हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पार्टी नेताओं से अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से 'मोदी का परिवार' हटाने का अनुरोध किया. उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद दूंगा और अनुरोध करूंगा कि आप अब अपने सोशल मीडिया से 'मोदी का परिवार' हटा दें.'
9 जून को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने पोस्ट किया 'चुनाव अभियान के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा. इससे मुझे बहुत ताकत मिली. भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है और हमें अपने देश की भलाई के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है.'
उन्होंने लिखा, 'हम सभी के एक परिवार होने के संदेश को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के साथ, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं और अनुरोध करता हूं कि अब आप अपनी सोशल मीडिया से 'मोदी का परिवार' हटा दें. मोदी ने कहा, 'डिस्प्ले का नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयासरत एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना हुआ है.'
लालू के बयान के बाद शुरू हुआ था अभियान : गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मोदी पर तंज किया था. उन्होंने कहा था, 'अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं? वह राम मंदिर का ढिंढोरा पीटते रहते हैं. वह सच्चे हिंदू भी नहीं हैं. हिंदू परंपरा में एक बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवाना चाहिए. जब उनकी मां की मृत्यु हुई तो मोदी ने ऐसा नहीं किया.'
मोदी ने साधा था निशाना : लालू प्रसाद के बयान को लेकर पीएम मोदी ने पलटवार किया था. मोदी ने कहा था 'मैं उनकी वंशवादी राजनीति पर सवाल उठाता हूं, वे कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है, मेरी जिंदगी एक खुली किताब है...मैं अपने देश के लिए जीऊंगा.' इसके बाद कई भाजपा मंत्रियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल के आगे 'मोदी का परिवार' लिख दिया था.