बताउंगा, लेकिन पहले उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद मैंने सेना को इंतजार करने के लिए कहा.'

मोदी पीछे से हमला नहीं करता
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों को सूचित करने के बाद हमने दुनिया को इस एयरस्ट्राइक के बारे में बताया. उन्होंने कहा, मोदी चीजों को छिपाने में विश्वास नहीं करता है और न ही पीछे से हमला करता है, हम खुलकर लड़ते हैं.'

यह नया भारत है-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने देश में निर्दोष लोगों को मारने की कोशिश करने वालों को भी चेतावनी दी और कहा कि यह नया भारत है. घर में घुसकर मारेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जब भारत ने पाकिस्तान में हवाई हमले किए, तो कई लोगों को लगा कि यह कर्नाटक के समान दिखने वाले जिले बागलकोट में किया गया था. फिर हमने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसके बारे में और हमलों के बाद दुश्मनों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी

2019 में सेना ने की थी बालाकोट में एयरस्ट्राइक
बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने रक्षा बलों के वाहन पर हमला कर दिया था. इस हमले में 40 से ज्यादा जवानों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद भारतीय सेना ने 26 फरवरी 2019 पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकी कैंपो पर हवाई हमला कर दिया था.

यह भी पढ़ें- भारत ने ट्रूडो के 'खालिस्तान' समर्थित नारों का किया कड़ा विरोध, दिया बड़ा बयान - INDIA SUMMONS CANADIAN OFFICER

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.