दोहा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कतर की आधिकारिक यात्रा पर दोहा पहुंचे. यह प्रधान मंत्री की कतर की दूसरी यात्रा है, उन्होंने पहली बार जून 2016 में कतर का दौरा किया था. हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत कतर के विदेश मंत्री विदेश राज्य मंत्री श्री सोल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने किया.
अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री आज रात कतर के प्रधान मंत्री महामहिम शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी की ओर से उनके सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में भाग लेंगे. आज प्रधानमंत्री कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कतर में उनके होटल के बाहर प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी के लिए भारतीय तिरंगे और उपहार लेकर आए लोगों ने 'मोदी-मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. पीएम मोदी ने दोहा में अपने होटल के बाहर स्वागत के लिए जुटे लोगों से हाथ मिलाया. कुछ लोगों ने तो उन्हें किताबें उपहार में दीं. लोगों ने पीएम मोदी से बातचीत करते हुए उनकी तस्वीरें भी लीं.
एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि दोहा में असाधारण स्वागत! भारतीय प्रवासियों का आभारी हूं. पीएम मोदी कतर की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए बुधवार (स्थानीय समय) पर दोहा पहुंचे.
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूएई का दौरा समाप्त कर अबू धाबी से कतर के लिए रवाना हुए थे. पीएम मोदी की कतर यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों की रिहाई के कुछ ही दिनों बाद हो रही है. इसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है. ये आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मी अगस्त 2022 में हिरासत में लिये गये थे. इन्हें कतर की अदालत ने एक मामले में दोषी पाया था.
इससे पहले दिन में, पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर, राजसी बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का उद्घाटन किया. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने पीएम मोदी की यात्राओं पर एक विशेष ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि 14 फरवरी को अपनी यात्रा पूरी करने के बाद संयुक्त अरब अमीरात से, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को दोहा, कतर की यात्रा करेंगे.
विदेश सचिव ने यह भी कहा कि पीएम मोदी की यात्रा नेताओं को बहुआयामी साझेदारी को और गहरा और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी. विदेश सचिव ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि यह पीएम मोदी की कतर की दूसरी यात्रा होगी, आखिरी यात्रा जून 2016 में हुई थी.