ETV Bharat / bharat

पिथौरागढ़ पुलिस ने अनाथ लड़की को लिया गोद, रीति-रिवाज से कराई शादी, पुलिसकर्मियों ने निभाया भाई का फर्ज - Police orphan girl married - POLICE ORPHAN GIRL MARRIED

Pithoragarh Police Got Married Orphan Girl पिथौरागढ़ से पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. जहां पुलिस ने एक अनाथ लड़की को गोद लेकर उसकी शादी करवाई. इस कार्य में पुलिसकर्मियों ने आर्थिक सहयोग किया और पुलिस कर्मियों ने भाई बनकर डोली में उसको विदा किया. वहीं पुलिस की इस पहल की लोग खूब सराहना कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 9, 2024, 6:23 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 6:51 PM IST

अनाथ लड़की को गोद लेकर कराई शादी (वीडियो-ईटीवी भारत)

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): अक्सर पुलिस अपने व्यवहार और कार्यशैली को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है. लेकिन कई बार पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आता रहता है. पुलिस का ऐसा ही मानवीय चेहरा पिथौरागढ़ से सामने आया है. जहां पुलिस ने एक अनाथ लड़की को पहले गोद लिया फिर उसके बाद उसका रिश्ता तय कर धूमधाम से शादी की. इस पूरे कार्यक्रम में पुलिस के जवानों ने अहम भूमिका निभाई और पुलिस के जवानों ने ही अनाथ लड़की की धूमधाम से शादी कराकर उसे ससुराल के लिए विदा किया. पुलिस के इस नेक कार्य की चौतरफा सराहना हो रही है.

Pithoragarh Police Got Married Orphan Girl
पुलिसकर्मियों ने निभाया भाई का फर्ज (फोटो-ईटीवी भारत)

अनाथ लड़की को गोद लेकर धूमधाम से कराई शादी : पिथौरागढ़ पुलिस में कार्यरत प्रतिसार निरीक्षक नरेश चंद्र जखमोला ने एक अनाथ लड़की को गोद लेकर शादी करवाई है. नरेश चंद्र जखमोला को नगर के एक मंदिर के समीप पुष्पा नाम की लड़की मिली. जिसने बताया कि वो धारचूला के एक गांव की रहने वाली है और काम की तलाश में पिथौरागढ़ आई, जहां उसे काम तो मिल गया, लेकिन कुछ समय काम करने के बाद उसे निकाल दिया गया. पुष्पा ने उन्हें कहीं काम होने पर बताने का आग्रह किया. लेकिन नरेश चंद्र जखमोला के मन में कुछ और ही चल रहा था, उन्होंने इससे ऊपर की सोची और अनाथ को गोद लेकर सहारा देने की सोची.

रीति-रिवाज से विवाह कर लड़की को ससुराल किया विदा: नरेश चंद्र जखमोला मानवता का परिचय देते हुए एसपी रेखा यादव और सीओ परवेज अली अनाथ को गोद लेने की जानकारी दी.कुछ समय बाद नरेश चंद्र जखमोला ने अनाथ लड़की की शादी थल के रहने वाले विपिन के साथ तय कर दी. जिसके बाद उन्होंने पिता का धर्म निभाते हुए और समाजसेवी रुक्मिणी देवी ने मां की भूमिका में पुष्पा का कन्यादान किया. वहीं शादी का कार्यक्रम पुलिस लाइन के गौरी हॉल सभागार में किया गया, जहां रीति-रिवाज से विवाह कर लड़की को ससुराल विदा किया गया.

wedding ceremony took place in Gauri Hall auditorium of Police Line
पुलिस लाइन के गौरी हॉल सभागार में हुआ शादी कार्यक्रम (फोटो-ईटीवी भारत)
Pithoragarh police arranged the girl's marriage
पुलिस ने धूमधाम से कराई लड़की की शादी (फोटो-ईटीवी भारत)

नौकरी की तलाश में पहुंची थी पिथौरागढ़: इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भाई बनकर डोली में उसको विदा किया. साथ ही पुलिसकर्मियों ने शादी में आर्थिक रूप से सहयोग भी किया. वहीं लड़की ने बताया था कि वह सीमांत तहसील धारचूला के गांव की रहने वाली है और उसके माता पिता का निधन पहले ही हो चुका है. जिसके बाद दादी ने उसका लालन-पालन किया. उसने आगे बताया कि उसकी दादी का भी 10 साल पहले निधन हो चुका है. जिसके बाद वो अपने भरण-पोषण के लिए काम की तलाश में पिथौरागढ़ पहुंची थी.

पढ़ें- अपनी शादी का कर्ज नहीं चुका पाया तो कर ली आत्महत्या, हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

अनाथ लड़की को गोद लेकर कराई शादी (वीडियो-ईटीवी भारत)

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): अक्सर पुलिस अपने व्यवहार और कार्यशैली को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है. लेकिन कई बार पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आता रहता है. पुलिस का ऐसा ही मानवीय चेहरा पिथौरागढ़ से सामने आया है. जहां पुलिस ने एक अनाथ लड़की को पहले गोद लिया फिर उसके बाद उसका रिश्ता तय कर धूमधाम से शादी की. इस पूरे कार्यक्रम में पुलिस के जवानों ने अहम भूमिका निभाई और पुलिस के जवानों ने ही अनाथ लड़की की धूमधाम से शादी कराकर उसे ससुराल के लिए विदा किया. पुलिस के इस नेक कार्य की चौतरफा सराहना हो रही है.

Pithoragarh Police Got Married Orphan Girl
पुलिसकर्मियों ने निभाया भाई का फर्ज (फोटो-ईटीवी भारत)

अनाथ लड़की को गोद लेकर धूमधाम से कराई शादी : पिथौरागढ़ पुलिस में कार्यरत प्रतिसार निरीक्षक नरेश चंद्र जखमोला ने एक अनाथ लड़की को गोद लेकर शादी करवाई है. नरेश चंद्र जखमोला को नगर के एक मंदिर के समीप पुष्पा नाम की लड़की मिली. जिसने बताया कि वो धारचूला के एक गांव की रहने वाली है और काम की तलाश में पिथौरागढ़ आई, जहां उसे काम तो मिल गया, लेकिन कुछ समय काम करने के बाद उसे निकाल दिया गया. पुष्पा ने उन्हें कहीं काम होने पर बताने का आग्रह किया. लेकिन नरेश चंद्र जखमोला के मन में कुछ और ही चल रहा था, उन्होंने इससे ऊपर की सोची और अनाथ को गोद लेकर सहारा देने की सोची.

रीति-रिवाज से विवाह कर लड़की को ससुराल किया विदा: नरेश चंद्र जखमोला मानवता का परिचय देते हुए एसपी रेखा यादव और सीओ परवेज अली अनाथ को गोद लेने की जानकारी दी.कुछ समय बाद नरेश चंद्र जखमोला ने अनाथ लड़की की शादी थल के रहने वाले विपिन के साथ तय कर दी. जिसके बाद उन्होंने पिता का धर्म निभाते हुए और समाजसेवी रुक्मिणी देवी ने मां की भूमिका में पुष्पा का कन्यादान किया. वहीं शादी का कार्यक्रम पुलिस लाइन के गौरी हॉल सभागार में किया गया, जहां रीति-रिवाज से विवाह कर लड़की को ससुराल विदा किया गया.

wedding ceremony took place in Gauri Hall auditorium of Police Line
पुलिस लाइन के गौरी हॉल सभागार में हुआ शादी कार्यक्रम (फोटो-ईटीवी भारत)
Pithoragarh police arranged the girl's marriage
पुलिस ने धूमधाम से कराई लड़की की शादी (फोटो-ईटीवी भारत)

नौकरी की तलाश में पहुंची थी पिथौरागढ़: इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भाई बनकर डोली में उसको विदा किया. साथ ही पुलिसकर्मियों ने शादी में आर्थिक रूप से सहयोग भी किया. वहीं लड़की ने बताया था कि वह सीमांत तहसील धारचूला के गांव की रहने वाली है और उसके माता पिता का निधन पहले ही हो चुका है. जिसके बाद दादी ने उसका लालन-पालन किया. उसने आगे बताया कि उसकी दादी का भी 10 साल पहले निधन हो चुका है. जिसके बाद वो अपने भरण-पोषण के लिए काम की तलाश में पिथौरागढ़ पहुंची थी.

पढ़ें- अपनी शादी का कर्ज नहीं चुका पाया तो कर ली आत्महत्या, हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Last Updated : Jul 9, 2024, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.