नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए की जीत के बाद भाजपा मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात आठ बजे के बाद पार्टी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने एनडीए की लगातार तीसरी जीत पर उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश ने भाजपा और एनडीए पर एक बार फिर भरोसा किया है. यह विकसित भारत के स्वप्न की जीत है. उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बननी तय है.
पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले देश ने बदलाव के लिए भाजपा को जनादेश दिया था. वो समय था, जब देश निराशा की गर्त में डूब चुका था. हमें फ्रैजाइल फाइव (Fragile Five) जैसे शब्दों से नवाजा जाता था, हर दिन अखबारों की हेडलाइन घोटालों से भरी रहती थीं, युवा पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो गई थी. तब देशवासियों ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने का जिम्मा सौंपा था. हमने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया और काम किया.
विपक्ष पर कटाक्ष
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे विरोधी एकजुट होकर भी उतनी सीटें नहीं जीत पाए, जितनी इस लोकसभा चुनाव में अकेले भाजपा ने जीती है. मैं देश के कोने-कोने में मौजूद भाजपा के कार्यकर्ताओं को कहूंगा, आपकी मेहनत, इतनी गर्मी में आपका बहाया पसीना उन्हें निरंतर काम करने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि अगर देशवासी 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा, आप दो कदम चलेंगे तो मोदी चार कदम चलेगा. हम भारतीय मिलकर चलेंगे, देश को आगे बढ़ाएंगे. पीएम ने कहा कि एनडीए के तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का नया अध्याय लिखेगा. ये मोदी की गारंटी है.
नीतीश-चंद्रबाबू नायडू की तारीफ
पीएम मोदी ने जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया है. इसी तरह आंध्र प्रदेश में पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के कार्यकाल में अच्छा विकास हुआ.
इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एनडीए के गठन के बाद पहली बार भारतीय राजनीति में कोई गठबंधन तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि उस ऐतिहासिक पल के चश्मदीद बनने जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज ओडिशा में पहली बार भाजपा की सरकार बन रही है, यह पीएम मोदी के नेतृत्व का ही कमाल है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग 30-40 सीटें जीतकर ही धूम मचाने लगते हैं और वो भूल जाते हैं कि देश कैसे पीएम मोदी के साथ खड़ा है.
ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी से मुरलीधरन तक...मोदी सरकार के कई मंत्री चुनाव हारे, देखें लिस्ट