नई दिल्ली: राजधानी के वसंत विहार इलाके में एयर इंडिया विमान के धातु के टुकड़े गिरे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को दी. पुलिस ने संबंधित घटना के बारे में विमान की जांच रिपोर्ट मांगी है. पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त धातु का टुकड़ा आसमान से गिरा, उससे पहले इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक विमान ने बहरीन के लिए उड़ान भरी थी. लोगों ने कहा कि वसंत विहार इलाके के ऊपर से गुजरते वक्त धातु के टुकड़े कुछ घरों पर आ गिरे. इलाके में अफरातफरी मच गई.
एयर इंडिया और पुलिस के बयान के अनुसान, मामला 4 सितंबर यानी बुधवार को सामने आया, लेकिन यह घटना 2 सितंबर की है. घटना का खुलासा 4 सितंबर की रात को किया गया. मामले की जांच की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें- जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी, नागपुर डायवर्ट हुआ विमान
इलाके के लोगों के मुताबिक, उन्हें कुछ शक हुआ कि विमान में तकनीकी खराबी होने से इंजन के टुकड़े नीचे गिरे. तभी मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और कुछ संदिग्ध टुकड़े बरामद किए. हालांकि यह पुष्टि नहीं हो सकी कि जो विमान बहरीन के लिए जा रहा था, यह उसी का टुकड़ा था.
पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि संबंधित विमान की जांच रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि विमान में कुछ कमी है या नहीं. उधर डीजीसीए ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं.
एयर इंडिया का बयान: इस मामले की जांच में पता चला कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX145 में 8:48 पर बहरीन के लिए उड़ान भरी थी चालक दल के सदस्यों ने इंजन में खराबी की बात कही, जिसके बाद विमान की रात 9:10 पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. इसमें किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. लैंडिंग के बाद दिल्ली पुलिस को इस मामले में एक पीसीआर कॉल मिला. हालांकि लोहे के टुकड़े इंडिया एक्सप्रेस विमान के ही थे इस बात का पता टेक्निकल टीम में जांच के दौरान लगाएगी.
यह भी पढ़ें- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 में शुरू होंगी उड़ानें, एनसीआर सहित इन राज्यों को होगा फायदा