ETV Bharat / bharat

विश्व पटल पर बढ़ा पीएम मोदी का कद, 10 साल में 15 देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे गए - PM Modi civilian honour

PM Modi Highest Civilian Honour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले 10 सालों में 15 देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. शुक्रवार को भूटान ने उन्हें सम्मानित किया.

PM Modi
पीएम मोदी
author img

By IANS

Published : Mar 22, 2024, 7:52 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 11:47 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से सम्मानित किया गया. भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पीएम मोदी पहले विदेशी शासनाध्यक्ष बने हैं. अपनी स्थापना के बाद से यह पुरस्कार केवल चार प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया गया है.

इसके साथ ही पीएम मोदी को उनके 10 साल के कार्यकाल में कई देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. पीएम मोदी को मिला यह सम्मान दुनिया भर के देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों को भी दर्शाता है.

अप्रैल 2016 में सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'किंग अब्दुल अजीज सैश' से पीएम मोदी को सम्मानित किया गया था. इसी साल 2016 में पीएम मोदी को अफगानिस्तान द्वारा 'स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

वहीं, 2018 में पीएम मोदी 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन' अवॉर्ड से सम्मानित हुए. जबकि, 2019 में पीएम मोदी को बहरीन द्वारा 'किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां', इसी साल मालदीव ने 'ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन', रूस ने 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू' और यूएई ने 'ऑर्डर ऑफ जायद अवॉर्ड' से सम्मानित किया. सभी पुरस्कार इन देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान हैं.

2020 में पीएम मोदी को अमेरिका ने यूनाइटेड स्टेट आर्म्ड फोर्सेस अवार्ड 'लीजन ऑफ मेरिट' से सम्मानित किया. वहीं, भूटान ने दिसंबर 2021 में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' के लिए चुना, जिससे इस भूटान दौरे के दौरान शुक्रवार को पीएम मोदी को सम्मानित किया गया है.

2023 में पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी को पलाऊ गणराज्य के राष्ट्रपति सुरंगेल एस व्हिप्स जूनियर द्वारा 'एबाक्ल अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया. इसी साल फिजी में पीएम मोदी को 'कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से सम्मानित किया गया.

इसके साथ ही पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे ने पीएम मोदी को मई 2023 में 'ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू' से सम्मानित किया. यह पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च सम्मान है. वहीं, जून 2023 में पीएम मोदी को मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान 'ऑर्डर ऑफ नाइल' से सम्मानित किया गया.

इसके बाद 13 जुलाई 2023 को पीएम मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च पुरस्कार 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. वहीं, 25 अगस्त 2023 को ग्रीस में पीएम मोदी को 'द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया.

इसके अलावा पीएम मोदी को दुनिया भर के प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा भी कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया, जिसमें सियोल शांति पुरस्कार शामिल है. यह सियोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी को 2018 में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

पीएम मोदी को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान 'संयुक्त राष्ट्र चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड' से भी सम्मानित किया गया. इसके साथ ही 2019 में प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया गया था.

2019 में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा पीएम मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए 'ग्लोबल गोलकीपर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 2021 में कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स सीएआरए द्वारा 'ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवॉर्ड' भी पीएम मोदी को दिया गया था.

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से सम्मानित

पढ़ें: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच भूटान की यात्रा पर क्यों जा रहे हैं पीएम मोदी ?

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से सम्मानित किया गया. भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पीएम मोदी पहले विदेशी शासनाध्यक्ष बने हैं. अपनी स्थापना के बाद से यह पुरस्कार केवल चार प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया गया है.

इसके साथ ही पीएम मोदी को उनके 10 साल के कार्यकाल में कई देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. पीएम मोदी को मिला यह सम्मान दुनिया भर के देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों को भी दर्शाता है.

अप्रैल 2016 में सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'किंग अब्दुल अजीज सैश' से पीएम मोदी को सम्मानित किया गया था. इसी साल 2016 में पीएम मोदी को अफगानिस्तान द्वारा 'स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

वहीं, 2018 में पीएम मोदी 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन' अवॉर्ड से सम्मानित हुए. जबकि, 2019 में पीएम मोदी को बहरीन द्वारा 'किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां', इसी साल मालदीव ने 'ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन', रूस ने 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू' और यूएई ने 'ऑर्डर ऑफ जायद अवॉर्ड' से सम्मानित किया. सभी पुरस्कार इन देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान हैं.

2020 में पीएम मोदी को अमेरिका ने यूनाइटेड स्टेट आर्म्ड फोर्सेस अवार्ड 'लीजन ऑफ मेरिट' से सम्मानित किया. वहीं, भूटान ने दिसंबर 2021 में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' के लिए चुना, जिससे इस भूटान दौरे के दौरान शुक्रवार को पीएम मोदी को सम्मानित किया गया है.

2023 में पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी को पलाऊ गणराज्य के राष्ट्रपति सुरंगेल एस व्हिप्स जूनियर द्वारा 'एबाक्ल अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया. इसी साल फिजी में पीएम मोदी को 'कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से सम्मानित किया गया.

इसके साथ ही पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे ने पीएम मोदी को मई 2023 में 'ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू' से सम्मानित किया. यह पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च सम्मान है. वहीं, जून 2023 में पीएम मोदी को मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान 'ऑर्डर ऑफ नाइल' से सम्मानित किया गया.

इसके बाद 13 जुलाई 2023 को पीएम मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च पुरस्कार 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. वहीं, 25 अगस्त 2023 को ग्रीस में पीएम मोदी को 'द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया.

इसके अलावा पीएम मोदी को दुनिया भर के प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा भी कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया, जिसमें सियोल शांति पुरस्कार शामिल है. यह सियोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी को 2018 में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

पीएम मोदी को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान 'संयुक्त राष्ट्र चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड' से भी सम्मानित किया गया. इसके साथ ही 2019 में प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया गया था.

2019 में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा पीएम मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए 'ग्लोबल गोलकीपर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 2021 में कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स सीएआरए द्वारा 'ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवॉर्ड' भी पीएम मोदी को दिया गया था.

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से सम्मानित

पढ़ें: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच भूटान की यात्रा पर क्यों जा रहे हैं पीएम मोदी ?

Last Updated : Mar 23, 2024, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.